Hot air balloon ride: भारत की इन 3 जगहों पर सस्ते में हॉट एयर बैलून राइड का उठा सकते हैं लुत्फ, आप भी पहुंचें

Hot air balloon ride places in india: अगर आप भी हॉट एयर बैलून का बेहतरीन लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो फिर आप भारत की जगहों जगहों पर सस्ते में राइड का लुत्फ उठा सकते हैं।

 

know cheapest hot air balloon ride places in india

Cheapest hot air balloon ride places in india in hindi: घूमने के साथ-साथ एडवेंचर एक्टिविटीज का लुत्फ उठाना किसी हसीन जन्नत से कम नहीं है। ट्रेकिंग, हाईकिंग, कैम्पिंग, रॉक क्लाइंब, स्कूबा डाइविंग जैसी रोमांचक एक्टिविटीज भारतीय लोगों के बीच काफी प्रसिद्ध हैं।

हॉट एयर बैलून राइड भी भारतीय पर्यटकों के बीच एक रोमांचक एक्टिविटी के रूप में शुमार हो चुका है। हॉट एयर बैलून राइड में ऊपर से प्रकृति के अविश्वसनीय दृश्यों को देखने का शानदार मौका मिलता है।

हॉट एयर बैलून राइड एक मजेदार एक्टिविटी तो है, लेकिन कई लोगों को यह लगता है कि इसे करने के लिए कुछ ही पैसे लगते हैं। ऐसे में हम आपको भारत की ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप बहुत कम खर्च में हॉट एयर बैलून राइड का शानदार लुत्फ उठा सकते हैं।

मनाली में हॉट एयर बैलून राइड (Hot Air Balloon Ride in Manali)

Hot Air Balloon Ride in Manali

हिमाचल प्रदेश की हसीन वादियों में मौजूद मनाली की खूबसूरती के बारे में लगभग हर भारतीय जानता होगा। यह एक ऐसी जगह है, जगह घूमने के लिए दुनिया भर से पर्यटक पहुंचते हैं।

मनाली जिस तरह अपनी सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है, ठीक उसी तरह यह हॉट एयर बैलून राइड के लिए भी प्रसिद्ध है। हर साल यहां हजारों देशी-विदेशी पर्यटक हॉट एयर बैलून राइड का लुत्फ उठाने पहुंचते हैं। मनाली में हॉट एयर बैलून राइड के दौरान हिमालय के अविश्वसनीय दृश्यों को देख सकते हैं।(मनाली में घूमने की बेस्ट जगहें)

  • राइड के लिए टिकट- करीब 900 रुपये प्रति व्यक्ति।
  • राइड का टाइम-लगभग 15-20 मिनट तक।
  • राइड का समय- मई से जुलाई के बीच में।
  • ऊंचाई- करीब 300 फीट।

उत्तर प्रदेश में हॉट एयर बैलून राइड (Hot Air Balloon Ride in uttar pradesh)

Hot Air Balloon Ride in uttar pradesh

भारत के सबसे बड़े राज्यों में शामिल उत्तर प्रदेश पूरे विश्व में कई बेहतरीन चीजों के लिए फेमस है। उत्तर प्रदेश के आगरा में स्थित ताजमहल को देखने के लिए हर दिन लाखों देशी-विदेशी पर्यटक पहुंचते हैं।

आगरा शहर सिर्फ प्यार की निशानी यानी ताजमहल के लिए ही नहीं, बल्कि हॉट एयर बैलून राइड के लिए भी फेमस है। आगरा में हर दिन हजारों लोग इस शानदार एडवेंचर एक्टिविटीज का लुत्फ उठाने पहुंचते हैं। ऊपर से ताजमहल का शानदार दृश्य दिखाई देता है।

  • राइड के लिए टिकट- करीब 500-800 रुपये प्रति व्यक्ति।
  • राइड का टाइम-लगभग 15-20 मिनट।
  • राइड का समय- अक्टूबर से मार्च के बीच में।
  • ऊंचाई- करीब 500 फीट।

जयपुर में हॉट एयर बैलून राइड (Hot Air Balloon Ride in jaipur)

Hot Air Balloon Ride in jaipur

पिंक सिटी के नाम से फेमस जयपुर इतिहास प्रेमियों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है। यह राजस्थान का एक ऐसा शहर है, जहां पूरी दुनिया से लोग घूमने के लिए पहुंचते हैं।(जयपुर में घूमने की बेस्ट जगहें)

जयपुर हॉट एयर बैलून राइड के लिए ही प्रसिद्ध है। जयपुर में हॉट एयर बैलून की सवारी में शानदार महलों, ऐतिहासिक फोर्ट्स और कई झीलों की सुंदर झलक देख कर मन तृप्त हो सकता है।

  • राइड के लिए टिकट-वयस्कों के लिए करीब 8-10 हजार रुपये प्रति व्यक्ति।
  • राइड का टाइम-लगभग 1 घंटा।
  • राइड का समय- सितम्बर से जून के बीच में।
  • ऊंचाई- करीब 4000 फीट।
  • नोट: उड़ान की समय अवधि अधिक होने के चलते जयपुर में हॉट एयर बैलून राइड का टिकट अधिक रुपये का होता है।

भारत की इन जगहों पर भी हॉट एयर बैलून राइड का लुत्फ उठा सकते हैं

भारत में ऐसी अन्य कई बेहतरीन और शानदार जगहें मौजूद हैं, जहां आप बहुत कम पैसे में हॉट एयर बैलून राइड का लुत्फ उठा सकते हैं। जैसे-दिल्ली एनसीआर, गोवा, लोनावाला या हम्पी में भी इस राइड का लुत्फ उठा सकते हैं।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image-shutterstocks,freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP