How To prepare For Kedarnath Trip: केदारनाथ हिदुओं के लिए एक विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है। यह स्थान भगवान शिव को समर्पित है। इस पवित्र स्थल का दर्शन करने हर साल करोड़ों भक्त पहुंचते हैं।
हर साल केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने का इतंजार पूरा भारत करता है। ऐसे में यह कहा जा रहा है कि इस साल मंदिर का कपाट 10 मई को सुबह 7 बजे भक्तों के लिए खोल दिया जाएगा।
केदारनाथ मंदिर का कपाट खुलते ही भक्त दर्शन करने पहुंचने लगते हैं। हिमालय की ऊंचाई पर होने के चलते यहां का मौसम भी हर समय बदलते रहता है। ऐसे में यहां जाने से पहले कई बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी हो जाता है।
अगर आप भी पहली बार केदारनाथ यात्रा के लिए निकल रहे हैं और यात्रा को मजेदार बनाना चाहते हैं, तो फिर आपको भी इन टिप्स को जरूर फॉलो करना चाहिए।
केदारनाथ की यात्रा पर निकला और यात्रा तय करने में बहुत फर्क होता है। कई लोगों को लगता है कि अरे बहुत आराम से केदारनाथ का दर्शन कर लेंगे, लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भगवान शंकर का दर्शन करना भी इतना आसान नहीं है।
केदारनाथ दर्शन के लिए करीब 16 किमी लंबी ट्रेकिंग करनी पड़ती है। ट्रेकिंग के दौरान समतल, पहाड़, चट्टानों, जंगलों, झरनों और नदियों से होकर गुजरना पड़ता है, जो कई लोगो के लिए बहुत कठिन भी होता है।
आपको बता दें कि यह ट्रेकिंग गौरीकुंड से शुरू होती है और केदारनाथ जाकर अंत होती है। ऐसे में यात्रा से पहले खुद को तैयार करना अभूत जरूरी होता है।
इसे भी पढ़ें: 400 सालों तक बर्फ में दबा हुआ था केदारनाथ, जानिए इस तीर्थ के कुछ रोचक किस्से
आप सोच रहे होंगे कि अन्य मंदिरों की तरह केदारनाथ भी जाना बहुत आसान है, लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केदारनाथ जाने से पहले आपको रजिस्ट्रेशन कराना होता है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोनप्रयाग पहुंचने के बाद उत्तराखंड सरकार की तरफ से बायोमेट्रिक रजिस्ट्रेशन होता है। रजिस्ट्रेशन करवाना बहुत जरूरी होता है।
आपको बता दें कि ऑफलाइन या ऑनलाइन भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए आपसे पास आधार कार्ड या कोई अन्य आईडी जरूर होना चाहिए है। (केदारनाथ के पास स्थित सस्ते गेस्ट हाउस)
शायद आपको मालूम हो, अगर नहीं मालूम है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केदारनाथ मंदिर समुद्र तल करीब 3 हजार मीटर से भी अधिक की ऊंचाई पर मौजूद है।
हिमालय की गोद में मौजूद होने के चलते यहां का मौसम चंद मिनटों में बदल जाता है। कभी तेज बारिश होती है, तो कभी तेज धूप निकल जाता है। ऐसे में यात्रा पर निकलने से पहले मौसम में बारे में जानकारी रखना बहुत जरूरी हो जाता है।
इस साल मंदिर का कपाट 10 मई, 2024 को केदारनाथ मंदिर का लापत खुल रहा है। देश के अन्य हिस्सों में मई, अप्रैल और जून के महीने में भीषण गर्मी होती है, लेकिन केदारनाथ ट्रेकिंग के गर्मी नहीं, बल्कि ठंड पड़ती है और बारिश भी होने लगती है।
जी हां, अगर आप अप्रैल, मई या जून या जुलाई के महीने में भी केदारनाथ यात्रा के लिए निकल रहे हैं, तो फिर आपको अपने साथ गर्म कपड़ा जरूर पैक करना चाहिए। इसके अलावा आपको अपने साथ छाता या रेनकोट भी जरूर पैक कर लेना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: केदारनाथ मंदिर के आसपास मौजूद है कई बेहतरीन जगह, आप भी पहुंचें
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image-@kedarnath_mahaadev
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।