herzindagi
tirumala tirupati balaji darshan

तिरुपति बालाजी मंदिर में वीआईपी दर्शन कर पाएं भगवान की कृपा

आइए जानते हैं कि तिरुमला तिरुपति मंदिर में वीआईपी दर्शन कैसे किए जा सकते हैं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2022-09-22, 17:56 IST

भारत में बने सारे मंदिर बेहद खास है। फिर चाहे उत्तर का या दक्षिण, हर एक मंदिर से बहुत सी मान्यताएं जुड़ी हैं। दक्षिण भारत में स्थित भगवान तिरुपति बालाजी का मंदिर भी बहुत फेमस है। वास्तुकला के लिहाज से भी लोग इस मंदिर को बहुत पसंद करते हैं।

अगर आप भी भारत के मुख्य तीर्थ स्थलों में से एक स्थल पर जाने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपके लिए एक अच्छी खबर लेकर आए हैं। बालाजी के दर्शन के लिए आप वीआईपी एंट्री कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार सें।

तिरुपति बालाजी के वीआईपी दर्शन

tirumala tirupati devasthanam

  • तिरुपति बालाजी मंदिर में वीआईपी दर्शन करने के लिए आपको मंदिर की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऐसे में आप https://www.tirumala.org/ पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपका नाम, फोन नंबर और आधार कार्ड नंबर जैसी सामान्य जानकारी देकर लॉग इन करना होगा। स्पेशल एंट्री पर क्लिक करने के बाद आपके सामने सारी जानकारी आ जाएगी। आपको बस अपनी तारीख का चुनाव कर टिकट बुक करनी है।

इसे भी पढ़ेंः शिरडी वाले साईं बाबा की विशेष कृपा पाना चाहते हैं तो ऐसे करें दर्शन

कितने की है टिकट

तिरुपति बालाजी मंदिर की स्पेशल टिकट आपको 300 रुपये में मिलेगी। वहीं अगर आप अपने प्रसाद में लड्डू ज्यादा लेना चाहते हैं तो आपको एक लड्डू पर 50 रुपये देने होंगे।

कब बुक कराएं टिकट

तिरुपति बालाजी मंदिर के लिए लोग साल भर घूमने का प्लान बनाते हैं। ऐसे में अगर आप भी घूमने का प्लान बना रहे हैं तो कुछ महीने पहले ही टिकट बुक कर लें। जैसे इन दिनों मंदिर द्वारा नंबर के लिए टिकट बुक कराई जा रही है। अगर आप नंबर में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो टिकट बुक करा सकते हैं।

इसे भी पढ़ेंःShardiya Navratri 2022: आप भी कर सकते हैं मां दंतेश्वरी के VIP दर्शन, जानें कैसे

आपने मंदिर में जानें से जुड़ी जानकारी के बारे में तो जान लिया। अब यह जानिए कि बाला जी के इस मंदिर में क्या नहीं करना चाहिए।

मंदिर में क्या ना करें

  • मंदिर की अधिकारी वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक भगवान की पूजा के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य मंदिर में ना जाएं।
  • अपने साथ ज्यादा ज्वैलरी और कैश ना ले जाएं।
  • मंदिर परिसर में और उसके आसपास जूते-चप्पल न पहनें।
  • मंदिर के अंदर दंड प्रणाम न करें।
  • मंदिर में दिए गए प्रसाद और तीर्थ को फेंके नहीं।
  • तिरुमाला में मांसाहारी भोजन न करें या शराब या अन्य नशीले पदार्थ का सेवन न करें और धूम्रपान न करें।
  • मंदिर परिसर के अंदर कोई भी हेड गार्ड जैसे हेलमेट, टोपी, पगड़ी और टोपी न पहनें।

तो ये थी तिरुपति बाला जी मंदिर से जुड़ी सारी जानकारी। आप अगर मंदिर से जुड़ी कोई और जानकारी लेना चाहते हैं तो कमेंट सेक्शन में बताएं।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: Jagran

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।