मई महीने में देश की इन शानदार जगहों को एक्सप्लोर नहीं किया तो कुछ नहीं देखा

अगर आप भी मई की छुट्टियों में शानदार जगह घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो हिमाचल, उत्तराखंड से लेकर पूर्व और दक्षिण भारत की इन खूबसूरत जगहों को डेस्टिनेशन बना सकते हैं।

 

best places to visit in may  in india

Top places to visit in may 2024: मई साल का एक ऐसा महीना होता है, जब देश के लगभग हर हिस्से में गर्मी अपना रूप दिखाने लगती है। यह एक ऐसा महीना होता है, जब कई स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां भी रहती हैं।

मई की भीषण गर्मी से बचने और मौज-मस्ती करने के लिए कई लोग ठंडी जगहों पर घूमने का प्लान बनाते रहते हैं, लेकिन कई बार बेस्ट डेस्टिनेशन सेलेक्ट करने में विफल हो जाते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको हिमाचल और उत्तराखंड से लेकर दक्षिण और पूर्व भारत की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप मई की तपती गर्मी में भी ठंडी हवाओं का लुत्फ उठा सकते हैं।

मुनस्यारी (Places to visit in Munsiyari)

Places to visit in Munsiyari

उत्तराखंड में घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले नैनीताल या मसूरी जैसे हिल स्टेशन का नाम लेते हैं, लेकिन अगर आप मई घूमने का प्लान बन रहे हैं, तो फिर आपको मुनस्यारी की हसीन वादियों में पहुंच जाना चाहिए।

समुद्र तल से करीब 2 हजार से भी अधिक मीटर की ऊंचाई पर मौजूद मुनस्यारी प्रकृति प्रेमियों के लिए हसीन जन्नत है। मई महीने में भी यहां का तापमान एकदम सामान्य रहता है और यहां ठंडी हवाओं का लुत्फ उठा सकते हैं। मुनस्यारी में आप पंचाचूली चोटी, बिरथी फाल्स, माहेश्वरी कुंड और बैतूली धार जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:गंगा आरती के लिए हरिद्वार जा रहे हैं, तो पास में स्थित इन शानदार हिल स्टेशन को एक्सप्लोर करना न भूलें

तोष (What is Tosh famous for)

What is Tosh famous for

हिमाचल प्रदेश में घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले शिमला, कुल्लू-मनाली, धर्मशाला या डलहौजी जैसे हिल स्टेशन का जिक्र करते हैं। हिमाचल में स्थित तोष भी एक ऐसी जगह है, जहां घूमने के बाद कई अन्य जगहों को भूल जाएंगे। यह इस प्रान्त का छिपा हुआ खजाना माना जाता है।

बर्फ से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल और झील-झरने तोष की खूबसूरती में चार चांद लगाने का कम करते हैं। तोष की हसीन वादियों में आप ट्रेकिंग से लेकर हाईकिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं। मई की तपती गर्मी में भी तोष का तापमान करीब 15°C से 20°C के बीच रहता है। यहां से हिमालय की खूबसूरती को भी निहार सकते हैं।

गंगटोक (Gangtok Tourism places)

Gangtok Tourism places

नॉर्थ-ईस्ट इंडिया में ऐसी कई हसीन और शानदार जगहें मौजूद हैं, जहां घूमने का सपना लगभग हर कोई देखता है। गंगटोक भी एक ऐसी जगह है, जहां मई के महीने में घूमने का एक अलग ही मजा होता है।

हिमालय की तलहटी में स्थित गंगटोक प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी हसीन जन्नत से कम नहीं है। गंगटोक हनीमून डेस्टिनेशन के लिए भी पूरे भारत में फेमस है। गंगटोक की हसीन वादियों में मौजूद त्सोमगो झील, बाबा मंदिर, बन झाकरी झरने और ताशी व्यू पॉइंट जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां आप एडवेंचर एक्टिविटीज का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

अल्लेप्पी (What is Alleppey famous for)

What is Alleppey famous for

दक्षिण भारत देश का एक ऐसा हिस्सा है, जहां एक से एक बेहतरीन और शानदार जगहें मौजूद हैं। अल्लेप्पी भी एक ऐसी जगह है, जहां मई के महीने में घूमने के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन माना जाता है। अल्लेप्पी केरल में स्थित एक खूबसूरत शहर है जिसे अलाप्पुझा के नाम से भी जाना जाता है।

अल्लेप्पी अपनी असीम खूबसूरती के साथ-साथ सुन्दर बैकवाटर, समुद्री बीच और लैगून की वजह पूरे भारत में पूर्व का वेनिस भी कहा जाता है। यह हनीमून डेस्टिनेशन के रूप में भी जाना जाता है। अल्लेप्पी में आप अल्लेप्पी बीच, एलेप्पी बैकवाटर्स और वेम्बनाड झील जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:गर्मी के मौसम में साउथ इंडिया के इन ऑफ बीट हिल स्टेशन घूमने का है अपना ही मजा


वारवान घाटी (Warwan Valley)

Warwan Valley

मई की तपती गर्मी में घूमने की बात हो रही हो और जम्मू-कश्मीर का जिक्र न हो ऐसा बहुत कम ही देखा जाता है। हिमालय की हसीन वादियों में स्थित वारवान घाटी जम्मू कश्मीर की एक शानदार वैली है। यह खूबसूरत वैली किश्तवाड़ में स्थित है।

बर्फ से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घास के मैदान और झील-झरने इस घाटी की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। मई की तपती गर्मी में भी यहां का तापमान 10°C से 15°C के बीच रहता है।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP