पिछले कुछ साल से डेस्टिनेशन वेडिंग का चलन काफी बढ़ चुका है। लोग अपनी शादी को खास बनाने के लिए खूबसूरत और सस्ती जगह की तलाश करते रहते हैं। कई लोग डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए विदेश भी निकल जाते हैं।
अगर आप भी अपनी शादी को खास बनाना चाहते हैं और किसी बेहतरीन भारतीय हिल स्टेशन की तलाश में हैं तो फिर अब आपको इधर-उधर सर्च करने की ज़रूरत नहीं है।
इस लेख में हम आपको भारत के कुछ चुनिंदा हिल स्टेशन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनी शादी के लिए वेन्यू के रूप में सेलेक्ट कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं।
मसूरी (Mussoorie)
उत्तराखंड का मसूरी हिल स्टेशन अपनी खूबसूरती के लिए पूरे भारत में फेमस है। इस हिल स्टेशन की खूबसूरती के चलते इसे 'क्वीन ऑफ हिल्स' के नाम से भी जाना जाता है।
ऐसे में अगर आप डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए उत्तराखंड के किसी बेहतरीन हिल स्टेशन की तलाश में हैं तो फिर मसूरी को सेलेक्ट कर सकते हैं। यहां एक से एक खूबसूरत और लग्जीरियस रिजॉट भी हैं, जिसे आप वेन्यू के लिए सेलेक्ट कर सकते हैं। मसूरी में मौजूद कुछ प्रमुख वेडिंग वेन्यू-
- स्टर्लिंग मसूरी रिजॉट
- रॉयल आर्किड फोर्ट रिज़ॉर्ट
- मधुबन सरोवर पोर्टिको, बैंक्वेट हॉल
- ग्रीन एन ब्रीज रिसॉर्ट्स
मुन्नार (Munnar)
दक्षिण-भारत के केरल में स्थित मुन्नार एक ऐसी जगह है जहां हर समय हजारों की संख्या में लोग घूमने के लिए पहुंचते हैं। कई कपल्स हनीमून के लिए यहां पहुंचते हैं।
ऐसे में अगर आप दक्षिण-भारत में किसी जगह को डेस्टिनेशन वेडिंग वेन्यू के रूप में सेलेक्ट करना चाहते हैं तो फिर आपको मुन्नार को ज़रूर सेलेक्ट करना चाहिए। यहां आप पहाड़ों के बीच में या फिर समुद्र के किनारे भी वेडिंग वेन्यू को सेलेक्ट कर सकते हैं। मुन्नार में मौजूद कुछ प्रमुख वेडिंग वेन्यू-
- ऑलिव गोल्डन रिज रिज़ॉर्ट
- टी काउंटी, मुन्नार
- होटल हिल व्यू
- ग्रैंड प्लाजा, मुन्नार
गुलमर्ग (Gulmarg)
जम्मू-कश्मीर की किसी भी जगह डेस्टिनेशन वेडिंग करना लगभग हर किसी का सपना हो सकता है। इस शहर की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि देश के साथ-साथ विदेश से भी सैलानी घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं।
ऐसे में अगर आप जम्मू-कश्मीर में डेस्टिनेशन वेडिंग करने के लिए किसी बेहतरीन जगह की तलाश में हैं तो आप गुलमर्ग को सेलेक्ट कर सकते हैं। गुलमर्ग की वादियों में अपनी शादी को यादगार बना सकते हैं। गुलमर्ग में मौजूद कुछ प्रमुख वेडिंग वेन्यू-
- मस्कात हौसेबोअट्स
- Lily of Nageen
- हेवन रिट्रीट
- द खैबर हिमालयन रिज़ॉर्ट
ये हिल स्टेशन भी बेस्ट हैं डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए
मसूरी, मुन्नार और गुलमर्ग जैसे हिल स्टेशन के अलावा अन्य कई भारत के अन्य हिल स्टेशन्स भी डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए बेस्ट वेन्यू हो सकते हैं। डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए आप हिमाचल प्रदेश में शिमला, डलहौजी, मनाली या फिर धर्मशाला को वेन्यू के रूप में सेलेक्ट कर सकते हैं।
इसके अलावा दक्षिण-भारत में आप कुर्ग या कोडैकनाल को रूप में वेडिंग वेन्यू सेलेक्ट कर सकते हैं। इसके अलावा आप नैनीताल, ऋषिकेश या फिर महाबलेश्वर हिल स्टेशन को वेडिंग वेन्यू के रूप में सेलेक्ट कर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit:(@wittyvows.comc,.ibcdn.com)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों