Ghatgaon In Odisha: ओडिशा देश का एक खूबसूरत और प्रमुख राज्य है। ओडिशा क्षेत्रफल के हिसाब से भारत का दसवां सबसे बड़ा राज्य माना जाता है।
ओडिशा में मौजूद जगन्नाथ मंदिर और कोणार्क सूर्य मंदिर घूमने के लिए हर दिन दर्जन से अधिक भक्त पहुंचते हैं। यह खूबसूरत राज्य बंगाल की खाड़ी के पास भी मौजूद है, इसलिए यहां स्थित समुद्री तट को एक्सप्लोर कर हर महीने हजारों पर्यटक पहुंचते हैं।
ओडिशा की धरती मौजूद घाटगांव एक ऐसी जगह है, जिसे राज्य का छिपा हुआ खजाना माना जाता है। इस आर्टिकल में हम आपको घाटगांव और इसके आसपास में स्थित कुछ शानदार जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां घूमकर खुशी से झूम उठेंगे।
मां तारिणी मंदिर (Maa Tarini Temple)
ओडिशा में घाटगांव में किसी चर्चित जगह घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले मां तारिणी मंदिर का ही नाम लेते हैं। कहा जाता है कि यह मंदिर सिर्फ इस शहर के लिए नहीं, बल्कि पूरे राज्य का एक प्रसिद्ध माना जाता है।
तारिणी मंदिर, दो जुड़वां देवियों यानी तारा और तारिणी को समर्पित है। इस मंदिर को प्रथम पूज्य 4 आदि शक्तिपीठों में से एक माना जाता है। तारिणी मंदिर ओडिशा में सबसे बड़ा और सबसे अधिक देखा जाने वाला शक्ति पीठ भी माना जाता है। कहा जाता है कि यहां चढ़ावे में सालाना 40 करोड़ रुपये से भी अधिक का नारियल चढ़ जाता है। यहां हर दिन दर्जन से अधिक पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं।
इसे भी पढ़ें:कश्मीर के नाम से जानी जाती हैं भारत की ये शानदार और अद्भुत जगहें, एक बार आप भी घूम आएं
घाटगांव फॉरेस्ट रेंज (Ghatgaon Forest Range)
घाटगांव फॉरेस्ट रेंज, घाटगांव के सबसे चर्चित पर्यटन स्थलों में एक माना जाता है। यह घने जंगल, घास के मैदान, कई विल्पुत पेड़ पौधे और झील-झरनों के लिए जाना जाता है।घाटगांव फॉरेस्ट, प्रकृति प्रेमियों के लिए भी हसीन खजाना माना जाता है।
घाटगांव फॉरेस्ट रेंज सिर्फ प्रकृति प्रेमियों के लिए ही नहीं, बल्कि एडवेंचर प्रेमियों के लिए बेस्ट स्थान माना जाता है। वीकेंड में यहां कई पर्यटक ट्रैकिंग, हाईकिंग और कैम्पिंग के लिए पहुंचते हैं। सर्दी और मानसून में फॉरेस्ट रेंज की खूबसूरती चरम पर होती है।
सनाघागरा वॉटरफॉल (Sanaghagara Waterfall)
घाटगांव से कुछ ही दूरी पर मौजूद सनाघागरा वॉटरफॉल एक शानदार स्पॉट है। यह वॉटरफॉल एक पार्क के अंदर स्थित है और पार्क को इको टूरिस्ट स्पॉट के नाम से प्रचलित है। इसे प्रकृति प्रेमियों के लिए जन्नत भी माना जाता है।
सनाघागरा वॉटरफॉल में जब 50 फीट की ऊंचाई से जमीन पर पानी गिरता है, तो आसपास का नजारा देखते ही बनता है। इस वॉटरफॉल के आसपास की हरियाली भी सैलानियों को खूब आकर्षित करती है। वीकेंड में यहां सिर्फ स्थानीय ही नहीं, बल्कि झारखंड और छत्तीसगढ़ राज्य में भी लोग घूमने के लिए पहुंचते हैं। वीकेंड में यहां कई लोग पिकनिक मनाने के लिए भी पहुंचते हैं।
सिमलीपाल नेशनल पार्क (Similipal National Park)
ओडिशा के मयूरभंज में स्थित सिमलीपाल नेशनल पार्क, देश का एक चर्चित पार्क माना जाता है। यहां स्थित स्थानीय लोग ही नहीं, बल्कि देश के हर कोने लोग घूमने के लिए पहुंचते हैं। इस पार्क को प्रकृति प्रेमियों के लिए जन्नत माना जाता है।
सिमलीपाल नेशनल पार्क, हाथियों के लिए सबसे अधिक जाना जाता है। इसलिए इसे हाथी अभयारण्य ही कहा जाता है। इस पार्क में हाथी के अलावा, तेंदुआ, सांभर, भौंकने वाला हिरण, गौर, जंगली बिल्ली, जंगली सूअर और चार सींग वाला मृग भी देख सकते हैं। सिमलिपाल पार्क में आप जंगल सफारी का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
- दूरी-घाटगांव से सिमलीपाल नेशनल पार्क की दूरी करीब 80 किमी है।
घाटगांव कैसे पहुंचें
घाटगांव पहुंचना बहुत ही आसान है। इसके लिए आप ओडिशा के किसी भी शहर से पहुंच सकते हैं। घाटगांव ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर से करीब 165 किमी और कटक से करीब 147 किमी दूर है। इन दोनों ही शहरों से टैक्सी या कैब लेकर आसानी से घाटगांव पहुंच सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
[email protected],keonjhar_click
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों