Best Places Around Tirupati Balaji Temple: इस समय देश में कोई धार्मिक स्थल चर्चा के केंद्र में बना हुआ है, तो उसका नाम है तिरुपति बालाजी मंदिर। यह मंदिर दक्षिण भारत के आंध्र प्रदेश में स्थित है और यह देश के सबसे अमीर मंदिरों में से भी एक है।
पिछले कई दिनों से यह मंदिर अपने प्रसाद को लेकर चर्चा के केंद्र में बना हुआ है। इस मंदिर में मिलने वाले प्रसाद के रूप में लड्डू के बारे में बोला जा रहा है कि इसमें पशु की चर्बी का इस्तेमाल घी के रूप में किया गया है। हालांकि, इसकी पुष्टि लेखक नहीं करता है।
यह सच है कि तिरुपति बालाजी देश के सबसे पवित्र मंदिरों में से एक है, जहां देश के हर कोने से भक्त दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं, लेकिन इस मंदिर के आसपास में भी कुदरती खजाना मौजूद है।
जी हां, तिरुपति बालाजी मंदिर के आसपास में ऐसी कई शानदार और अद्भुत जगहें मौजूद हैं, जिन्हें आप मंदिर दर्शन करने के बाद आसानी से एक्सप्लोर कर सकते हैं।
श्रीकालाहस्ती (Srikalahasti)
तिरुपति बालाजी मंदिर के आसपास में स्थित किसी अन्य पवित्र और चर्चित स्थल की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले श्रीकालाहस्ती पहुंचते हैं। श्रीकालाहस्ती, आंध्र प्रदेश का एक पवित्र और चर्चित मंदिर है, जो भगवान शिव को समर्पित है।
श्रीकालहस्ती 10वीं शताब्दी में निर्मित एक विशाल मंदिर है, जिसका वर्णन महाकाव्यों स्कंद पुराण, शिव पुराण और लिंग पुराण में भी मिलता है। श्री कालहस्ती को भगवान शिव के पंच भूत स्थलों में से एक माना जाता है। इस मंदिर के बारे में कहा जाता है कि यहां जो भी सच्चे मन से दर्शन के लिए पहुंचते हैं, उसकी सभी मुरादें पूरी हो जाती हैं।
- दूरी-तिरुपति बालाजी मंदिर से श्रीकालाहस्ती की दूरी करीब 38 किमी है।
तलाकोना वॉटरफॉल (Talakona Waterfalls)
तिरुपति बालाजी और श्रीकालाहस्ती मंदिर दर्शन करने के बाद आप प्रकृति के बीच में घूमना पसंद करना चाहते हैं, तो फिर आपको तलाकोना वॉटरफॉल के पास पहुंच जाना चाहिए। तलाकोना आंध्र प्रदेश का एक लोकप्रिय पर्यटन केंद्र माना जाता है।
तलाकोना वॉटरफॉल में जब करीब 270 फीट की ऊंचाई से जमीन पर पानी गिरता है, तो आसपास का नजारा कमाल का दिखाई देता है। यह वॉटरफॉल घने जंगलों के बीच में मौजूद है, इसलिए इसे प्रकृति प्रेमियों के लिए जन्नत भी माना जाता है। इस वॉटरफॉल के आसपास की हरियाली भी आपको अपना दीवाना बना लेगी। यहां आप ट्रैकिंग भी कर सकते हैं।
- दूरी-तिरुपति बालाजी मंदिर से तलाकोना वॉटरफॉल की दूरी करीब 60 किमी है।
चंद्रगिरि फोर्ट (Chandragiri Fort)
आंध्र प्रदेश में स्थित चंद्रगिरि एक ऐतिहासिक और प्राचीन शहर माना जाता है। यह शहर अपनी खूबसूरती के साथ-साथ कई प्राचीन फोर्ट्स और महलों के लिए पूरे आंध्र प्रदेश में प्रसिद्ध पर्यटन स्थल माना जाता है। कहा जाता है कि इस शहर का निर्माण राजा कृष्णदेव राय ने 11वीं शताब्दी में कराया था।
चंद्रगिरि शहर के बारे में कहा जाता है कि यह किसी समय विजयनगर सम्राटों का घर हुआ करता था। चंद्रगिरि में स्थित चंद्रगिरि किला करीब 1 हजार साल पुराना माना जाता है, जो सैलानियों को सबसे अधिक आकर्षित करता है। इसके अलावा, चंद्रगिरि फोर्ट की वास्तुकला भी सैलानियों को खूब आकर्षित करती है।
- दूरी-तिरुपति बालाजी मंदिर से चंद्रगिरि की दूरी करीब 20 किमी है।
पुलिकट लेक एंड बर्ड सैंक्चुअरी (Pulicat Lake & Sanctuary)
आंध्र प्रदेश के नेल्लोर और तमिलनाडु के तिरुवल्लूर जिले में स्थित पुलिकट लेक एंड बर्ड सैंक्चुअरी, दो राज्यों की खूबसूरती में चार चांद लगाने का करता है। सीमा पर स्थित होने के चलते, यहां दोनों ही राज्यों के लोग पिकनिक मनाने और मौज-मस्ती करने के लिए पहुंचते रहते हैं।
पुलिकट लेक एंड बर्ड सैंक्चुअरी लगभग 759 वर्ग किमी क्षेत्रफल में फैला हुआ है। कहा जाता है कि चिलिका झील के बाद पुलिकट झील भारत की दूसरी सबसे बड़ी पश्च जल की झील या लैगून है। इस झील को प्रवासी पक्षियों का घर भी माना जाता है। मानसून के समय इस पुलिकट झील की खूबसूरती चरम पर होती है।
- दूरी-तिरुपति बालाजी मंदिर से पुलिकट लेक एंड बर्ड सैंक्चुअरी की दूरी करीब 89 किमी है।
इन जगहों को भी एक्सप्लोर करें
तिरुपति बालाजी मंदिर के आसपास अन्य ऐसी और भी कई शानदार जगहें मौजूद हैं, जिन्हें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। जैसे- करीब 90 किमी की दूरी पर स्थित टाडा वॉटरफॉल, 83 किमी दूर स्थित भगवान गणेश को समर्पित कनिपकम और करीब 40 किमी की दूरी पर स्थित कल्याणी डैम जैसी जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@itsmytirupati,yaz_saini/insta
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों