herzindagi
kedarnath dham interesting stories

400 सालों तक बर्फ में दबा हुआ था केदारनाथ, जानिए इस तीर्थ के कुछ रोचक किस्से

क्या आप जानते हैं 2013 की आपदा में केदारनाथ मंदिर कैसे बच पाया था जबकि आस-पास का सब कुछ तबाह हो गया था? जानिए केदार धाम से जुड़े रोचक किस्से।
Editorial
Updated:- 2021-07-14, 17:14 IST

केदारनाथ सबसे अहम हिंदू तीर्थ स्थानों में से एक है। मंदाकिनी नदी के किनारे चोराबाड़ी ग्लेशियर उत्तराखंड में मौजूद केदारनाथ भारत के सबसे ऊंचे ज्योतिर्लिंगों में से एक है। ये समुद्र तल से 3583 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। चार धामों में से एक धाम केदारनाथ का इतिहास बहुत रोचक रहा है। वैसे तो मान्यता है कि ये मंदिर 8 वीं सदी में आदी शंकराचार्य ने बनवाया था, पौराणिक कथाएं दावा करती हैं कि केदारनाथ की असली कहानी पांडवों से जुड़ी हुई है। तो चलिए इस अभूतपूर्व मंदिर के बारे में कुछ रोचक बातें आपको बताते हैं।

400 सालों तक बर्फ के अंदर दबा रहा था ये मंदिर-

ये कोई पौराणिक कथा नहीं बल्कि वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन जियोलॉजी, देहरादून के द्वारा रिसर्च किया हुआ फैक्ट है। इस इंस्टीट्यूट की एक रिपोर्ट के अनुसार केदारनाथ मंदिर 13-14 वीं सदी के बीच जो छोटा हिमयुग आया था उसमें पूरी तरह से बर्फ में दबा रहा था। वैज्ञानिकों ने ये तथ्य इस आधार पर निकाला था कि मंदिर के ढांचे में कई पीली रेखाएं बनी हुई हैं।

ये रेखाएं इसलिए बनी हैं क्योंकि ग्लेशियर से पिघलती हुई बर्फ धीरे-धीरे पत्थरों से रिसती रही हो। ग्लेशियर बहुत धीरे-धीरे अपना रूप बदलते हैं और सिर्फ बर्फ से नहीं बल्कि पत्थर और मिट्टी से भी बने होते हैं। ऐसे में ये अंदाज़ा लगाया गया कि केदारनाथ मंदिर ने न सिर्फ 400 सालों तक बर्फ के अंदर का दबाव झेला बल्कि इसने ग्लेशियर का मूवमेंट और 2013 की बाढ़ भी झेली।

kedarnath dham and its stories

इसे जरूर पढ़ें- उत्तराखंड के रास्तों में बर्फबारी, बर्फ से ढका केदारनाथ

2013 में बाढ़ से कैसे बचा था ये मंदिर?

2013 की बाढ़ में केदारनाथ के मंदिर के अलावा बाकी सब तहस-नहस हो गया था। इस मंदिर के बचने के पीछे की कहानी कुछ ऐसी है कि जब बाढ़ का पानी मंदिर के इर्द-गिर्द पहुंचा था तब एक चट्टान ऊपर से खिसक कर मंदिर के पीछे आ गई थी। इस चट्टान के कारण पानी का बहाव दो हिस्सों में बट गया था और इसीलिए मंदिर बच पाया। वर्ना बहाव इतना तेज़ था कि मंदिर का बच पाना थोड़ा मुश्किल था।

क्या है केदारनाथ से जुड़ी पौराणिक कथा?

पौराणिक कथाओं के अनुसार केदारनाथ की कथा महाभारत के युग से शुरू होती है। जब पांडव कुरुक्षेत्र की लड़ाई में किए गए पापों का प्रायश्चित करने भगवान शिव को ढूंढने निकले थे तब शिव उनसे छुप गए थे। शिव ने अपना रूप बदल कर एक बैल का कर लिया था और उत्तराखंड में छुप गए थे। जहां वो छुपे थे उस जगह को गुप्तकाशी कहा जाता है। पांडव काशी (वाराणसी) से होते हुए उत्तराखंड पहुंचे थे और वहां किसी तरह भीम ने भगवान शिव को खोज निकाला था। हालांकि, कथा यहां से रोचक मोड़ ले लेती है। भगवान शिव जो बैल बने हुए थे वो जमीन के अंदरूनी भाग में छिप गए, लेकिन उनकी पूंछ और उनका कूबड़ दिख रहा था। भीम जो पांडवों में सबसे बलशाली थे उन्होंने पूंछ से पकड़ कर बैल को निकालने की कोशिश की, इसी द्वंद में उसका सिर जाकर नेपाल के डोलेश्वर महादेव में जाकर गिरा और उस बैल का कूबड़ एक शिवलिंग के तौर पर स्थापित हो गया। इसी कड़ी में पहाड़ के दो हिस्से भी हो गए जिन्हें अब नर और नारायण के नाम से जाना जाता है और यही कारण माना जाता है कि केदारनाथ का शिवलिंग तिकोने आकार में है। वो आम शिवलिंग की तरह नहीं दिखता।

kedarnath dham do you know these facts

क्यों केदारनाथ पड़ा नाम-

दरअसल, इसकी कहानी भी भगवान शिव के रूप से जुड़ी हुई है। पौराणिक कथाओं के अनुसार असुरों से बचने के लिए देवताओं ने भगवान शिव से प्रार्थना की थी। इसी कारण भगवान शिव बैल के रूप में अवतरित हुए। इस बैल का नाम था 'कोडारम' जो असुरों का विनाश करने की ताकत रखता था। इसी बैल के सींग और खुरों से असुरों का सर्वनाश हुआ था जिन्हें भगवान शिव ने मंदाकिनी नदी में फेंक दिया था। उसी कोडारम नाम से लिया गया है केदारनाथ।

आपने गौर किया होगा कि दोनों ही कहानियों में केदारनाथ में भगवान शिव ने बैल का रूप धारण किया था।



इसे जरूर पढ़ें- इन 5 बातों का रखें खास ख्याल जब निकले आप केदारनाथ की यात्रा करने

केदारनाथ की रक्षा करते हैं भैरो बाबा-

केदारनाथ से जुड़ा एक फैक्ट ये भी है कि बाबा भैरवनाथ उस मंदिर की रक्षा करते हैं। ये केदारनाथ मंदिर के करीब है और जब मंदिर बंद रहता है तब केदारनाथ की रक्षा करने के लिए भैरोनाथ मौजूद रहते हैं। इसलिए जब केदारनाथ के दर्शन को श्रद्धालु जाते हैं तो भैरोनाथ के दर्शन जरूर करते हैं।

केदारनाथ का ये मंदिर पंच केदार का हिस्सा है जो पांच धार्मिक स्थल भगवान शिव को समर्पित हैं। ये सभी गढ़वाल हिमालय में स्थित हैं। जो भी पंच केदार की यात्रा करता है उसे सबसे पहले केदारनाथ, फिर तुंगनाथ, फिर रुद्रनाथ और मध्यमहेश्वर और फिर आखिर में कल्पेश्वर के दर्शन करने होते हैं। अगर आप भी कभी केदारनाथ की यात्रा पर जाएं तो पंच केदार के दर्शन जरूर करें।



केदारनाथ धाम हमेशा से ही लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा है और यहां जाने के लिए आपको पहले से थोड़ी सी रिसर्च कर लेनी चाहिए। वैसे तो यहां जाने के लिए हेलिकॉप्टर और घोड़े आदि उपलब्ध हैं, लेकिन इस ट्रेक का मज़ा अलग ही है। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें और ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

All Photo Credit: cntraveller/ pinterest

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।