शादी की तारीख अनाउंस होने के बाद लोग हनीमून की तैयारियां पहले ही शुरू कर देते हैं। नवंबर और दिसंबर के महीने के लिए हनीमून डेस्टिनेशन डिसाइड करना कपल्स के लिए थोड़ा मुश्किल होता है। क्योंकि इन महीनों में ट्रैवल करने वाले लोगों की भीड़ ज्यादा होती है, जिसकी वजह से ट्रैवल का खर्चा भी बढ़ जाता है। इस आर्टिकल के जरिए आप सस्ते में विदेश जाने का प्लान बना सकते हैं।
श्रीलंका (Sri Lanka Honeymoon Package)
अगर हनीमून के लिए पत्नी को विदेश ही लेकर जाना है, तो श्रीलंका से बेस्ट जगह आपके लिए कोई और नहीं हो सकती। ऐसा इसलिए क्योंकि यहां जाने का खर्चा भी काफी कम होता है।
साथ ही अच्छे मौसम और शानदार हरे-भरे नजारे के लिए श्रीलंका सबसे सही जगह है। यहां हरी-भरी पहाड़ियों और चाय के बागान आपका मन मोह लेंगे।
- अगर आप एक हफ्ते के लिए श्रीलंका जाने का प्लान बनाते हैं, तो 2 व्यक्तियों के लिए 62400 रुपये से 78000 रुपये तक में आप घूम कर वापस आ जाएंगे।
- इसके लिए सबसे पहले आपको 40000 रुपये से 50000 रुपये के बीच फ्लाइट टिकट मिलेगी।
- वीज़ा के लिए आपको लगभग 2500 रुपये के करीब पैसा लगाना होगा। यहां 30 दिनों के वीज़ा वैध रहता है। (फोटोशूट के लिए जगहें)
- खाने का खर्चा आपका एक दिन के हिसाब से 1000 से 2200 रुपये तक होगा।
फिलीपींस (PhilippinesHoneymoon Package)
सफेद रेत, चमकदार समुद्र बीच और ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों से घिरा फिलीपींस आपके हनीमून डेस्टिनेशन के लिए बेस्ट ऑप्शन है। यहां ट्रैवल का खर्चा भी आपको काफी सस्ता पड़ने वाले हैं।
- अगर आप 7 दिनों तक फिलीपींस में अपना हनीमून मनाने का प्लान बना रहे हैं, तो लोगों का 69900 रुपये से लेकर 75900 रुपये तक खर्चा आएगा।
- फ्लाइट टिकट खर्चा- 42000 रुपये से 46000 रुपये के बीच होगा।
- वीज़ा के लिए आपको लगभग 2840 रुपये लगाने होंगे। यह 1 महीने तक वैध रहता है। (प्री-वेडिंग फोटोशूट लोकेशन)
- खाने का खर्चा एक दिन के हिसाब से आपका 1500-2000 रुपये के बीच लगेगा।
तुर्की (Turkey Honeymoon Package)
एशिया और यूरोप के दो महाद्वीपों में फैला तुर्की सबसे खूबसूरत देशों में से एक है। तुर्की की खूबसूरती वहां रहने वाले लोगों के कल्चर में ही देखने को मिल जाती है। तुर्की अपने ऐतिहासिक स्थल, नाइटक्लब, जबरदस्त नजारों, तरह-तरह के मसालों और हलचल भरे बाजारों के लिए जाना जाता है।
यहां आप सूरज डूबने का खूबसूरत नजारा, हॉट एयर बलून राइड और गुफानुमा होटल जैसी चीजे एक बार देख लेंगे , तो आप बार-बार यहां आने का प्लान बनाएंगे।
- यहां 7 दिन की यात्रा का प्लान बना रहे हैं, तो 2 व्यक्तियों के लिए 78100 रुपये से 90200 रुपये तक आपको खर्चा लगेगा।
- आपको फ्लाइट इस्तांबुल तक के लिए मिलेगा, जिसका प्राइस 54000 से 65000 रुपये में मिलेगा।
- यहां पर्यटक वीज़ा 90 दिनों के लिए वैध है, वीजा बनवाने के लिए आपको लगभग 4280 रुपये देने होंगे।
- होटल आपको 2300 रुपये से 2600 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit- Instagram/Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों