नया साल बस आने ही वाला है, ऐसे में कई लोग छुट्टियों में विदेश जाने का प्लान बना रहे हैं। लेकिन बजट के बारे में सोचकर वह बार-बार अपना सपना तोड़ दे रहे हैं। कई लोग तो ऐसे हैं, जो सोचते हैं कि विदेश जाने का सपना तो छोड़ ही दो, क्योंकि यह कभी पूरा नहीं होगी।
लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको सबसे सस्ता और अच्छा तरीका बताने वाले हैं, जिसमें आप कम बजट में विदेश की यात्रा मजे से कर पाएंगे।
इसका एक कारण तो यह है कि दुनिया में कई ऐसे देश हैं, जहां भारतीय बेहद कम खर्च में यात्रा कर सकते हैं। क्योंकि यहां बिना वीजा के एंट्री पा सकते हैं। इसके सिवा आप बजट में कैसे ट्रिप प्लान कर सकते हैं, इसकी सभी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में देंगे।
क्योंकि अगर आप यात्रा की योजना बना रहे हैं, वो भी विदेश की, तो बजट तैयार करना बेहद जरूरी है।
कई लोगों को बिना कुछ सोचे-समझे, बिना किसी योजना के अपना बैग उठाकर घूमने की तीव्र इच्छा होती है; लेकिन बिना प्लानिंग के काम करने में कोई मजा नहीं है. बिना प्लानिंग के यात्रा पर जाना कई परेशानियों को न्योता दे सकता है।
इसे भी पढ़ें- ट्रैवल से जुड़ी इन दिलचस्प बातों के बारे में कितना जानते हैं आप?
अगर आप विदेश जा रहे हैं, तो सबसे पहले आपको अपना बजट तय करना होगा उसके बाद हमें इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि यात्रा, आवास, भोजन की सुविधा कैसी रहेगी। ट्रिप के दौरान इन तीन तरह के खर्चों की योजना बनाना जरूरी है। इसमें सबसे जरूरी आपका रहना है।
इसके लिए या तो आप ऑनलाइन ही अच्छी जगह का पता लगा लें, या फिर वहां जाकर सर्च करें। आपके लिए बेहतर है कि आप इसकी तैयारी पहले ही कर लें।
यहां आप अपार्टमेंट भी किराए पर ले सकते हैं, लेकिन इसे आपको दूसरे लोगों के साथ शेयर करना होगा। अगर आप इसमें कंफर्ट है, तो आप ऐसा कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- विदेश घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो श्रीलंका और थाईलैंड के बाद इस देश में भारतीय कर सकेंगे Visa Free एंट्री
किसी एजेंट के मदद से टिकट बुक करने की तुलना में आपको ऑनलाइन फ्लाइट ही बुक करना चाहिए, क्योंकि यह आपको सस्ता पड़ेगा। टिकट आप 15 से 20 दिन पहले ही बुक करें। वरना जैसे-जैसे डेट नजदीक आएगी। टिकट का प्राइस बढ़ता ही जाएगा। (इन टिप्स को करें फॉलों यादगार रहेगा सफर)
पर्यटक स्थलों से आपको सामान खरीदने से बचना चाहिए। आप नए साल पर विदेश गए हैं, तो इंजॉय करें, घूमे-फिरे, लेकिन सामान खरीदने पर पैसे खर्चा न करें। (पहली बार विदेश यात्रा करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान)
हाल ही में मलेशिया, श्रीलंका और थाईलैंड ने भारतीय लोगों के लिए वीजा फ्री की सुविधा उपलब्ध करवाई है। इसके पहले मॉरीशस, भूटान, नेपाल, मकाओ, कजाखिस्तान, कुक आइलैंड, माइक्रोनेशिया, ओमान, कतर, त्रिनिदाद, जमैका, फइजी, मोंटेसेराट, किट्स ऐंड नेविस, ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड, बारबाडोस,त्रिनिदाद, और अल साल्वाडोर में भारतीयों को वीजा फ्री एंट्री मिलती हैं।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।