Top Offbeat Places In Jammu And Kashmir: जम्मू कश्मीर देश का एक ऐसा प्रान्त है जिसे 'धरती का स्वर्ग' भी बोला जाता है। इस प्रान्त की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि यहां हर दिन हजारों देशी और विदेशी पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं।
हिमालय और पीर पंजाल पर्वतों के बीच में मौजूद जम्मू कश्मीर में एक से एक बेहतरीन और अद्भुत जगहें मौजूद हैं, जहां घूमना लगभग हर किसी का सपना होता है। इस प्रान्त की खूबसूरती के चलते इसे अक्सर भारत का स्विट्जरलैंड भी कहा जाता है।
इस आर्टिकल में हम आपको जम्मू कश्मीर की कुछ ऐसी टॉप और मनमोहक ऑफबीट जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां घूमने के बाद बर्फबारी का मजा भी भूल जाएंगे।
चतपाल (Chatpal tourist places)
जम्मू कश्मीर में स्थित सबसे मनमोहक और खूबसूरत ऑफबीट डेस्टिनेशन का जिक्र होता है, तो सबसे पहले चतपाल का नाम जरूर शामिल रहता है। हिमालय की हसीन वादियों में मौजूद यह स्थान जम्मू कश्मीर का छुपा हुआ खजाना माना जाता है।
चतपाल के बारे में बहुत कम पर्यटक ही जानते हैं, इसलिए यहां बहुत कम भीड़ रहती है। बर्फ से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़ और ठंडी हवाएं यहां खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करती हैं। पहाड़ियों से घिरा यह स्थान प्रकृतिक सौन्दर्य का अद्भुत नजारा भी प्रस्तुत करता है। आपको बता दें कि चतपाल श्रीनगर से करीब 3 घंटे की दूरी पर है।
इसे भी पढ़ें:मई महीने में देश की इन शानदार जगहों को एक्सप्लोर नहीं किया तो कुछ नहीं देखा
लोलाब वैली (What is the Lolab Valley famous for)
जम्मू कश्मीर देश का एक ऐसा प्रान्त है, जहां एक से एक खूबसूरत और मनमोहक वैली मौजूद हैं, लेकिन किसी टॉप ऑफबीट वैली की बात होती है, तो लोलाब वैली का जिक्र जरूर होता है। इस घाटी की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि इसे 'लैंड ऑफ लव' भी कहा जाता है।
नीलम घाटी के पास में स्थित लोलाब घाटी उन स्थानों में से एक है, जहां घूमने के बाद हर पर्यटक खुशी से झूम उठेगा। यह घाटी जम्मू कश्मीर को स्वर्ग बनाने का काम करती है। लोलाब घाटी में आप चंदीगम, कलारूस और कालारूस गुफाएं जैसी मनमोहक जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां एडवेंचर एक्टिविटीज का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
युसमर्ग (Yusmarg is famous for)
समुद्र तल से करीब 7 हजार से भी अधिक फीट की ऊंचाई पर मौजूद युसमर्ग जम्मू कश्मीर के टॉप ऑफबीट डेस्टिनेशन में एक माना जाता है। इस जगह के बारे में कहा जाता है कि यह वही स्थान है जहां एक बार यीशु रहे थे।
युसमर्ग शांत वातावरण के लिए खूब लोकप्रिय है, इसलिए जिन्हें शांति पसंद है, वो यहां सबसे अधिक घूमने के लिए के लिए पहुंचते हैं। बर्फ से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घास के मैदान और झील-झरने युसमर्ग की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। युसमर्ग में ट्रेकिंग और हाईकिंग का लुत्फ उठाने के साथ-साथ यादगार फोटोग्राफी भी कर सकते हैं।
दूधपथरी (Doodhpathri jammu and kashmir)
जम्मू कश्मीर में किस टॉप और मनमोहक ऑफबीट हिल स्टेशन घूमने की बात होती है, तो सबसे पहले दूधपथरी का नाम जरूर शैल रहता है। समुद्र तल से करीब 8 हजार से भी अधिक फीट की ऊंचाई पर स्थित दूधपथरी पाकी यात्रा में चार चांद लगाने का काम कर सकता है। इसे दूध की घाटी भी बोला जाता है।
ऊंचे-ऊंचे पहाड़, हरे-भरे मैदान और झील-झरनों के बीच में स्थित दूधपथरी शांतिप्रिय जगह भी है। पीर पंजाल पर्वतमाला की गोद में यह हिल स्टेशन एक्सप्लोर करने के बाद जम्मू कश्मीर की अन्य जगहों को भूल जाएंगे। दूधपथरी में आप टंगनार, मुझपथरी और पलमैदान जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:गंगा आरती के लिए हरिद्वार जा रहे हैं, तो पास में स्थित इन शानदार हिल स्टेशन को एक्सप्लोर करना न भूलें
इन जगहों को भी एक्सप्लोर करें
जम्मू कश्मीर में अन्य ऐसी कई शानदार और मनमोहक ऑफबीट जगहें मौजूद हैं, जिन्हें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। जैसे-बंगुस घाटी, डकसुम और कोकरनाग जैसी शानदार जगहों को भी एक्सप्लोर सकते हैं। इन जगहों पर एडवेंचर एक्टिविटी का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image-@insta,jammu
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों