herzindagi
vip darshan shirdi sai baba mandir

शिरडी वाले साईं बाबा की विशेष कृपा पाना चाहते हैं तो ऐसे करें दर्शन

शिरडी वाले साईं बाबा के वीआईपी दर्शन से जुड़ी सारी जानकारी लेने के लिए पढ़ें पूरा आर्टिकल।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2022-09-21, 09:32 IST

शिरडी वाले साईं बाबा के दर्शन के लिए हर साल ढेर सारे भक्त महाराष्ट्र पहुंचते हैं। कहा जाता है कि साईं बाबा के इस मंदिर में मांगी हर मांगी मुराद पुरी होती है। ऐसे में आम लोगों के मन में इस मंदिर से जुड़े ढेर सारे प्रश्न आते होंगे। जैसे टिकट कैसे बुक की जाए और आरती का सही समय आदि। साथ ही समय की कमी के कारण हर किसी के लिए लंबी-लंबी कतारों में लगना मुमकिन नहीं होता है। यही कारण है कि हम आपके लिए लेकर आए हैं मंदिर से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अहम जानकारी।

आरती के लिए ऐसे बुक करें टिकट

shirdi sai baba mandir darshan details

शिरडी साईं बाबा मंदिर में दर्शन करने के लिए आप घर बैठे-बैठे टिकट बुक कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले https://online.sai.org.in/ वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए आपसे नाम, नंबर और आधार कार्ड नंबर जानकारी मांगी जाएगी। इसके बाद आप आरती पर क्लिक करके अपनी मर्जी की तारीख के लिए आरती की टिकट बुक कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ेंःमहाराष्ट्र के 9 सबसे फेमस मंदिर के बारे में

कितने की है टिकट

शिरडी साईं बाबा मंदिर की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक आपको आरती की टिकट के लिए 400 रुपए का भुगतान करना होगा। ('भगवान की आरती' करने का सही तरीका)

दर्शन की टिकट

समय की कमी के कारण अगर आप जल्दी दर्शन करना चाहते हैं तो आप 200 रुपए का दर्शन टिकट खरीद सकते हैं। एक फोन से आप अधिकतम 4 टिकट बुक कर सकते हैं। इससे ज्यादा लोगों की टिकट के लिए आपको दूसरे नंबर से अप्लाई करना होगा।

इसे भी पढ़ेंःसाईं बाबा के दर्शन के लिए शिरडी जाने की प्‍लानिंग कर रहे हैं तो ये बातें जान लें

पूजा भी करवा सकते हैं आप

साई बाबा मंदिर में दर्शन करने के साथ-साथ अगर आप अलग से पूजा भी करवा सकते हैं। अगर आप अभिषेक पूजा करेंगे तो आपको 101 रुपए देने होंगे। वहीं अगर आप साईं सत्य व्रत पूजा कराना चाहते हैं तो आपको 100 रुपए देने होंगे। (कब कौन सा काम करना होता है शुभ)

तो ये थी शिरडी के साईं बाबा मंदिर से जुड़ी जानकारी। आगे से आप भी कम समय में साईं बाबा के दर्शन कर सकते हैं। अगर आप किसी और मंदिर से जुड़ी जानकारी लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में सवाल करें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: Jagran

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।