भारत के करीब के इन फॉरेन हनीमून डेस्टिनेशन्स में पति के साथ बिताइए यादगार पल

भारत के करीब के ये फॉरेन डेस्टिनेशन हनीमून वैकेशन के लिए परफेक्ट हैं, क्योंकि यहां आप बेहद सस्ते में ले सकती हैं घूमने का मजा।

best honeymoon destinations near india cheap travel thailand vietnam singapore malaysia article

बिताए गए खुशगवार पलों के साथ हो तो उसकी खुशनुमा यादें हमेशा साथ रहती हैं। इसे देखते हुए हर महिला अपने हनीमून पर दुनिया की बेस्ट फॉरेन लोकेशन्स पर घूमने की हसरत रखती हैं। लेकिन शादी में अक्सर इतना ज्यादा खर्च हो चुका होता है कि कई बार घूमने के लिए बहुत बड़ा बजट नहीं होता। इस बात को लेकर दिल छोटा करने की जरूरत नहीं क्योंकि भारत के करीब भी ऐसी कई फॉरेन लोकेशन्स हैं, जहां सस्ते में घूमा जा सकता है और अपने हनीमून वैकेशन को यादगार बनाया जा सकता है। तो आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ जगहों के बारे में-

थाइलैंड

best honeymoon destinations near india cheap travel thailand vietnam singapore malaysia inside

बजट ट्रेवल के लिहाज से थाइलैंड बेहतरीन है। हर साल बड़ी तादाद में भारतीय सैलानी यहां के सी बीच, पहाड़ों और यहां की संस्कृति से रूबरू होने के लिए आते हैं। अच्छी बात ये है कि थाईलैंड की यात्रा अन्य फॉरेन लोकेशन्स के मुकाबले काफी सस्ती है। अगर आप दिल्ली या मुंबई से फ्लाइट कुछ एडवांस में टिकट करा लें तो आने-जाने का किराया प्रति व्यक्ति ₹18 से 22 हजार के करीब आएगा।

होटलः थाईलैंड में कपल के काफी सस्ते में रुकने के ढेरों विकल्प मौजूद हैं। मसलन, आप होस्टल या डॉरमेट्री में स्टे कर सकते हैं और जिसके लिए लगभग 1000 रुपए प्रति नाइट का खर्च आता है। साथ ही यहां कई बजट होटल और होम स्टे के ऑप्शन भी हैं, जिनका फायदा उठाया जा सकता है।

खानाः थाईलैंड को सस्ते फूड वाले देश के तौर पर भी जाना जाता है। यहां का स्ट्रीट फूड फेमस होने के साथ बहुत टेस्टी भी है। दिलचस्प बात यह है कि थाईलैंड में खाने पर आपको ज्यादा खर्च करने की जरूरत नहीं होगी। ₹300-500 में दो लोगों के लिए बजट मील आसानी से खरीदा जा सकता है।

देखने लायक जगहें: बैंकॉक और पटाया के अलावा भी थाईलैंड में घूमने के लिए कई जगहें है। सांस्कृतिक विरासतों वाले इस देश में आपको प्राचीन बौद्ध मंदिर और यहां का रहन-सहन आकर्षित करेगा। साथ ही कोरल आइलैंड और चिआंग माई भी खूब लुभाएगा। थाईलैंड में हनीमून मनाते हुए आप यहां के फ्लोटिंग मार्केट, अंडर वॉटर वर्ल्ड, बैंकॉक में विक्टोरिया मॉन्यूमेंट के पास स्ट्रीट शॉपिंग का मजा लेने के साथ एलीफेंट शो देखना ना भूलें।

इन दिन स्टे करें: थाईलैंड में इत्मीनान से घूमने और यहां के बेहतरीन एंबियंस के लिए 6 दिन और 5 रातों का टूर अच्छा रहेगा।

अनुमानित खर्चः थाईलैंड ट्रिप पर दो लोगों का खर्च ₹50-60 हजार के लगभग आ सकता है।

इसे जरूर पढ़ें:प्रियंका और निक ने दुनिया के इस खूबसूरत देश को हनीमून के लिए चुना

वियतनाम

best honeymoon destinations near india cheap travel thailand vietnam singapore malaysia inside

छोटा सा खूबसूरत देश वियतनाम अंग्रेजी से लेटर एस के आकार वाला है। यहां का नेचुरल एंबिएंस इतना दिलकश है कि आपको यहां आकर स्वर्ग जैसा महसूस होगा। वियतनाम का हवाई सफर बहुत महंगा नहीं है। यहां की राउंड ट्रिप ₹18,000 से 22,000 के बीच हो सकती है। अगर आप 5-6 महीने पहले बुकिंग करा लें तो यह और भी सस्ती हो सकती है। एयर एशिया पर समय-समय पर प्रमोशनल ऑफर मिलते रहते हैं, इसलिए बीच-बीच में उन्हें भी चेक करते रहें।

होटलः वियतनाम का हो ची मिन्ह शहर सस्ते होटलों के लिहाज से मुफीद है। यहां बैकपैकर्स इन, ईको बैकपैकर्स होस्टल जैसे रहने के कई सस्ते विकल्प उपलब्ध हैं, जहां आप लगभग ₹1200 प्रति नाइट के हिसाब से डबल बेड डॉरमेट्री ले सकते हैं। वहीं बजट होटल का एक दिन का किराया भी 900 रुपए के आसपास शुरू होता है।

खानाः वियतनाम में स्ट्रीट फूड काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। खासतौर पर हनोई में ऐसी कई जगह है, जहां काफी सस्ते में बढ़िया खाना खा सकती हैं। यहां के ट्रडीशनल फूड आइटम्स में नेम रान, चा जियो, फ्राइड स्प्रिंग रोल, ग्रिल्ड फिश काफी पॉपुलर हैं। यहां के स्ट्रीट फूड खाने को लेकर आप निश्चिंत रह सकती हैं क्योंकि ये साफ-सुथरे तरीके से तैयार किया जाता है।

देखने लायक जगहें: लोकल मार्केट देखने के बजाए आप यहां क्रूज पर घूमने का लुत्फ उठा सकते हैं। वियतनाम की यात्रा में Hanoi, Ha Long Bay, Ho Chi Minh City देखना बिल्कुल न भूलें, क्योंकि इन्हें देखना लाइफटाइम एक्सपीरिएंस है।

इतने दिन रुकेंः वियतनाम की बेहतरीन लोकेशन्स का मजा लेना चाहते हैं तो यहां कम से कम 6 दिन और 5 रातों का टूर अच्छा रहेगा।

अनुमानित खर्च: 6 दिन और 5 रातों के स्टे में यहां लगभग ₹45-50 हजार रुपए प्रति व्यक्ति का खर्च आ सकता है।

इसे जरूर पढ़ें:वर्ल्ड की 7 ऐसी मार्केट जहां शॉपिंग करने के साथ-साथ घूमने का भी करता है मन

सिंगापुर

best honeymoon destinations near india cheap travel thailand vietnam singapore malaysia inside

इस देश की कुदरती खूबसूरती और यहां की संस्कृति भारतीयों सैलानियों को काफी ज्यादा अट्रैक्टिव लगती है। यहां घूमने और एंजॉय करने के लिए काफी कुछ है। अगर आप दिल्ली या मुंबई से सिंगापुर की फ्लाइट लेते हैं तो राउंड ट्रिप की कीमत ₹24-25 हजार के करीब आएगी। वहीं चेन्नई या कोलकाता से जाने पर टिकट की कीमत ₹14 से 17 हजार के बीच आ सकती है। अगर आप अपने सफर को आरामदायक बनाने के लिए नेक पिलो, स्लीपिंग आई मास्क और इयरफोन रखने के लिए केस सस्ते दामों पर पाना चाहती हैं तो यहां से पा सकती हैं। इस Travel Accessories Combo की M.R.P. ₹1,200.00 है, लेकिन डील के तहत यह आपको सिर्फ ₹563.00 में मिल जाएगा

होटलः सिंगापुर में City Backpakers या city hostel जैसे अच्छे सस्ते विकल्प मौजूद हैं, जो बजट स्टे के लिहाज से परफेक्ट हैं। यहां दो लोग 1000 रुपये प्रति नाइट के हिसाब से स्टे कर सकते हैं। इसके अलावा कई बजट होटल भी 3000 रुपए प्रति नाइट में डबलबेड वाला रूम ऑफर करते हैं। हालांकि भारत के करीब की अन्य लोकेशन्स के मुकाबले सिंगापुर थोड़ा सा महंगा है। फिर भी ऑप्शन तलाशने पर आपको अच्छी डील मिल सकती है।

घूमने लायक जगहें: सिंगापुर में कई अट्रैक्टिव टूरिस्ट डेस्टिनेशन हैं, जैसे कि नेशनल म्यूजियम, ऑर्चेड रोड, धोबी घाट शॉपिंग स्ट्रेच। इसके अलावा आप अंडरवॉटर वर्ल्ड और डॉल्फिन लैगून का मजा ले सकती हैं। गौरतलब है सिंगापुर में ज्यादातर जगहों पर एंट्री टिकट है। रात में सिंगापुर की खूबसूरती का मजा लेना अपने आप में दिलचस्प अनुभव है।

खानाः चाइना टाउन फूड सेंटर, मैक्सवैल फूट सेंटर के अलावा यहां स्ट्रीट फूड के कई ऑप्शन हैं, जहां आप 700 रुपए से कम में अपना मनपसंद खाना खा सकते हैं।

इतने दिन रुकेंः यहां तसल्ली से घूमने के लिए कम से कम 4 दिन और 3 रातों का टूर अच्छा रहेगा।

अनुमानित खर्च:सिंगापुर घूमने के लिए प्रति व्यक्ति लगभग ₹45-50 हजार का खर्च आ सकता है।

इसे जरूर पढ़ें:फैमिली के साथ इन छुट्टियों में मचाना है धमाल तो इन डेस्टिनेशन्स पर जरूर जाएं

मलेशिया

best honeymoon destinations near india cheap travel thailand vietnam singapore malaysia inside

दक्षिण एशिया में मलेशिया सबसे ज्यादा अट्रैक्टिव टूरिस्ट डेस्टिनेशन माना जाता है। मलेशिया के लिए राउंड ट्रिप हवाई सफर लगभग ₹21 हजार से शुरु होता है। अगर आप 3-4 महीने पहले टिकट करा लें तो और भी अच्छी डील मिल सकती है। सफर को आसान बनाने के लिए सस्ते दामों पर Travel Accessories Combo किट यहां से पाएं।

होटलः मलेशिया में बजट होटलों के बढ़िया विकल्प मौजूद हैं। यहां ऐसे गेस्टहाउस और डॉरमेट्री भी हैं, जो कपल को 500 रुपए प्रति नाइट के लिए रूम ऑफर करते हैं। क्वालालामपुर में आप आसानी से बजट होटल और गेस्टहाउस तलाश सकते हैं।

खाना: यहां खाने में आपको ढेर सारी चॉइस मिलती है और कीमत भी बहुत ज्यादा नहीं है। आप क्वालालंपुर में तमन पैरामाउंट, सर्वणा भवन, नाइट मार्केट जैसी जगहों पर टेस्टी फूड आइटम्स का लुत्फ उठा सकते हैं।

घूमने लायक जगहें: मलेशिया में क्वालालंपुर के अलावा Sarawak, Pangkor, Redang Island घूमने के लिए शानदार डेस्टिनेशन हैं। यही नहीं, आप ऐलीफेंट ऑर्फनेज सेंचुरी, डिनर अलॉन्ग सिंगापुर रिवर, चाइनाटाउन नाइट टूर, बाटू केव, टेम्पल टूर में भी खूब एंजॉय करेंगे।

कितने दिन रुकेंः मलेशिया में तसल्ली से घूमने के लिए 4 दिन और 3 रातों का टूर अच्छा रहेगा।

अनुमानित खर्च: यहां स्टे करने पर प्रति व्यक्ति लगभग ₹45-50 हजार का खर्च आ सकता है।

एक्सपर्ट टिप्स

बिगब्रेक्सडॉटकॉम के सीएमडी कपिल गोस्वामी के अनुसार,

'अच्छी डील चाहती हैं, तो जरूरी है कि आप वैकेशन की प्लानिंग एडवांस में करें, क्योंकि आखिरी वक्त पर लगभग दोगुनी कीमत चुकानी पड़ सकती है। आप अलग-अलग ट्रैवल एजेंट/पोर्टल के पास खुद को रजिस्टर करें। बाजार में इनकी कमी नहीं है। इनकी वेबसाइट पर जाएं और आपको जो सही लगें, वहां रजिस्टर करें। आपको उनकी तरफ से डील्स, डिस्काउंट और ऑफर मिलेंगे, जिन्हें देखकर आपको अपनी तरफ से बेस्ट ऑप्शन चुनने का पूरा मौका मिलेगा। नई वेबसाइट्स पर ट्रैवलर्स को ज्यादा आकर्षक और सस्ती डील और अपने हिसाब से कस्मटाइज्ड सॉल्यूशन मिल जाते हैं। नए या कम पॉपुलर पोर्टल ट्रेवलर्स की जरूरतों के हिसाब से उनके पैकेज को कस्टमाइज करने में ज्यादा दिलचस्पी दिखाते हैं, ताकि उनकी इमेज अच्छी बनी रहे और क्लाइंट उनके पास दोबारा आएं। ऐसे में आप इन ऑप्शन्स को जरूर ट्राई करें।'
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP