Monsoon Road Trips In Delhi NCR: इस समय देश के लगभग हर हिस्से में झामा-झाम बारिश हो रही है। बारिश का मौसम कई लोगों को काफी पसंद होता है, इसलिए समय मिलते ही मानसून का लुत्फ उठाने निकल जाते हैं।
मानसून के समय कोई पहाड़ों में पहुंचता है, तो कोई समुद्री तट के किनारे या कोई रेगिस्तान के बीच में पहुंच जाते हैं। मानसून में रोड ट्रिप भी काफी पसंद किया जाता है, इसलिए कई लोग रिमझिम बारिश में अपनी कार या बाइक से रोड ट्रिप पर निकल जाते हैं।
दिल्ली-एनसीआर में भी ऐसे कई इलाके मौजूद हैं, जो मानसून में रोड ट्रिप के लिए बेस्ट रूट माने जाते हैं। इसलिए आर्टिकल में हम आपको दिल्ली-एनसीआर में स्थित कुछ शानदार और मनमोहक रूट के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप मानसून में रोड ट्रिप के लिए निकल सकते हैं।
दिल्ली-जयपुर रोड ट्रिप (Delhi-Jaipur Road Trip)
दिल्ली-एनसीआर में स्थित किसी शानदार और चर्चित रोड ट्रिप पर निकलने की की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले दिल्ली-जयपुर रोड ट्रिप पर ही निकला पसंद करते हैं। यह रोड ट्रिप करीब 314 किमी का है। हालांकि, कई लोग दिल्ली-नीमराना रोड ट्रिप पर ही निकलना पसंद करते हैं, क्योंकि इसमें अधिक समय नहीं लगता है।
दिल्ली-जयपुर रोड ट्रिप में आप ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घास के मौदान, छोटे-छोटे चट्टान का अद्भुत नजारा देख सकते हैं। इस ट्रिप में लेपर्ड ट्रेल, नीमराना फोर्ट और तिजारा फोर्ट जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर भी कर सकते हैं। मानसून में सड़क के किनारे हरियाली और आकाश में बादल देखकर आप खुशी से झूम उठेंगे।
दिल्ली-मथुरा रोड ट्रिप (Delhi-Mathura Road Trip)
दिल्ली-जयपुर रोड ट्रिप के बाद आप दिल्ली-मथुरा रोड ट्रिप के लिए निकल सकते हैं। यह रोड ट्रिप करीब 182 किमी लंबा है। यह रोड ट्रिप बाइकर्स के बीच काफी लोकप्रिय है। मानसून में कई लोग इस रोड ट्रिप पर निकलते रहते हैं।
दिल्ली-मथुरा रोड ट्रिप पर हसीन दृश्यों का लुत्फ उठाने के साथ-साथ हाइवे के किनारे स्थित ढाबे में आप स्वादिष्ट भोजन का लुत्फ भी उठा सकते हैं। इस रोड ट्रिप में आप पलवल के अलावा वृन्दावन जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर भी कर सकते हैं।
दिल्ली-मसूरी रोड ट्रिप (Delhi-Mussoorie Road Trip)
मानसून में दिल्ली-मसूरी रोड ट्रिप लगभग हर उम्र के लोगों के बीच काफी लोकप्रिय माना जाता है। इस ट्रिप में बादलों से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घास के मैदान, देवदार के पेड़ और झील-झरनों की खूबसूरती को निहार सकते हैं।
दिल्ली-मसूरी रोड ट्रिप में आप मुरथल जैसी जगहों पर स्वादिष्ट भोजन का लुत्फ भी उठा सकते हैं। देहरादून में आप सहस्त्रधारा, माइंड्रोलिंग मठ और डाकू की गुफा को एक्सप्लोर कर सकते हैं। इसके अलावा मसूरी में आप हैप्पी वैली, मसूरी झील और कैम्पटी वॉटरफॉल जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
दिल्ली-नैनीताल रोड ट्रिप (Delhi-Nainital Road Trip)
मानसून में दिल्ली-नैनीताल रोड ट्रिप प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी हसीन जन्नत से कम नहीं माना जाता है। इस रूट में आप बादलों से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घास के मैदान और हरियाली की खूबसूरती को करीब से देख सकते हैं। दिल्ली-नैनीताल रोड ट्रिप के लिए आप अपनी कार या बाइक से भी निकल सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:Monsoon Destination: मानसून में दिल्ली से 3 दिन माथेरान की इन शानदार जगहों पर घूम आएं, सफर यादगार होगा
दिल्ली-एनसीआर में इन ट्रिप रोड पर भी निकल सकते हैं
दिल्ली-एनसीआर में अन्य ऐसे कई रूट है, जहां रोड ट्रिप पर निकला जा सकता है। जैसे- दिल्ली-हरिद्वार रोड ट्रिप, दिल्ली आगरा रोड ट्रिप, दिल्ली-रानीखेत रोड ट्रिप, दिल्ली-ऋषिकेश रोड ट्रिप और दिल्ली मानेसर रोड ट्रिप पर भी मानसून में निकल सकते हैं।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image@shutterstocks
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों