जब गर्मी का मौसम आता है तो हम सभी ठंडी हवाओं का अहसास करने के लिए हिल स्टेशन का रुख करते हैं। पूरे देश में ऐसे कई हिल स्टेशन हैं, जो बहुत अधिक पॉपुलर हैं और इसलिए सालभर यहां पर पर्यटकों का तांता लगा रहता है। लेकिन अगर आप सिर्फ तपती गर्मी से ही दूर नहीं जाना चाहते हैं, बल्कि एक सुकून भी पाना चाहते हैं तो आपको कुछ ऑफ बीट हिल स्टेशन को एक्सप्लोर करना चाहिए।
इन हिल स्टेशन के बारे में कम लोगों ही पता है, इसलिए यहां पर आपको उतनी भीड़ नहीं मिलेगी। लेकिन यहां पर आप प्रकृति की खूबसूरती को बेहद ही करीब से निहार सकते हैं और एक शांति का अहसास कर सकते हैं। इन हिल स्टेशन पर लगभग पूरा साल ही मौसम काफी अच्छा रहता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको साउथ इंडिया के कुछ ऐसे ही ऑफबीट हिल स्टेशन के बारे में बता रहे हैं, जहां पर आप अपनी गर्मियों की छुट्टियां बिताने का मन बना सकते हैं-
पोनमुडी, केरल (Ponmudi, kerala)
केरल के पश्चिमी घाट में स्थित, पोनमुडी तिरुवनंतपुरम जिले का एक शांत हिल स्टेशन है। त्रिवेन्द्रम से पोनमुडी तक के मार्ग में लगभग 22 हेयरपिन मोड़ हैं, इसलिए अगर आप एक एडवेंचर्स रोड ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो ऐसे में पोनमुडी तक ड्राइविंग प्लॉन कर सकते हैं। इसके अलावा, पोनमुडी अपने ट्रैकिंग और हाइकिंग स्पॉट के लिए भी जाना जाता है। जब आप यहां पर हैं तो कल्लार मेन रोड से 3 किमी की दूरी पर मीनमुट्टी फॉल्स देख सकते हैं। इसके अलावा, और पेप्पारा वाइल्डलाइफ सैन्चुरी में घूमना भी अच्छा आइडिया हो सकता है।
यह भी पढ़ें:गर्मियों में घूमने के लिए बेस्ट हैं देश के ये खूबसूरत नेशनल पार्क
कुद्रेमुख, कर्नाटक (Kudremukh, Karnataka)
दक्षिण भारत में अगर आप घूमने की एक अच्छी जगह की तलाश में हैं तो आपको कुद्रेमुख जाने का विचार करना चाहिए। यह एक ऐसी जगह है, जो अभी भी औद्योगीकरण से अछूती है। ऐसे में अगर आप शहरी जीवन की नीरसता से दूर किसी शांत जगह की तलाश में हैं, तो कुद्रेमुख को आपको बिल्कुल भी निराश नहीं करेगा। प्रकृति प्रेमियों के लिए छुट्टी बिताने के लिए यह एक बेहतरीन जगह है। जब आप यहां पर हैं तो कुद्रेमुख नेशनल पार्क, लाक्या बांध, क्यातनमक्की हिल स्टेशन आदि को एक्सप्लोर सकते हैं। यहां पर आप ट्रैकिंग के अलावा फोटोग्राफी और बाइक राइड का लुत्फ उठा सकते हैं।
यह भी पढ़ें:Jharkhand Travel: झारखण्ड की वो डरावनी जगहें जिनका नाम सुनते ही कांप उठती है रूह
अराकू, आंध्र प्रदेश (Araku, Andhra Pradesh)
आंध्र प्रदेश के पूर्वी घाट में स्थित, अराकू घाटी परिवार के साथ छुट्टियां बिताने के लिए एक बेहतरीन जगह है। यह एक ऐसा हिल स्टेशन है, जो खूबसूरत झरनों और कॉफी बागानों के बीच के लिए बहुत अधिक प्रसिद्ध है। इसके अलावा, अराकू घाटी अपने अनूठे व्यंजनों के लिए जानी जाती है जो आंध्र, तेलंगाना और ओडिशा के स्वादों का मिश्रण है। बांस चिकन, चपला पुलुसु और बोंगुलो चिकन जैसे लोकल आइटम्स फूड लवर्स को जरूर आज़माने चाहिए। इसके अलावा, यह खोंड, कोंडाडोरा और जटापु जैसी कई जनजातियों का पता लगाने का स्थान है। इन जनजातियों की एक अनूठी संस्कृति और जीवन शैली है। यहां पर आप बोर्रा गुफाएं से लेकर कटिकी वॉटरफॉल, पद्मापुरम गार्डन आदि कई जगहों को एक्सप्लोर सकते हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik, wikipedia
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों