herzindagi
How to book for travel insurance

विदेश जाते समय पासपोर्ट के अलावा जरूरी है यह डॉक्यूमेंट, बिना इसके लुट सकते हैं लाखों

अधिकतर लोग विदेश में ट्रैवल करने के साथ इस डॉक्यूमेंट के बारे में सर्च करते हैं। कुछ देशों में वीजा के लिए यह बहुत जरूरी है, लेकिन कुछ लोग फिर भी इसे बनवाने से कतराते हैं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-11-29, 19:11 IST

क्या आपको ट्रैवल इंश्योरेंस के बारे में पता है? यह वही डॉक्युमेंट है जिसे लेकर आप देश और विदेश में आसानी से ट्रैवल कर सकते हैं। नहीं-नहीं यह पासपोर्ट की तरह नहीं है कि आपको इसके बिना किसी और देश में एंट्री ही नहीं मिलेगी, लेकिन इसे आप नजरअंदाज ना ही करें तो बेहतर है। ट्रैवल इंश्योरेंस के साथ सबसे बड़ा फायदा यही होता है कि आपको किसी भी अनहोनी के वक्त कवर चार्ज मिल जाता है। हम अपने देश में ओवर द काउंटर मेडिसिन बड़ी आसानी से ले लेते हैं, लेकिन यहीं अगर विदेश में सिरदर्द की गोली भी लेनी है, तो भी यह इतनी महंगी हो सकती है कि आपको ट्रैवल इंश्योरेंस की याद जरूर आएगी। 

ट्रैवल इंश्योरेंस का असल में क्या काम है और कितना फायदा इससे हो सकता है? इस बारे में जानने के लिए हमने मोहम्मद सोहेल से बात की। सोहेल बिम्बल वर्ल्ड हॉलिडेज के डायरेक्टर हैं और लंबे समय से ट्रैवल फील्ड से जुड़े हुए हैं। 

क्या है ट्रैवल इंश्योरेंस?

आसान शब्दों में यह एक तरह का एक्सीडेंटल कवर है जिसमें ट्रैवल के दौरान पासपोर्ट खोने, सामान खोने, बैगेज का नुकसान, हेल्थ इमरजेंसी आदि के लिए आर्थिक सुविधाएं मिल सकती हैं। सोहेल के मुताबिक, कुछ देश ऐसे हैं जहां बिना ट्रैवल इंश्योरेंस के जाना मुमकिन ही नहीं है, जैसे यूरोपियन देश जहां मेडिकल एक्सपेंस इतना है कि अगर गलती से भी आपके साथ कोई अनहोनी हो जाती है, तो वहां एक दवा का खर्च भी 5-7 गुना है। ऐसे में आपके लिए इलाज करवाना बहुत मुश्किल हो जाएगा। 

travel insurance and its need while visiting

इसे जरूर पढ़ें- पहली बार विदेश यात्रा करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान

कुछ देश जैसे थाईलैंड आदि में ट्रैवल इंश्योरेंस चेक नहीं किया जाता है, लेकिन फिर भी अगर आपको किसी तरह से दिक्कत महसूस हुई, तो विदेश में मेडिकल या किसी भी तरह का एक्स्ट्रा एक्सपेंस बहुत भारी पड़ सकता है। 

अगर आप यूएस और कनाडा जैसे देशों की बात करते हैं, तो यहां भी ट्रैवल इंश्योरेंस मैंडेटरी नहीं है, लेकिन अगर आपको कोई परेशानी होती है, तो मेडिकल एक्सपेंसेस बहुत हाई होते हैं। यहां ट्रैवल इंश्योरेंस आप इंडिया से लेकर जा सकते हैं। 

क्या होती है ट्रैवल इंश्योरेंस की कीमत?

यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप कितना ज्यादा कवर चाहते हैं। ट्रैवल इंश्योरेंस के कुछ प्लान 400 रुपये से भी शुरू होते हैं और अगर आप सिर्फ टूरिज्म के लिए बाहर जा रहे हैं, तो ट्रैवल इंश्योरेंस 1000-2000 रुपये प्रति व्यक्ति हो सकती है। इसके साथ आपको 90 दिनों तक का एक्सीडेंटल, मेडिकल और थेफ्ट कवर मिल सकता है। 

insurance amount and travel

क्या कॉमन विजिटेड देशों में भी जरूरी है ट्रैवल इंश्योरेंस?

भारतीय अधिकतर गल्फ कंट्रीज या वीजा फ्री कंट्रीज में टूरिज्म के लिए जाते हैं और ऐसे में कोविड के दौरान दुबई जैसे कुछ देशों में ट्रैवल इंश्योरेंस जरूरी कर दिया गया था, लेकिन ओमान, कतर और ऐसे ही कई वीजा फ्री देशों में ट्रैवल इंश्योरेंस जरूरी नहीं है। 

किन देशों में ट्रैवल इंश्योरेंस है सबसे महंगा?

इन दिनों तुर्की घूमने का ट्रेंड भी चल निकला है। तुर्की में ट्रैवल इंश्योरेंस उनकी अपनी कंपनी के जरिए ही लेना होता है और अगर आप वीजा करवा रहे हैं, तो वीजा कॉस्ट के साथ तुर्की ट्रैवल इंश्योरेंस की कॉस्ट भी शामिल होती है। यही कारण है कि तुर्की का वीजा सबसे महंगे वीजा में से एक माना जाता है। इस ट्रैवल इंश्योरेंस की कॉस्टिंग 7000 पड़ती है। ट्रैवल के दौरान यह कैरी करना भी बहुत जरूरी है।  

insurance for travel

इसे जरूर पढ़ें- बेहद कम बजट में कर सकते हैं नए साल पर विदेश यात्रा, बस याद रखें ये नियम 

ट्रैवल इंश्योरेंस स्कैम से रहें सावधान 

सोहेल के मुताबिक, ट्रैवल इंश्योरेंस नॉमिनल चार्ज में खरीदा जा सकता है, लेकिन आजकल कुछ ट्रैवल एजेंट्स इसे लेकर स्कैम भी करने लगे हैं। ऐसे में ट्रैवल इंश्योरेंस के लिए लोग 8 से 10 हजार भी वसूल रहे हैं जो गलत है।  

ट्रैवल इंश्योरेंस मैंडेटरी ना भी हो तो भी यह जरूरी है कि आप इस डॉक्युमेंट को जरूर लेकर जाएं।  

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।