Skydiving Tips: पहली बार Skydiving करने जा रहे हैं तो इन टिप्स को भूलकर भी न करें इग्नोर

Skydiving tips for beginners: अगर आपको भी अपनी जान प्यारी है और आप पहली बार Skydiving करने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर इन जरूरी टिप्स को जरूर फॉलो करना चाहिए।

 

things to know before going first skydiving tips

First time skydiving tips: घूमने-फिरने का मन लगभग हर किसी का करता है। ऐसे कई लोग होते हैं, जो घूमने के साथ-साथ एडवेंचर एक्टिविटीज भी करने का बेहद शौक रखते हैं।

जब भी एक घुमक्कड़ पहाड़ों में पहुंचता है, तो ट्रेकिंग, हईकिंग, बंजी जम्पिंग या कैम्पिंग का लुत्फ उठाना नहीं भूलता है। कई लोग ऐसे भी होते हैं, जो आकाश में उड़ने का शौक रखते हैं, इसलिए वो पैराग्लाइडिंग करना नहीं भूलते हैं।

आज के समय में स्काइडाइविंग भी एक मजेदार एडवेंचर एक्टिविटीज बनते जा रहा है। ऐसे में अगर आप भी पहली बार स्काइडाइविंग करने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आपको इस आर्टिकल को जरूर पड़ना चाहिए।

इस आर्टिकल में हम आपको कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आप सुरक्षित और यादगार स्काइडाइविंग का लुत्फ उठा सकते हैं।

फिटनेस जरूर चेक करें

skydiving tips for beginners

स्काइडाइविंग करने से पहले आपको डॉक्टर से फिटनेस सर्टिफिकेट जरूर लेनी चाहिए। अगर आप पहले से ही पीबी या शुगर आदि किसी भी बीमारी से पीड़ित हैं, तो फिर स्काइडाइविंग करने से पहले आपको हजार बार सोचना चाहिए।

खासकर, हार्ट संबंधी बीमार वाले लोगों को स्काइडाइविंग करने के बारे में सोचना भी नहीं चाहिए, क्योंकि उन्हें अधिक परेशानी हो सकती है।

इसे भी पढ़ें:Bikaner Travel: गुलाबी फरवरी में दिल्ली से 3 दिन बीकानेर घूमने का प्लान बनाएं, सफर होगा यादगार

प्रॉपर ट्रेनिंग है जरूरी

पैराग्लाइडिंग और स्काइडाइविंग कुछ ऐसी एडवेंचर एक्टिविटीज हैं, जिन्हें करने से पहले प्रॉपर ट्रेनिंग की जरूरत है। स्काइडाइविंग करते समय अगर थोड़ी से भी लापरवाही होती है, तो जान से हाथ धोनी पड़ सकती है।

आज की तारीख में भारत से लेकर विदेश में जिस जगह स्काइडाइविंग होती है, वहां पर्यटक को प्रॉपर ट्रेनिंग दी जाती है। कई जगह टीवी स्क्रीन पर दिखाई जाती है कि स्काईडाइविंग के दौरान किन-किन गलतियों को करने से बचना चाहिए और किन-किन चीजों पर विशेष ध्यान देना चाहिए। ऐसे में आप बिना ट्रेनिंग लिए स्काइडाइविंग करने की कोशिश न करें।(ट्रिप के बाद ऐसे करें बैग को अनपैक)

ऊंचाई से डर नहीं लगता हो

going first skydiving

यह अक्सर देखा जाता है कि कई लोगों को ऊंचाई से डर लगता है, लेकिन जानबूझकर ऊंचाई से कूदने का प्लान बनाने लगते हैं। जब ऊंचाई से कूदते हैं, तो घबराहट के चलते गलती कर बैठते हैं और वो गलती जानलेवा साबित हो जाती है।

अगर आपको ऊंचाई से डर लगता है, तो फिर आपको स्काइडाइविंग नहीं करना करना चाहिए। अगर आप फिर भी स्काइडाइविंग करने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आपको सबसे पहले डर को दूर करने की कोशिश करना चाहिए। इसके लिए आप ट्रेनिंग भी ले सकते हैं।

पैराशूट ठीक से चेक करें

स्काइडाइविंग के लिए सबसे जरूरी चीज है, तो उसका नाम है पैराशूट। स्काईडाइविंग करने से पहले पैराशूट ठीक से चेक करना बहुत जरूरी टिप्स है। इसके लिए संबंधित गाइड से प्रॉपर ट्रेनिंग लेने की जरूरत है।

आपको गाइड से यह जरूर पूछना चाहिए कि कैसे, कब और कितनी ऊंचाई पर पैराशूट को खोलना चाहिए। अगर आप इन सभी चीजों की अच्छे से ट्रेनिंग ले लेते हैं, तो स्काइडाइविंग सुरक्षित और यादगार कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कई जगह पैराशूट खोलने की प्रॉपर ट्रेनिंग दी जाती है।

इसे भी पढ़ें:Travel Tips: बच्चों के साथ घूमने जा रहे हैं तो इन चीजों को साथ लेकर जाना बिल्कुल भी न भूलें, आएंगी बहुत काम

गाइड से साथ स्काइडाइविंग करें

skydiving for the first time anxiety

अगर आप पहली बार स्काइडाइविंग करने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर फर्स्ट टाइम गाइड के साथ स्काइडाइविंग करना चाहिए। अगर आप पहली बार ही बिना गाइड के स्काइडाइविंग करते हैं, तो घबराहट में बहुत सारी गलतियां कर सकते हैं।(टेक ऑफ और लैंडिंग के दौरान सोना चाहिए?)

अगर स्काइडाइविंग गाइड साथ में जम्प करता है और साथ में पैराशूट खोलता है, तो आप सही तरीके से जमीन पर लैंड कर सकते हैं। फर्स्ट टाइम गाइड साथ में स्काइडाइविंग करता है, तो हिम्मत भी बनी रहती है।

इन टिप्स का भी ध्यान रखें

  • किसी सर्टिफिकेट स्काइडाइविंग संस्था के साथ ही स्काइडाइविंग करने का प्लान करें।
  • स्काइडाइविंग करने से पहले गाइड के बारे में अच्छे से मालूम कर लें।
  • कई जगह स्काइडाइविंग करने से पहले मेडिकल एग्रीमेंट भी बनता है।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image-freepik,shutterstocks

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP