West Bengal Beautiful Coastal Cities: पश्चिम बंगाल देश का एक प्रमुख और खूबसूरत राज्य है। यह भारत का चौथा सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है। इसके अलावा, क्षेत्र के अनुसार भारत का 13वां सबसे बड़ा राज्य माना जाता है।
पश्चिम बंगाल हिन्दुस्तान का एक मात्र ऐसा राज्य है, जो हिमालय पर्वत से लेकर बंगाल की खाड़ी तक फैला हुआ है। इसलिए इस राज्य में हर साल लाखों देशी और विदेशी पर्यटक भी घूमने के लिए पहुंचते हैं।
पश्चिम बंगाल में स्थित दार्जिलिंग, सैमसिंग, सिलीगुड़ी, संदक्फू और कलिम्पोंग जैसे हिल स्टेशन्स के बारे में तो लगभग हर कोई जानता होगा, लेकिन इस राज्य मौजूद खूबसूरत समुद्र तटीय जगहों के बारे में बहुत कम लोग ही जानते होंगे।
इस आर्टिकल में हम आपको पश्चिम बंगाल में स्थित उन समुद्र तटीय जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो राज्य की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करती हैं। इन जगहों पर आप भी घूमने के लिए पहुंच सकते हैं।
दीघा (Digha West Bengal)
पश्चिम बंगाल में किसी शानदार और चर्चित समुद्र तटीय जगहों पर घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले दीघा ही पहुंचते हैं। राजधानी कोलकाता से करीब 164 किलोमीटर दूर स्थित दीघा राज्य का टॉप डेस्टिनेशन भी माना जाता है।
बंगाल की खाड़ी के किनारे स्थित दीघा समुद्र की हसीन लहरों के लिए जाना जाता है। यहां स्थित दीघा बीच हर दिन हजारों सैलानियों को आकर्षित करता है। दीघा बीच की खूबसूरती गोवा या फिर मुंबई से कम नहीं। यहां विदेशी पर्यटक भी घूमने के लिए पहुंचते हैं। दीघा बीच से सूर्योदय और सूर्यास्त के लुभावने दृश्यों से करीब से देखा जा सकता है।
शंकरपुर (Shankarpur West Bengal)
बंगाल की खाड़ी के पास में स्थित शंकरपुर पश्चिम बंगाल का छिपा हुआ खूबसूरत खजाना माना जाता है। यह समुद्र तटीय जगह दीघा से करीब 15 किमी की दूरी पर मौजूद है।
शंकरपुर शांत जगह है, जहां हर कोई सुकून का पल बिताने के लिए पहुंचता है। शंकरपुर बीच पश्चिम बंगाल के सबसे साफ-सुथरे बीचेज से एक माना जाता है। यहां एक तरफ समुद्र की लहरें और दूसरी तरफ सफेद रेत देखने को मिलेगी। शंकरपुर में आप शानदार और मजेदार वाटर स्पोर्ट्स का भी लुत्फ उठा सकते हैं। सूर्योदय और सूर्यास्त के लुभावने दृश्यों को भी देख सकते हैं।
ताजपुर (Tajpur West Bengal)
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से करीब 172 किमी की दूरी पर स्थित ताजपुर राज्य का एक खूबसूरत और चर्चित समुद्र तटीय जगह है। यह खूबसूरत जगह बंगाल के मंदारमणि और शंकरपुर के मध्य में स्थित है।
ताजपुर में स्थित ताजपुर बीच सबसे अधिक सैलानियों को आकर्षित करता है। इस बीच से बंगाल की खूबसूरती को करीब से निहारा जा सकता है। आपको बता दें कि ताजपुर में ही भारत की सबसे डीप सी बंदरगाह का निर्माण किया जा रहा है। ताजपुर में आप सूर्योदय और सूर्यास्त के लुभावने दृश्यों को भी देख सकते हैं।
मंदारमणि (Mandarmani West Bengal)
कोलकाता से करीब 171 किमी और दीघा से करीब 30 किमी की दूरी स्थित मंदारमणि एक सैरगाह (घूमने वाला) गांव है। इसलिए यहां काफी अधिक संख्या में पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं।
मंदारमणि गांव में स्थित मंदारमणि बीच पश्चिम बंगाल के सबसे ट्रेंडी बीच रिट्रीट में से एक माना जाता है। यहां का शांत वातावरण और मनमोहक नजारे भी सैलानियों को खूब आकर्षित करते हैं। मंदारमणि में आप वाटर स्पोर्ट्स का भी लुत्फ उठा सकते हैं। यहां सर्दियों में घूमने का बेस्ट समय माना जाता है।
इसे भी पढ़ें:Ghatgaon In Odisha: ओडिशा के घाटगांव में एक बार घूम लीजिए, यकीनन खुशी से झूम उठेंगे आप
इन जगहों को भी एक्सप्लोर करें
पश्चिम बंगाल में अन्य और भी कई खूबसूरत समुद्र तटीय जगहें मौजूद हैं, जिन्हें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। जैसे- बक्खाली गांव, सागर आइलैंड, मल्लिका बीच और बैंकिपुट को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों