पिंक सिटी के नाम से जाना जाने वाला शहर जयपुर, घूमने के शौकीन लोगों के लिए बेस्ट है। यह भारत के सबसे आकर्षक और सांस्कृतिक जगहों में से एक है। यह ऐतिहासिक किलों, महलों और रंग-बिरंगी संस्कृति के लिए जाना जाता है। यहां केवल देश ही नहीं विदेशी पर्यटक भी घूमने आते हैं। जयपुर में आप कहीं भी चले जाएं, आपको हर जगह विदेशी पर्यटक देखने को मिल जाएंगे।
यह शहर अपने किले और महल जैसे आमेर किला, जयगढ़ किला, नाहरगढ़ किला और सिटी पैलेस जैसी जगहों के लिए जाना जाता है। लेकिन जब यहां यात्रा के दौरान आप बार-बार किले देखने जाते हैं, तो इसके बाद आपको कुछ अलग जगह जाने का मन करता है। अगर आप किले देखने के बाद कोई एडवेंचर एक्टिविटी करना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको जयपुर में कुछ ऐसी ही जगहों के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।
किले और महल देखकर अगर आप बोर हो गए हैं, तो आप पैराग्लाइडिंग करने का रोमांचक अहसास ले सकते हैं। यह पर्यटकों को शहर की खूबसूरती का खास अहसास करवाता है। जयपुर की ऊंची पहाड़ियों और खुली जगहों के कारण यह एक्टिविटी और भी मजेदार हो जाती है। पैराग्लाइडिंग करते हुए जब आप सुंदर शहर का नजारा देखेंगे, तो वाकई आपको जयपुर की असली खूबसूरती के बारे में पता चलेगा। आसमान से शहर की प्राकृतिक सुंदरता को भी अनोखे अंदाज में देखने का मौका मिलता है। एडवेंचर के शौकीन लोगों के लिए यह एक बेहतरीन एक्टिविटी लगेगी। परिवार के साथ जयपुर में घूमने के लिए यह अच्छी जगहों में से एक है।
इसे भी पढ़ें- जयपुर गए और हाथी गांव नहीं देखा तो अधुरी होगी ट्रिप, जानें कहां है ये जगह
मोटर पैराग्लाइडिंग भी पर्यटकों की सबसे पसंदीदा एक्टिविटी में से एक है। राजस्थान की समृद्ध संस्कृति और ऐतिहासिक धरोहरों के बीच, पैराग्लाइडिंग जैसी रोमांचक गतिविधि का आनंद लेना एक अलग ही एहसास करवाता है।
इसे भी पढ़ें- जयपुर से मात्र 15 हजार में बनाएं परिवार के साथ घूमने का प्लान, ये 3 जगह हैं बेस्ट
जयपुर में हॉट-एयर-बैलून की सवारी के लिए आमेर किला और जल महल जा सकते हैं। यहां सुंदर नजारों के साथ-साथ आप सुंदर तस्वीरें भी ले सकते हैं। हॉट एयर बैलून उड़ाने वाला पायलट भी आपके साथ ही रहता है, इसलिए आपको परेशानी नहीं होगी।, ध्यान रखें कि मौसम में बदलाव होने पर बैलून राइड नहीं करवाई जाती। यह जयपुर में घूमने के लिए अच्छी जगह में से एक है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।