Best Places Near Hastinapur: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में स्थित हस्तिनापुर एक प्राचीन और पौराणिक शहर है। यह शहर अपने इतिहास के चलते हर दिन हजारों पर्यटकों को आकर्षित करता है।
यह सच है कि हस्तिनापुर राजसी, भव्यता, शाही संघर्षों एवं महाभारत के पांडवों और कौरवों के रियासतों के लिए जाना जाता है, लेकिन इस शहर में प्रकृति के बीच में घूमने के लिए बहुत कम ही जगहें मौजूद हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको हस्तिनापुर के आसपास में मौजूद कुछ ऐसी शानदार और खूबसूरत जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां प्रकृति के बीच में यादगार और शानदार पल बिता सकते हैं। इन जगहों पर परिवार, दोस्त और पार्टनर के साथ भी पहुंच सकते हैं।
हस्तिनापुर के आसपास में स्थित किसी शानदार और बेहतरीन घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले ऋषिकेश ही पहुंचते हैं। इस खूबसूरत हिल स्टेशन को पूरे विश्व में योग नगरी के नाम से भी जाना जाता है।
गंगा नदी के किनारे स्थित ऋषिकेश प्रकृति प्रेमियों के लिए जन्नत माना जाता है। यहां की हसीन वादियों में परिवार, दोस्त और पार्टनर के साथ सुकून का पल बिता सकते हैं। ऋषिकेश में आप लक्ष्मण झूला, राम झूला, सीता झूला, त्रिवेणी घाट, भारत मंदिर, बीटल्स आश्रम, पटना वॉटरफॉल और नीलकंठ महादेव जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। ऋषिकेश में रिवर राफ्टिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Rajasthan Travel: आभानेरी घूमने के बाद बीकानेर को भूल जाएंगे, सर्दियों में आप भी घूमने पहुंचें
समुद्र तल से करीब 2 हजार मीटर की ऊंचाई पर मसूरी उत्तराखंड के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन्स में से एक है। इस हिल की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि इसे कई लोग पहाड़ों की रानी के नाम से भी जानते हैं।
मसूरी को प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग माना जाता है। यह सिर्फ देशी ही नहीं, बल्कि विदेशी पर्यटक भी घूमने के लिए पहुंचते हैं। मसूरी में आप कैम्पटी फॉल, मॉल रोड, कंपनी गार्डन, स्नो व्यू पॉइंट, गन हिल, मसूरी झील और जॉर्ज एवरेस्ट जैसी शानदार और मनमोहक जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां शानदार एडवेंचर एक्टिविटी का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
उत्तराखंड की हसीन वादियों में घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले नैनीताल ही पहुंचते हैं। यह उत्तराखंड के सबसे लोकप्रिय हिल स्टेशन में से एक है। यहां दुनिया भर से पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं।
ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घास के मैदान, घने जंगल, देवदार के पेड़ और झील-झरने नैनीताल की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। यहां आप नैनी झील, नैना देवी मंदिर, स्नो व्यू पॉइंट और टिफिन टॉप जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। नैनीताल में आप ट्रेकिंग से लेकर हाईकिंग और कैम्पिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
रानीखेत, उत्तराखंड की एक खूबसूरत और मनमोहक जगह है। यह खूबसूरत पहाड़ी इलाका नैनीताल से 60 और काठगोदाम में करीब 86 किमी दूर है। इस खूबसूरत शहर को ब्रिटिश काल में बसाया गया था। इसे उत्तराखंड का स्विट्जरलैंड भी बोला जाता है।
ऊंचे- ऊंचे पहाड़, घास के मैदान, घने जंगल और झील-झरने रानीखेत की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं। यहां आप झूला देवी मंदिर, मनकामेश्वर मंदिर, चौबटिया गार्डन, रानीखेत गोल्फ कोर्स और भालू बांध जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां आप पैराग्लाइडिंग और ट्रेकिंग भी कर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
[email protected]
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।