जयपुर गए और हाथी गांव नहीं देखा तो अधुरी होगी ट्रिप, जानें कहां है ये जगह

क्या आप एक साथ ढेर सारे हाथियों को तालाब में नहाते हुए देखना चाहते हैं, तो हाथी गांव जाना न भूलें। 

 

elephant village jaipur ticket price  details

आज तक आपने कई तरह के गांव का नाम सुना होगा। इन गांवों के नाम अलग और अजीब हो सकते हैं। लेकिन, जयपुर में एक ऐसा गांव है, जिसे हाथी गांव के नाम से जाना जाता है। इस गांव का नाम हाथी इसलिए है, क्योंकि यहां लगभग हर घर में आपको एक हाथी देखने को तो मिल ही जाएगा।

गांव में एंट्री करने के बाद आप जहां भी जाएंगे, आपको केवल हाथी ही नजर आएगा। कहीं हाथी तालाब में नहा रहा होगा, तो कहीं हाथी लोगों को सैर करवा रहा होगा। इस गांव में आपको छोटे-बड़े सभी तरह के प्यारे हाथी देखने को मिलेंगे। लोगों ने यहां अपने हाथी के अलग-अलग नाम रखा है।

how to reach hathi gaon

सुनने में यह आपको एक सपने की तरह लग रहा होगा, लेकिन यह सच है। अगर आपको हाथियों से प्यार है, तो एक बार आपको हाथी गांव घूमने जरूर जाना चाहिए। यकीन मानिए, यहां जाने के बाद आपको ऐसा अहसास होगा, जैसे आप हाथियों के शहर में आ गए हैं। साल 2008 में राज्य सरकार ने इस गांव का नाम हाथी गांव घोषित कर दिया था।

इसे भी पढ़ें- जयपुर का कर रहे हैं 3 दिन का ट्रिप प्लान, तो करें इन जगहों को एक्सप्लोर

कहां है हाथी गांव?

reach hathi gaon

जयपुर में स्थित यह हाथी गांव, भारत का पहला और दुनिया का तीसरा हाथी गांव है। यह गांव कुल 140 बीघा जमीन में फैला हुआ है। इस गांव में हाथियों को रखने के लिए खास व्यवस्था की गई है। जिसमें हाथियों के नहाने के लिए स्पेशल तालाब है। गांव में आपको चारों तरफ हरियाली देखने को मिलेगी। साथ ही, हाथियों को रखने के लिए बड़े बड़े कमरे भी बनाए गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार इस गांव में फिलहाल 80 से ज्यादा हाथी है।

  • समय- यहां सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक पहुंचा जा सकता है। (पानीपत में बेस्ट टूरिस्ट स्पॉट बनता जा रहा है ये जगह, जानें क्यों)
  • लोकेशन- जयपुर-दिल्ली राजमार्ग और आमेर किले की सड़क से मिलते हुए रास्ते से आप यहां आ सकते हैं। आमेर किले से हाथी गांव 3.7 किलोमीटर की दूरी पर है। आप आमेर किले और आस-पास के इलाकों में जो भी हाथी देखते हैं उनमें ज्यादातर हाथी इसी गांव से ही आ रहे होते हैं।

हाथी गांव में एंट्री के लिए फीस

elephant village amer

  • अगर आप यहां घूमने जा रहे हैं, तो ध्यान रखें कि आपको गांव में एंट्री के लिए प्रति व्यक्ति 50 रुपये फीस देना होगा। विदेशी पर्यटकों के लिए गांव में एंट्री लेने पर 300 रुपये फीस है।
  • अगर आप गांव में हाथी की सवारी करना चाहते हैं, तो एक सवारी के लिए हाथी चालक 1100 रुपये लेता है।(मात्र 3000 में यहां घूमने का बनाएं प्लान)
village amer
  • अगर आप जयपुर के आमेर फोर्ट पर हाथी की सवारी करते हैं, तो आपको इसके लिए मात्र 500 रुपये देने होते हैं।
  • इसलिए यहां आप केवल हाथी देखने जा सकते हैं। अगर आपको हाथी की सवारी करना है, तो आप गांव के बाहर किसी किले के पास सवारी कर सकते हैं। यहां आपको सस्ते में सवारी करने का मौका मिल जाएगा।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP