Places Near Dehradun: देहरादून के आसपास में स्थित इन शानदार ऑफबीट जगहों को बनाएं डेस्टिनेशन

Offbeat Places Near Dehradun- देहरादून के आसपास में स्थित इन शानदार और मनमोहक ऑफबीट जगहों को आप भी वीकेंड में डेस्टिनेशन पॉइंट बना सकते हैं। 
image

Top Places Near Dehradun: देहरादून, उत्तराखंड की राजधानी है। यह देश के सबसे पुराने और खूबसूरत शहरों में से भी एक माना जाता है। यह खूबसूरत पर्यटन, शिक्षा, स्थापत्य, संस्कृति, और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए पूरे देश में प्रसिद्ध है।

देहरादून मसूरी का प्रवेश द्वार माना जाता है। देहरादून एक प्रसिद्ध पर्वतीय पर्यटन स्थल भी है। इसलिए यहां हर रोज दर्जन से अधिक पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं। यह भारत के सबसे सुरक्षित शहरों में से भी एक माना जाता है।

इस आर्टिकल में हम आपको देहरादून के आसपास में स्थित कुछ शानदार और मनमोहक ऑफबीट जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ यादगार पल बिता सकते हैं।

चकराता (Why Chakrata is famous)

Why Chakrata is famous

देहरादून के आसपास में स्थित किसी शानदार और लोकप्रिय ऑफबीट प्लेसेस की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले चकराता का ही नाम लेते हैं। उत्तराखंड की हसीन वादियों में मौजूद चकराता एक खूबसूरत हिल स्टेशन है। कहा जाता है कि इसे ब्रिटिश काल में बसाया गया था।

समुद्र तल से करीब 6 हजार फीट की ऊंचाई पर चकराता का उत्तराखंड का छिपा हुआ खजाना भी माना जाता है। यह हिल स्टेशन सबसे अधिक शांत और प्रदूषण मुक्त वातावरण के लिए जाना जाता है। यहां चिल्मिरी गर्दन, टाइगर फॉल्स, बुधेर गुफाएं और देवबंद जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:हस्तिनापुर के पास में स्थित इन शानदार हिल स्टेशन को एक्सप्लोर किया? वीकेंड में बनाएं प्लान

कालसी गांव (Kalsi Village)

Kalsi Village

कालसी, देहरादून का एक ऐतिहासिक और प्राचीन गांव माना जाता है। कालसी यमुना नदी के किनारे बसा है। इस गांव के बारे में बोला जाता है कि यहां मौर्य सम्राट अशोक के कई शिलालेख मिले हैं। कहा जाता है कि सभी शिलालेख ब्राह्मी लिपि में लिखे गए हैं।

कालसी गांव को प्रकृति प्रेमियों के लिए जन्नत माना जाता है। इसे उत्तराखंड का छिपा हुआ खजाना भी माना जाता है। इस गांव की हरियाली भी पर्यटकों को खूब आकर्षित करती है। इस गांव को प्रवासी पक्षियों का घर भी माना जाता है। यहां आप परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ सुकून का पल बिता सकते हैं।

धनौल्टी (Things to do in dhanaulti)

Things to do in dhanaulti

मसूरी से करीब 55 किमी की दूरी पर स्थित धनौल्टी एक खूबसूरत और लोकप्रिय ऑफबीट जगह है। धनौल्टी पहाड़ों से घिरा एक खूबसूरत टूरिस्ट प्लेस है, जहां विदेशी पर्यटक भी घूमने के लिए भी पहुंचते हैं।

समुद्र तल से करीब 2 हजार मीटर की ऊंचाई पर स्थित धनौल्टी में आप दशावतार मंदिर, सुरकंडा देवी मंदिर, इको पार्क, कैंप थांगधार और चंद्रबदनी जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। धनौल्टी में आप ट्रैकिंग, हाईकिंग और कैम्पिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं। बर्फबारी के धनौल्टी में घूमने का सबसे अच्छा शहर माना जाता है।

राजाजी नेशनल पार्क (Rajaji National Park)

Rajaji National Park

उत्तराखंड की हसीन वादियों में स्थित जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के बारे में तो लगभग हर कोई जानता है, लेकिन राजाजी नेशनल पार्क के बारे में बहुत कम लोग ही जानते होंगे। यहां देहरादून के आसपास में स्थित सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थलों में से एक माना जाता है।
राजाजी नेशनल पार्क शिवालिक पर्वतमाला की पहाड़ियों और तलहटी के बीच में स्थित है। प्रकृति प्रेमियों के लिए यह पार्क स्वर्ग का काम करता है। विविध प्रकार की वनस्पतियों और जीवों के लिए जाना जाता है।

इसे भी पढ़ें:Honeymoon In Dalhousie: डलहौजी में हनीमून का प्लान है, तो ऐसे बनाएं 3 दिनों का शानदार ट्रिप

इन जगहों को भी एक्सप्लोर करें

देहरादून के आसपास में ऐसी और भी कई शानदार और मनमोहक ऑफबीट जगहें मौजूद हैं, जिन्हें एक्सप्लोर कर सकते हैं। जैसे-लच्छीवाला, टिहरी, नाग टिब्बा ट्रेक और बाली ट्रेक को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP