पटौदी फैमली हाल ही में मालदीव छुट्टियां मनाने के लिए गई थी, आपने उनकी मालदीव में एंजॉय करते हुए फोटोज भी देखी होंगी और उसमें एक अलीशान विला नजर आ रहा है। क्या आप जानती है वो विला कौन सा है और क्या है उस विला की खासियत।
मालदीव 36 मूंगा प्रवालद्वीप और 1192 छोटे-छोटे आईलैंड से मिलकर बना हुआ देश है। यहां की सबसे दिलचस्प बात यह है कि मालदीव में एक आईलैंड से दूसरे आईलैंड पर जाने के लिए फेरी का इस्तेमाल किया जाता है। टूरिस्ट्स के लिए मालदीव को स्वर्ग जैसा बताया जाता है क्योंकि बाकी देशों के मुकाबले यहां सस्ते में लग्जरियस लाइफ जीने का मौका मिल जाता है।
मालदीव में बिताएं रोमांटिक पल
मालदीव के बीच बेहद ही खूबसूरत होते हैं और यहां आप अपने पार्टनर के साथ खूबसूरत पल बिता सकते हैं। यहां आपके बजट में आपको बहुत खूबसूरत विला मिल जाएंगे जिसमें आप दुनिया की भीड़ से दूर अपने लाइफ पार्टनर के साथ खूबसूरत पल बिता सकती हैं। जब सेलिब्रिटी भी अपनी बिजी लाइफ से थक जाते हैं तो यहां अक्सर छुट्टियां बिताने के लिए चले आते हैं।
अभी हाल ही में सैफ अली खान अपनी फैमली के साथ मालदीव में छुट्टियां मनाने गए थे। उनके साथ उनकी बहन सोहा भी अपनी फैमली के साथ पहुंची थीं।
इस विला में रुके थे करीना और सैफ
सोहा अली खान ने मालदीप वकेशन की फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी जो काफी वायरल हुई थी। मालदीव के जिस विला में सैफ और करीना रुके थे वो विला बहुत ही आलीशान है। Soneva Fushi नाम का ये रिजॉर्ट एक प्राइवेट आइलैंड पर बसा है। करीना और सैफ ने इस पूरे विला को बुक किया था।
यहां आने के लिए सबसे पास वाला एयरपोर्ट मालदीव की राजधानी माले का एयरपोर्ट है। माले एयरपोर्ट से टूरिस्ट सी-प्लेन से इस रिजॉर्ट तक पहुंच सकते हैं या फिर यहां तक आने के लिए स्पीड बोट भी लिया जा सकता है।
इन विला में स्पेशल स्पा, चिल्ड्रेन रूम जिम जैसी कई सुविधाएं मौजूद हैं। बता दें कि इस रिजॉर्ट में 9 बेडरूम से लेकर 1 बेडरूम तक के विला मौजूद हैं जिनमें अलग-अलग तरह की लग्जरी सुविधाएं मौजूद हैं। प्राइवेट रिजर्व विला यहां का सबसे बड़ा विला है जिसमें 9 बेडरूम हैं। इसके अलावा यहां 6 बेडरूम का 'विला 42' है जिसमें किचन, डाइनिंग रूम, स्पा और बार जैसी लग्जरी सुविधाएं भी मौजूद हैं।
सबसे लग्जरी 9 बेडरूम वाले विला का किराया करीब 16 लाख 63 हजार रुपये प्रतिदिन है। वहीं 1 बेडरूम वाले विला का किराया भी करीब 81 हजार रुपये प्रतिदिन का है। हर विला का आर्किटेक्चर ऐसा है कि वहां से समुद्र और कुदरत के कई खूबसूरत नजारे दिखाई देते हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों