ट्रैवल से जुड़ी इन दिलचस्प बातों के बारे में कितना जानते हैं आप?

घूमना तो हम सभी को अच्छा लगता है। लेकिन ट्रैवल से जुड़े ऐसे कई मिथ्स हैं, जिन्हें लोग सच मानते हैं। जानिए इनके बारे में।

Travel myths and facts for women

घुमक्कड़ी का अपना एक अलग ही मजा है और बहुत से लोग इसे एक्सपीरियंस भी करते हैं। नई जगहों पर घूमना, उन्हें एक्सप्लोर करना और नए लोगों से मिलना यकीनन मन को उत्साहित करता है। हम सभी ऐसा करना चाहते हैं। लेकिन वास्तव में हर कोई ऐसा नहीं कर पाता है। इसके पीछे कई कारण जिम्मेदार हो सकते हैं।

दरअसल, लोग दूसरों के ट्रैवल एक्सपीरियंस तो बेहद खुश होकर सुनते हैं, लेकिन जब खुद घूमने की बात आती है तो वे कई मिथ्स को सच मानकर बैठ जाते हैं। ऐसे लोग चाहकर भी खुद के लिए ट्रैवल प्लॉन्स नहीं बना पाते हैं। हो सकता है कि आपके साथ भी अब तक ऐसा ही होता आया हो। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ट्रैवल से जुड़े कुछ ऐसे ही मिथ्स और उनकी सच्चाई के बारे में बता रहे हैं-

मिथ 1- ट्रैवल करना बहुत महंगा है

travel tips

सच्चाई- ट्रैवल को लेकर यह एक बेहद ही कॉमन मिथ है। ऐसे बहुत से लोग हैं, जो यह सोचते हैं कि घूमने के चक्कर में उनके काफी सारे पैसे खर्च हो जाएंगे या फिर उनका बजट बिगड़ जाएगा। इसी वजह से वे कहीं पर घूमने से बचते हैं। जबकि सच में ऐसा नहीं है। अगर आप अपना ट्रैवल स्मार्टली प्लॉन करते हैं तो आप बजट में रहते हुए भी घूम सकते हैं। मसलन, एयरप्लेन की जगह ट्रेन की टिकट बुक करना, होटल की जगह धर्मशाला या होम स्टे में रूककर आप अपने काफी पैसे बचा सकते हैं।

मिथ 2- पीक सीजन में ट्रैवल करना अच्छा रहता है

Dont go inside

सच्चाई- हम सभी ने यह देखा है कि लोग पीक सीजन में घूमना अधिक पसंद करते हैं। उन्हें लगता है कि पीक सीजन में वह उस जगह को बेहतर तरीके से एक्सपीरियंस कर सकते हैं। जबकि वास्तव में ऐसा नहीं है। अगर आप पीक सीजन में जाते हैं तो आपको बहुत अधिक भीड़ मिलती है। ऐसे में आप अच्छी तरह से घूम नहीं पाते हैं। इतना ही नहीं, आपको (प्लेन की टिकट बुक कराने का तरीका) हर चीज के लिए अतिरिक्त पैसे खर्च करने पड़ते हैं। बेहतर होगा कि आप ऑफ सीजन में ट्रैवल करें, जिससे आप बेहतर तरीके से घूम पाएं। हालांकि, कुछ जगहों पर आपको पीक सीजन में ऐसी चीजें देखने को मिल सकती हैं, जो आप शायद ऑफ सीजन में ना देख पाएं।

इसे भी पढ़ें: इन ट्रैवल हैक्स की मदद से अपने सफर को बनाएं आसान

मिथ 3- सोलो ट्रैवलिंग करना बहुत बोरिंग है

Solo Travelling Tips

सच्चाई- अधिकतर लोग घूमने के लिए किसी ना किसी का साथ जरूर ढूंढते हैं। उन्हें लगता है कि अकेले घूमना काफी बोरिंग (लॉन्ग ट्रीप प्लानिंग) होता है। जबकि ऐसा नहीं है। सोलो ट्रैवलिंग का भी अपना एक अलग मजा होता है। जब आप अकेले घूम रहे होते हैं तो आप दुनिया को एक अलग तरह से एक्सप्लोर कर पाते हैं। नई जगहों को एक्सप्लोर करने के साथ-साथ आपका खुद पर विश्वास और भी अधिक मजबूत बनता है। सोलो ट्रैवलिंग आपको बहुत कुछ सिखाती है।

मिथ 4- ट्रैवल इंश्योरेंस पैसे की बर्बादी है

सच्चाई- यह भी एक कॉमन मिथ है, जिसे अक्सर सच माना जाता है। अधिकतर लोग यह सोचते हैं कि ट्रैवल इंश्योरेंस लेना वास्तव में पैसे की बर्बादी है। उन्हें लगता है कि बेवजह अतिरिक्त पैसे खर्च करने की क्या जरूरत है। जबकि वास्तव में ऐसा नहीं है। अगर आप ट्रैवल इंश्योरेंस लेते हैं तो बहुत कम पैसे खर्च करके एक टेंशन फ्री ट्रिप प्लॉन कर सकते हैं। कई बार मेडिकल इमरजेंसी, ट्रिप कैंसिल होने या फिर सामान खो जाने की स्थिति में आपको पैसा मिल जाता है। जिससे आपको बाद में कोई परेशानी नहीं होती है।

इसे भी पढ़ें: बजट में कहीं भी करना हो ट्रैवल तो इन टिप्स का रखें ख्याल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP