herzindagi
best hill station near haridwar within  kms

गंगा आरती के लिए हरिद्वार जा रहे हैं, तो पास में स्थित इन शानदार हिल स्टेशन को एक्सप्लोर करना न भूलें

हरिद्वार हिन्दुओं के लिए एक पवित्र स्थल है। यहां हर दिन लाखों भक्त गंगा आरती के लिए पहुंचते हैं। इस खूबसूरत शहर के आसपास ऐसे कई शानदार हिल स्टेशन हैं, जिन्हें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं।  
Editorial
Updated:- 2024-04-15, 11:53 IST

Top hill station near haridwar: हरिद्वार सनातन काल से हिन्दुओं के लिए एक पवित्र स्थल रहा है। इस शहर के किनारे से बहने वाली गंगा नदी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करती है।

हरिद्वार का जिक्र होता है, तो गंगा आरती का भी जिक्र जरूर होता है। हर शाम गंगा आरती में शामिल होने के लिए देश के कई हिस्सों से भक्त पहुंचते रहते हैं। गंगा आरती पर्यटकों को भी खूब मोहित करती है।

अगर आप भी गंगा आरती में शामिल होने का प्लान बना रहे हैं, तो आरती में शामिल होने के बाद हरिद्वार से करीब 150 किमी की दूरी पर मौजूद इन शानदार हिल स्टेशन को ट्रैवल पॉइंट बना सकते हैं।

ऋषिकेश (Rishikesh Tourism places)

Rishikesh Tourism places

हरिद्वार के आसपास किसी शानदार हिल स्टेशन को एक्सप्लोर करने की बात होती है, तो सबसे पहले ऋषिकेश का नाम जरूर लिया जाता है। ऋषिकेश को पूरे विश्व में योग नगरी के नाम से भी जाना जाता है। ऋषिकेश में भी गंगा आरती में शामिल होने के लिए हजारों भक्त पहुंचते हैं।

गंगा नदी के किनारे स्थित यह खूबसूरत हिल स्टेशन हजारों पर्यटकों को आकर्षित करता है। यह जिस तरह अपनी खूबसूरती के लिए प्रसिद्ध है, ठीक उसी तरह एडवेंचर एक्टिविटीज के लिए भी प्रसिद्ध है। यहां हर दिन हजारों पर्यटक रिवर राफ्टिंग के लिए पहुंचते हैं। ऋषिकेश में आप ट्रेकिंग और हाईकिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

  • दूरी-हरिद्वार से ऋषिकेश की दूरी करीब 25 किमी है।

इसे भी पढ़ें: Kedarnath Trip Plan: पहली बार केदारनाथ दर्शन के लिए जा रहे हैं, तो इन टिप्स को न करें इग्नोर

मसूरी (Mussoorie Tourism)

Mussoorie Tourism

उत्तराखंड के सबसे खूबसूरत और लोकप्रिय हिल स्टेशन का जिक्र होता है, तो मसूरी का नाम जरूर शामिल रहता है। मसूरी की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि इसे पूरे भारत में 'पहाड़ों की रानी' के नाम से भी जाना जाता है।

बादलों से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल, देवदार के बड़े-बड़े पेड़ और झील-झरनों के बीच में मसूरी में हर दिन हजारों देशी और विदेशी पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं। मसूरी में आप कैम्पटी वॉटरफॉल, लाल टिब्बा और कंपनी गार्डन जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां आप एडवेंचर एक्टिविटीज का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

  • दूरी-हरिद्वार से मसूरी की करीब 85 किमी है।

लैंसडाउन (Why is Lansdowne famous for)

Why is Lansdowne famous for

उत्तराखंड की हसीन वादियों में मौजूद लैंसडाउन एक खूबसूरत और मनमोहक हिल स्टेशन है। इस हिल स्टेशन की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि यहां दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश के कई शहरों से पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं।

समुद्र तल से करीब 1 हजार से भी अधिक मीटर की ऊंचाई पर मौजूद लैंसडाउन गर्मियों में छुट्टियां बिताने के लिए शानदार जगह है। ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल और झील-झरने लैंसडाउन की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। यहां आप भुल्ला ताल, टीप एन टॉप और स्नो व्यूपॉइंट ट्रेक जैसी हसीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

  • दूरी- हरिद्वार से लैंसडाउन की दूरी करीब 108 किमी है।

चकराता (Chakrata places to visit)

Chakrata places to visit

समुद्र तल से करीब 2 हजार से भी अधिक मीटर की ऊंचाई पर मौजूद चकराता उत्तराखंड के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन से एक है। हिमालय की तलहटी में मौजूद यहां उत्तराखंड का छिपा हुआ खजाना है। गर्मियों में यहां ठंडी हवाओं का शानदार लुत्फ उठाया जा सकता है।

बादलों से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, मनमोहक झील-झरने और बड़े-बड़े देवदार के पेड़ इस हिल स्टेशन की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। अप्रैल-मई और जून में  ही यहां का तापमान सामान्य रहता है। चकराता में आप चिलमिरी गर्दन, देवबन, राम ताल बागवानी उद्यान, टाइगर फॉल्स, कोटि-कनासर और हथनी कुंड जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

  • दूरी-हरिद्वार से चकराता की दूरी करीब 114 किमी है।

इसे भी पढ़ें: Uttarakhand Travel: चौली की जाली क्या है और क्यों सैलानियों के लिए खास है, आप भी जानें


इन जगहों को भी एक्सप्लोर करें 

हरिद्वार के आसपास ऐसी अन्य कई शानदार जगहें मौजूद हैं, जिन्हें आप परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ एक्सप्लोर कर सकते हैं। जैसे-हरिद्वार से 49 किमी दूर स्थित शिवपुरी, करीब 36 किमी दूरी स्थित डोईवाला और 54 किमी दूर स्थित देहरादून को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image-@haridwarcity

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।