जयपुर में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये 10 जगह, पार्टनर के साथ बनाएं ट्रैवल प्लान

पार्टनर के साथ घूमने जा रहे हैं, तो आपको ऐसी जगह पर जाना चाहिए, जहां एक साथ आपको ढेर सारी अच्छी जगहों पर घूमने का मौका मिले। 

 

 places in jaipur for couple

अगर आप अपने पार्टनर के साथ कहीं घूमने जाना चाहते हैं, तो जयपुर जाने का प्लान बना सकते हैं। भारत में कपल्स के लिए यह सबसे रोमांटिक जगहों में से एक है। गुलाबी शहर के नाम से जाना जाने वाला यह शहर अपने महलों, झीलों और आकर्षक वास्तुकला के लिए जाना जाता है।

राजपूत संस्कृति और उनका गौरवशाली इतिहास से जुड़े इस शहर में घूमने के लिए आपको ढेर सारी जगहें मिल जाएंगी। जयपुर आने से पहले आपको यह नहीं सोचना पड़ेगा कि आखिर घूमने के लिए कहां जाएं। क्योंकि जयपुर टूरिस्ट स्पॉट से भरा हुआ है।

नाहरगढ़ किला

nahargarh

अरावली की पहाड़ियों की ऊंचाई पर स्थित ये जगह जयपुर की सबसे अच्छी जगहों में से एक है। कपल्स यहां सनसेट और सनराइज का नजारा देखने जाते हैं।

  • एंट्री फीस- विदेशी पर्यटकों के लिए 50 रुपये, छात्रों के लिए 25 रुपये
  • भारतीय पर्यटकों के लिए 20 रुपये, छात्रों के लिए 5 रुपये

हवा महल

hawa mahal

इस जगह को किसी परिचय की जरूरत नहीं है। अपने नाम की तरह ही खूबसूरती के मामले में भी ये जगह सबसे हटकर है।

  • एंट्री फीस- विदेशी पर्यटकों के लिए 50 रुपये
  • भारतीय पर्यटकों के लिए 10 रुपये
  • समय- सुबह 9:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक

जंतर मंतर

jantar mantar

अपनी दिलचस्प मूर्तियों और संरचनाओं के लिए ये जगह जाना जाता है। यह जयपुर के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है।

  • एंट्री फीस -विदेशी पर्यटकों के लिए 200 रुपये, छात्रों के लिए 100 रुपये
  • भारतीय पर्यटकों के लिए 40 रुपये, छात्रों के लिए 15 रुपये
  • समय- सुबह 9:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक

आमेर किला

amber

संजय लीला भंसाली की बाजीराव मस्तानीके रिलीज होने के बाद अचानक जयपुर के खूबसूरत आमेर किले पर लोगों का ध्यान गया था। फिल्म में एक युद्ध सीन इसी जगह पर शूट किया गया था। इसके अलावा भी फिल्म के कई हिस्सों में आपको जयपुर की खूबसूरत जगहों का नजारा देखने को मिल जाएगा।

  • एंट्री फीस- विदेशी पर्यटकों के लिए 200 रुपये, छात्रों के लिए 100 रुपये
  • भारतीय पर्यटकों के लिए 25 रुपये, छात्रों के लिए 10 रुपये
  • हाथी की सवारी: 2 लोगों के लिए 900 रुपये
  • समय- सुबह 9:00 बजे - शाम 5:00 बजे तक

जल महल

jal mahal

मान सागर झील के बीच में स्थित जल महल, जयपुर में देखने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है। इस 5 मंजिला महल में पानी की सतह के नीचे 4 मंजिलें हैं जो पानी के नीचे देखने का एक अनोखा अनुभव प्रदान करती हैं। वास्तुकला मुगल और राजपूत शैलियों का मिश्रण है।

  • एंट्री फीस- विदेशी पर्यटकों के लिए 50 रुपये प्रति व्यक्ति
  • भारतीय पर्यटकों के लिए 10 रुपये प्रति व्यक्ति
  • समय: सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक

जयगढ़ किला

jaigarh fort

जयगढ़ किला दुनिया की सबसे बड़ी तोप ऑन व्हील्स के लिए प्रसिद्ध है। यहां वॉच टावर से मैदानी इलाकों का शानदार दृश्य दिखाई देता है। इसे 'चील का टीला' के नाम से भी जाना जाता है।

भानगढ़ किला

डरावने पर्यटन स्थल के रूप में जानी जाने वाली इस जगह पर घूमने के लिए हर साल लाखों लोग जाते हैं। भानगढ़ किले में इमारतें खंडहर हो गई हैं लेकिन इसका ऐतिहासिक महत्व लोगों को आकर्षित करता है।

अचरोल किला

अगर आप ट्रैकिंग करना चाहते हैं, तो यहां जा सकते हैं। यह जयपुर के सबसे अधिक लोकप्रिय वाले पर्यटन स्थलों में से एक है।

सिटी पैलेस

city palace

जयपुर के लोकप्रिय पर्यटक आकर्षणों में से एक, सिटी पैलेस राजस्थान के सबसे अच्छी जगहों में से एक है। ये महल मुगल वास्तुकला को दर्शाता है।

गलताजी मंदिर

मंकी टेम्पल के नाम से जाना जाने वाला यह मंदिर अपनी जटिल संरचना के लिए जाना जाता है। इसमें पानी के तीन पवित्र कुंड हैं और यह दो ग्रेनाइट चट्टानों से घिरा हुआ है।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP