Tirupati Balaji दर्शन करने के लिए लखनऊ वालों को नहीं होगी परेशानी, IRCTC के इन टूर पैकेज में मिलेंगी सभी सुविधाएं

तिरुपति बालाजी मंदिर का प्रसिद्ध प्रसाद लड्डू यहां आने वाले भक्तों के लिए विशेष महत्व रखता है। इसका कारण यह है कि यह मंदिर हिंदू धर्म में सबसे पवित्र और शक्तिशाली स्थलों में से एक माना जाता है। 
image

तिरुपति बालाजी मंदिर भारत के सबसे खास मंदिरों में से एक है। इसे भारत के सबसे अमीर मंदिरों से एक भी माना जाता है। क्योंकि यहां हर साल लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए उमड़ते हैं। दर्शन के साथ-साथ यहां चढ़ावा भी बहुत चढ़ता है। यह मंदिर आंध्र प्रदेश राज्य के तिरुमला पहाड़ियों में स्थित है और भगवान वेंकटेश्वर (भगवान विष्णु के अवतार) को समर्पित है।

अगर आप लखनऊ से यहां दर्शन का प्लान बना रहे हैं, लेकिन आपको समझ नहीं आ रहा है कि दर्शन कैसे कर पाएंगे, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। कई लोगों को दर्शन करने से पहले इस बात की चिंता रहती है कि उन्हें वहां की भाषा नहीं आती है, ऐसे किसी शहर में वह कैसे अपना ट्रिप पूरा कर पाएंगे, जहां की भाषा वह नहीं जानते। ऐसे लोग टूर पैकेज से यात्रा का प्लान बना सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको भारतीय रेल के टूर पैकेज में विस्तार से जानकारी देंगे।

लखनऊ से शुरू हो रहा टूर पैकेज

tirupati balaji tour package in irctc from lucknow1

  • इस पैकेज के लिए टिकट आप हर दिन बुक कर सकते हैं।
  • पैकेज में मिलने वाली सुविधाओं को देखने के बाद ही टिकट बुक करें।
  • पैकेज 2 रात और 3 दिनों का है।
  • पैकेज में फ्लाइट से यात्रा करने का मौका मिलेगा।
  • पैकेज में भगवान बालाजी मंदिर और पद्मावती मंदिर दर्शन करवाए जाएंगे।

पैकेज फीस

  • अकेले यात्रा करने पर पैकेज फीस 29000 रुपये है।
  • पैकेज फीस- 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 15500 रुपये है।
  • तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 12200 रुपये है।
  • बच्चों के लिए पैकेज फीस 9100 रुपये है।
  • पैकेज में होटल, खाना और घूमने के लिए बस और कैब टिकट का खर्च शामिल है।
  • भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइटसे टिकट बुकिंग का तरीकाआसान है।

पैकेज फीस में शामिल सुविधाएं

  • शेयरिंग ए/सी वाहन द्वारा वापसी हवाई अड्डा के लिए बस और कैब।(बैंगलोर - तिरुपति - बैंगलोर)
  • तिरुपति में 2 रात के लिए एसी होटल
  • 2 दिन नाश्ता और 2 रात का खाना
  • बालाजी विशेष प्रवेश दर्शन टिकट और पद्मावती मंदिर दर्शन टिकट का खर्च शामिल
  • तिरुपति में दर्शन सहायता के लिए एपीटीडीसी गाइड भी मिलेगा।
  • आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएंपढ़ने के बाद टिकट बुक करें।

पैकेज में यह चीजें शामिल नहीं रहेंगी

tirupati balaji tour package in irctc from lucknow2

  • लखनऊ में कोई हवाई अड्डा स्थानान्तरण नहीं। ग्राहकों को लखनऊ हवाई अड्डे तक स्थानांतरण की व्यवस्था स्वयं करनी होगी। एयरपोर्ट पर आईआरसीटीसी का कोई प्रतिनिधि नहीं होगा।
  • दोनों दिन दोपहर के भोजन के लिए पैसे अलग से देने होंगे।
  • होटल में कोई पोर्टेज, टिप्स, मिनरल वाटर, टेलीफोन शुल्क और कपड़े धोने जैसी किसी भी सुविधा लेने पर अलग से चार्ज देना होगा।
  • कोई भी स्टिल/वीडियो कैमरा शुल्क के लिए अलग से पैसे देने होंगे।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik, insta

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP