Travel Tips: बच्चों के साथ घूमने जा रहे हैं तो इन चीजों को साथ लेकर जाना बिल्कुल भी न भूलें, आएंगी बहुत काम

घूमने जाने से पहले आपको जरूरत में आने वाली सभी चीजों की लिस्ट बनाना जरूरी होता है ताकि आप बिना भूलें हर सामान को साथ लेकर जा पाए।

things to carry while travelling with kid

बच्चों की छुट्टियां आते ही हम सभी अपने परिवार संग कहीं न कहीं घूमने जाने के लिए कोई न कोई प्लान बनाते हैं और इसके लिए जाने के जरिये से लेकर आस-पास में घूमने के जगहों से लेकर सभी चीजों की रिसर्च ऑनलाइन ही कर लेते हैं। वहीं परिवार के साथ कहीं जाना हो तो पैकिंग में सामान की लिस्ट कुछ ज्यादा ही लंबी हो जाती है और जब बच्चे साथ हो तो जरूरत की लगभग सभी चीजों को साथ लेकर जाना बेहद अहम होता है ताकि समय आने पर किसी भी चीज की कमी न रहे।

तो चलिए आज हम आपको बताने वाले हैं बच्चों के साथ घूमने जा रहे हैं तो किन चीजों को साथ लेकर जाना बेहद जरूरी होता है और बताएंगे ट्रेवल से जुड़े कुछ खास टिप्स ताकि आपका सफर और फैमिली टूर बन जाये यादगार।

फर्स्ट ऐड किट

travel with kids

बाहर जा रहे हैं और जरूरत की सभी चीजों में से एक दवाइयां भी हैं। अक्सर खेल कूद में और सफर के कारण हुई थकावट से राहत पाने के लिए कई तरीके की मेडिकल ट्रीटमेंट की जरूरत हम सभी को पड़ जाती है और जरूरी नहीं कि इस तरह की सुविधा आपको हर जगह या आस-पास में ही मिल पाये। इसलिए आपको बेसिक दवाइयां साथ लेकर ही घर से निकलना चाहिए।

इसे भी पढ़ें:ठंड के मौसम में हनीमून पर जाने के लिए बेस्ट हैं ये 3 जगहें, कम खर्चे में निपट जाएगा पूरा मामला

एक्स्ट्रा कपड़े

अक्सर हम जितने दिन के लिए जाते हैं,केवल उतने ही दिनों के लिए कपड़े पैक करते हैं। वहीं बच्चे खेलकूद में या वैसे भी कपड़े जल्दी गंदे कर देते हैं। अगर आप बच्चों के साथ ट्रेवल कर रही हैं तो कुछ कपड़ों के जोड़े ज्यादा लेकर जाएं ताकि समय आने पर या आपातकालीन स्थिति में आप उनका इस्तेमाल कर पाए।

इसे भी पढ़ें:शानदार नजारों के साथ लेना चाहते हैं सात फेरे तो ये हिल स्टेशन है सबसे बेस्ट

खाने-पीने की चीजें

kids trip

वैसे तो रास्ते में आपको खाने-पीने के लिए कई चीजें आसानी से मिल जाएंगी, लेकिन अगर आप छोटे बच्चों के साथ ट्रेवल कर रही हैं तो कुछ न कुछ इंस्टेंट साथ में पैक करना बेहद जरूरी होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि अक्सर बच्चे मनमौजी होते हैं और कभी भी बिना सोचे समझे किसी भी चीज की डिमांड आपके आगे रख सकते हैं और भूख का भी कोई समय नहीं होता है तो आप ही को कोई न कोई व्यवस्था रखनी होगी। इसलिए इंस्टेंट फ़ूड आइटम को साथ ले जाना बिल्कुल भी न भूलें।

अगर आपको ये ट्रेवल टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP