Gandhi Jayanti Long Weekend: घूमना-फिरना लगभग हर किसी को पसंद होता है। इसलिए जब भी किसी को थोड़ा बहुत समय मिलता है, वो सुकून का पल बिताने के लिए अपनी पसंदिता जगहों पर पहुंच जाते हैं।
एक घुमक्कड़ घूमने के लिए समय तो निकाल लेता है, लेकिन घूमने के मामले में कामकाजी लोगों को बहुत दिक्कत होती है, क्योंकि अधिक समय नहीं मिल पाता है। इसलिए कई बार कामकाजी लोग समय की कमी के अभाव में सिर्फ घूमने का सपना ही देखते रहते हैं।
अगर आप भी घूमने का शौक रखते हैं और समय नहीं मिल पा रहा है, तो हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे गांधी जयंती पर सिर्फ 2 दिन की छुट्टी लेकर पूरे 5 दिनों तक घूमने का लुत्फ उठा सकते हैं।
अगर आप 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती पर 28 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक अपनी पसंदीदा जगह घूमने का आनंद उठाना चाहते हैं, तो फिर आप आसानी से ट्रिप प्लान कर सकते हैं। इसके लिए आप ऑफिस से 30 सितंबर या 1 अक्टूबर की छुट्टी लेकर पूरे 5 दिनों तक परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ घूमने का ट्रिप प्लान कर सकते हैं। आइए तारीख के माध्यम से समझते हैं-
गांधी जयंती में आप कुछ इस तरह घूमने का प्लान बना सकते हैं-
इस तरह आप 30 सितंबर, सोमवार और 1 अक्टूबर, मंगलवार को ऑफिस से छुट्टी लेकर 1 या 2 दिन नहीं, बल्कि पूरे 5 दिनों तक घूमने का मजा उठा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Pind Daan: बिहार में यहां पिंडदान करने से मिलेगी मोक्ष की प्राप्ति, ऐसे बनाएं 2 दिन का बेहतरीन ट्रिप
2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती के खास मौके पर घूमने के लिए देश में ऐसी कई शानदार और ऐतिहासिक जगहें मौजूद हैं, जहां आप परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ घूमने के लिए पहुंच सकते हैं। जैसे-
गांधी जयंती के मौके पर घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले साबरमती आश्रम का नाम ही लेते हैं। गुजरात के अहमदाबाद में स्थित एक ऐतिहासिक स्थल है, जो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को समर्पित है।
साबरमती आश्रम के बारे में कहा जाता है कि 1917 से 1930 तक महात्मा गांधी निवास स्थल हुआ करता था। गांधी जी ने इसी आश्रम से 12 मार्च, 1930 को दांडी मार्च की शुरुआत की थी। इस मार्च को नमक सत्याग्रह के नाम से भी जाना जाता है। यहां आप गांधी जी से जुड़ी कई चीजों को करीब से देख सकते हैं।
अगर आप गांधी जयंती के खास मौके पर हिमालय की हसीन वादियों में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आपको हिमाचल की राजधानी शिमला में पहुंच जाना चाहिए।
गांधी जयंती के मौके पर शिमला के गांधी चौक पर काफी रौनक देखने को मिलती है। इस खास मौके पर गांधी चौक पर कई कार्यक्रम का आयोजन भी होता है। शिमला में आप जाखू हिल्स, द रिज और कुफरी जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर भी कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: हिमाचल में स्थित दुनिया के सबसे ऊंचे गांव को एक्सप्लोर किया? खूबसूरती देख दीवाने हो जाएंगे आप
गांधी जयंती के खास मौके पर दिल्ली घूमने के अच्छी जगह कोई और नहीं। जी हां, दिल्ली में आप गांधी स्मृति देखने के साथ-साथ नेशनल गांधी म्यूजियम को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।
दिल्ली में आप महात्मा गांधी के नेतृत्व में देश की आजादी के संघर्ष को दर्शाती है ग्यारह मूर्ति, चरखा म्यूजियम और कस्तूरबा कुटीर को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। इसके अलावा, नेशनल वॉर मेमोरियल, इंडिया गेट, लाल किला, कुतुब मीनार, हुमायूं टॉम्ब और जामा मस्जिद को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।
गांधी जयंती के मौके पर अमृतसर घूमने की एक बेस्ट जगह हो सकती है। अमृतसर, पंजाब का सबसे चर्चित और देश के टॉप ऐतिहासिक जगहों से एक माना जाता है। यहां देश के हर कोने से पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं।
अमृतसर में आप गोल्डन टेम्पल देखने के साथ-साथ भारत-पाकिस्तान अटारी-वाघा बॉर्डर भी घूमने के लिए जा सकते हैं। इसके अलावा, जलियांवाला बाग को भी देख सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।