थाईलैंड और मालदीव जाने का है प्लान तो आपके लिए ये बड़ी खुशखबरी

अगर आप इन दिनों थाईलैंड और मालदीव घूमने जाने का प्लान बना रही हैं तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है।

delhi mumbai direct flight phuket male

अगर आप इन दिनों थाईलैंड और मालदीव घूमने जाने का प्लान बना रही हैं तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है। दरअसल दिल्ली और मुंबई से थाईलैंड और मालदीव जाना आसान बनने वाला है।

दिल्ली या मुंबई से थाईलैंड और मालदीव जाने के लिए पहले कोई डायरेक्ट एयरलाइन नहीं थी लेकिन अब पहली बार होगा जब कोई इंडियन एयरलाइन कंपनी फुकेट और माले के लिए सीधी उड़ान उपलब्ध कराने जा रही है।

इंडियन एयरलाइन शुरू करेगी डायरेक्ट फ्लाइट

इंडियन एयरलाइन कंपनी गो एयर 8 अक्टूबर से दिल्ली और मुंबई से फुकेट और माले के बीच डायरेक्ट फ्लाइट सेवा शुरू कर रही है। शुरुआत में कंपनी बेहद कम किराए में यह सेवा देने जा रही है।

delhi mumbai direct flight phuket male

बता दें कि इसमें दोनो तरफ का किराया 17,999 रुपए से शुरू है। अभी तक दिल्ली से माले जाने के लिए फ्लाइट कोच्चि या फिर कोलंबों में रुकती थी जहां से कनेक्टिंग फ्लाइट मिलती थी। ऐसा करने में टूरिस्ट्स के 2 घंटे खराब हो जाते थे। अगर ऐसे में कनेक्टिंग फ्लाइट की वेटिंग कभी ज्यादा होती थी तो 2 घंटे से ज्यादा का समय भी लग जाता था। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।

Read more: ये हैं वो 5 वजह जिस कारण बॉलीवुड स्टार्स मालदीव जाते हैं छुट्टियां मनाने

इस फ्लाइट के साथ ही गो एयर ऐसी उन 5इंडियन एयरलाइन में शामिल हो जाएगी जो अब इंटरनेशनल रूट पर उड़ान भरती हैं।

delhi mumbai direct flight phuket male

बेंगलुरु से भी शुरू होगी सेवा

दिल्ली और मुंबई से थाईलैंड और मालदीव के लिए डायरेक्ट फ्लाइट सेवा शुरू करने के बाद बेंगलुरु से भी ये फ्लाइट शुरू की जाएगी। बेंगलुरु से फुकेट और माले की डायरेक्ट फ्लाइट शुरू करने पर काम चल रहा है और जल्द इसकी घोषणा कर दी जाएगी।

दिल्ली से हफ्ते में 2 फ्लाइट

दिल्ली से फुकेट और माले के लिए हफ्ते में दो बार फ्लाइट ऑपरेट होंगी जबकि मुंबई से हफ्ते में तीन बार इन दोनो शहरों के लिए फ्लाइट ऑपरेट होंगी।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP