Famous Adventure And Wildlife Places In Rajasthan: देश में पश्चिम भाग में स्थित राजस्थान को भारत के सबसे बड़ों राज्यों में से एक माना जाता है। राजस्थान को गौरवशाली इतिहास के लिए भी जाना जाता है।
राजस्थान में घूमने और कुछ देखने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले फोर्ट्स, पैलेस, मंदिर, बावड़ी और भवनों का ही जिक्र करते हैं, लेकिन इस राज्य में स्थित एडवेंचर और वाइल्ड लाइफ वाली शानदार जगहों के बारे में बहुत कम जिक्र करते हैं।
राजस्थान के पूर्व से लेकर पश्चिम और उत्तर से लेकर दक्षिण में ऐसी कई शानदार और मजेदार जगहें मौजूद हैं, जहां एडवेंचर और वाइल्ड लाइफ का बेहतरीन लुत्फ उठाया जा सकता है।
इस आर्टिकल में हम आपको राजस्थान की कुछ ऐसी ही जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप अपनों के साथ एडवेंचर और वाइल्ड लाइफ का लुत्फ उठाने पहुंच सकते हैं।
माउंट आबू में एडवेंचर एक्टिविटी (Adventure Activities In Mount Abu)
राजस्थान में किसी शानदार और सबसे चर्चित जगह एडवेंचर एक्टिविटी करने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले माउंट आबू का ही नाम लेते हैं। माउंट आबू, राजस्थान का एक मात्र हिल स्टेशन है, जहां देश के हर कोने से पर्यटक शाही मेहमान नवाजी के साथ-साथ एडवेंचर एक्टिविटी का लुत्फ उठाने के लिए पहुंचते हैं।
माउंट आबू के पहाड़ों में आप ट्रैकिंग से लेकर हाईकिंग और कैम्पिंग का शानदार और मजेदार लुत्फ उठा सकते हैं। इसके अलावा, यहां आप माउंट क्लाइंब से लेकर रोपवे का भी लुत्फ उठा सकते हैं। माउंट आबू में कई बार हॉट एयर बैलून राइड एक्टिविटी भी होती है। मार्च में यहां कई लोग इन एक्टिविटी का लुत्फ उठाने पहुंचते हैं।
जैसलमेर में एडवेंचर एक्टिविटी (Adventure Activities In Jaisalmer)
रेगिस्तान के बीच में स्थित जैसलमेर, राजस्थान का एक खूबसूरत और ऐतिहासिक शहर माना जाता है। जैसलमेर को कई लोग 'गोल्डन सिटी' के नाम से भी जानते हैं। जैसलमेर जिस तरह अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है, ठीक उसी तरह कई तरीके ही एडवेंचर एक्टिविटीज के लिए भी जाना जाता है।
जैसलमेर के रेगिस्तान ऊंट की सवारी से लेकर जीप सफारी का लुत्फ उठा सकते हैं। इसके अलावा, जैसलमेर में हॉट एयर बैलूनिंग, पैरासेलिंग, पैराग्लाइडिंग, जिप लाइन, डेजर्ट ट्रैकिंग और डेजर्ट कैम्पिंग का बेहतरीन और यादगार एडवेंचर एक्टिविटी का लुत्फ उठा सकते हैं। यहां आप वाइल्डलाइफ सफारी भी कर सकते हैं।
रणथंभौर नेशनल पार्क (Ranthambore National Park)
राजस्थान में किसी टॉप कपल्स और विश्व प्रसिद्ध नेशनल पार्क को एक्सप्लोर करने और वाइल्ड लाइफ से रूबरू होने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले रणथंभौर नेशनल पार्क ही पहुंचते हैं। रणथंभौर पार्क, राजस्थान के सवाई माधोपुर में स्थित है। 1,350 वर्ग किमी के क्षेत्र में फैला हुआ है।
रणथंभौर नेशनल पार्क बाघों के लिए प्रसिद्ध माना जाता है। बाघों के अलावा, यहां आप तेंदुए, भालू,नीलगाय, जंगली सूअर और सांभर जैसे कई दुर्लभ जानवरों को करीब से देख सकते हैं। यहां आप जीप सफारी का शानदार लुत्फ उठा सकते हैं।
किराया-750-1500 रुपये (जीप सफारी के साथ)।
- समय-सुबह में- अप्रैल से मई से : सुबह 6 से सुबह 9:30 बजे तक
- दोपहर में-अप्रैल से मई: दोपहर 3 बजे से शाम 6:30 बजे तक
केवलादेव घाना राष्ट्रीय उद्यान (Keoladeo Ghana National Park)
राजस्थान के भरतपुर में स्थित केवलादेव घाना एक विश्व प्रसिद्ध वाइल्ड लाइफ नेशनल पार्क माना जाता है। कई लोग इसे भरतपुर पक्षी अभयारण्य के नाम से भी जानते हैं। इस पार्क को यूनेस्को ने विश्व धरोहर स्थल भी घोषित किया है।
केवलादेव घाना राष्ट्रीय उद्यान में सिर्फ आम लोग ही नहीं, बल्कि कई बड़ी-बड़ी हस्तियां घूमने के लिए पहुंचती हैं। इस पार्क को देशी और प्रवासी जल पक्षियों का घर माना जाता है। सर्दियों में यहां हजारों की संख्या में साइबेरियन पक्षियों को करीब से देखा जा सकता है। इस पार्क में जंगल सफारी के दौरान सांभर, काला हिरण, जंगली सूअर और जंगली बिल्ली जैसे जानवरों को करीब से देख सकते हैं।
- किराया-100-150 रुपये।
- समय-सुबह 6 बजे से शाम से 6 बजे तक।
- नोट: जंगल सफारी का अलग से चार्ज लगता है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@hz,abhishekmehtasviewfinder/insta
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों