herzindagi
best water parks in chandigarh where you play in long water slide rain and dance

Chandigarh Cheap Waterparks: चंडीगढ़ के पास बेस्ट वॉटर पार्क कौन से हैं? जानें कहां ऊंचे झूलों-रेन डांस और लंबी स्लाइड का मिलेगा मजा

चंडीगढ़ में सस्ते वॉटर पार्क्स के साथ-साथ महंगे वॉटर पार्क भी देखने को मिल जाएंगे। आप अपने बजट और एक्टिविटी के हिसाब से इनका चुनाव कर सकते हैं। क्योंकि, हर वॉटर पार्क में आपको अलग-अलग सुविधाएं मिलती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-05-28, 10:31 IST

चंडीगढ़ में लोग ऐसे वॉटर पार्क ढूंढ रहे हैं, जहां उन्हें स्वीमिंग पूल के साथ-साथ कई तरह की एक्टिविटी करने का मौका भी मिले। वॉटर स्लाइड्स जैसे ऊंची और लंबी स्लाइड्स से पानी में गिरना और ट्विस्टी, स्ट्रेट, वेव और स्पीड स्लाइड्स लोगों को पसंद आते हैं। इसके अलावा कई वॉटर पार्क में वेव पूल की भी सुविधा मिलती है, जिसमें हर कुछ मिनट में पानी की लहरें आती हैं। इन रोमांचक एक्टिविटी के साथ-साथ वॉटर पार्क में रेन डांस, जायंट बकेट शॉवर और स्विमिंग पूल गेम्स भी करवाए जाते हैं।

फनसिटी वॉटर पार्क

best water parks in chandigarh where you play in long water slide rain and dance1

इस पार्क में पेंडुलम स्लाइड यानी, जिसमें झूलते हुए पानी में गिरने का अनुभव, रेन डांस जिसमें पानी के अंदर डांस करने का मौका मिलता है और रेड ड्रैगन स्लाइड जिसमें ड्रैगन के आकार की तेज और रोमांचक स्लाइड करने का मौका मिलता है। यह चंडीगढ़ के सबसे फेमस वॉटर पार्क में से एक माना जाता है। इस वॉटर पार्क में हमेशा आपको भीड़ देखने को मिलेगी, इसलिए जाने से पहले समय का ध्यान रखें।
समय- सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक खुला रहता है।

इसे भी पढ़ें- चंडीगढ़ से दोस्तों के साथ 2 दिन का बनाना चाह रहे हैं रोड ट्रिप प्लान, तो शनिवार सुबह इन खूबसूरत जगहों के लिए निकल जाएं

थंडर जोन मनोरंजन और जल पार्क

best water parks in chandigarh where you play in long water slide rain and dance2

चंडीगढ़ के लोगों को यहां पहुंचने में आधे घंटे का समय लग सकता है। लेकिन यह चंडीगढ़ के पास बड़े वॉटर पार्क में से एक है। अगर आप वीकेंड पर बच्चों को घुमाने लेकर जाना चाहते हैं, तो इस वीकेंड जा सकते हैं। यह बड़े क्षेत्र में फैला है, इसलिए आपको यहां ज्यादा भीड़ का अहसास नहीं होगा। सबसे अच्छी बात यह है कि इस पार्क में आपको हमेशा भीड़ देखने को मिलेगी, इसलिए इसे सबसे ज्यादा चहल-पहल वाले पार्क में से एक माना जाता है। यहां पर वॉटर राइड घुमावदार है, जिसमें बच्चों को जाना अच्छा लगता है। यह बच्चों के साथ घूमने के लिए अच्छी जगह में से एक है।

इसे भी पढ़ें- Chandigarh Fun Places: चंडीगढ़ में बच्चों के साथ इन जगहों पर जाएं घूमने, कम खर्चे में मिलेगा डबल मजा

क्वीन्ज लैंड वाटर पार्क

best water parks in chandigarh where you play in long water slide rain and dance333

यह पार्क चंडीगढ़ में सस्ते वॉटर पार्क में से एक है। बच्चों, परिवार और दोस्तों के साथ मौज-मस्ती करने के लिए यह जगह बेस्ट है। यहां टिकट का प्राइस ज्यादा नहीं है, आप 600 से 700 रुपये में यहां घूमकर आ सकते हैं। यहां खाने-पीने की भी सुविधा मिल जाएगी। हालांकि, ध्यान रखें कि यह पार्क ज्यादा ब नहीं है। यह चंडीगढ़ में घूमने के लिए अच्छी जगह में से एक है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।