How to reach lakshadweep: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब से लक्षद्वीप गए थे तब से लेकर आज तक इस जगह की चर्चा हर तरफ हो रही है। पिछले दिनों लगभग हर सोशल मीडिया पर लक्षद्वीप बनाम मालदीव ट्रेंड कर रहा था।
वैसे तो लक्षद्वीप अपनी खूबसूरती के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है ही, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा के बाद यहां हर कोई घूमने जाने का प्लान बना रहा है। लक्षद्वीप बनाम मालदीव चर्चा के बाद से कई लोग यहां घूमने पहुंच भी चुके हैं।
यह आप जरूर जानते होंगे कि लक्षद्वीप के लिए बस या ट्रेन नहीं चलती है। इसलिए कई लोग लक्षद्वीप घूमने नहीं जा रहे हैं, क्योंकि फ्लाइट का टिकट बहुत ही अधिक महंगा है।
इस आर्टिकल में हम आपको कुछ बेहतरीन ट्रैवल टिप्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आप दिल्ली से बहुत कम पैसे में परिवार, दोस्त या पार्टनर के संग लक्षद्वीप घूमने पहुंच सकते हैं।
लक्षद्वीप की यात्रा ब्रेक करें
View this post on Instagram
अगर आप सीधा दिल्ली से लक्षद्वीप पहुंचना चाहते हैं, तो फिर अपनी यात्रा को ब्रेक करके बहुत कम पैसे में परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ लक्षद्वीप पहुंच सकते हैं। यात्रा ब्रेक करने के आपको आराम भी मिल जाएगी और पैसा भी कम लगेगा।
अगर आप दिल्ली से लक्षद्वीप जाने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आप से चेन्नई, केरल या कर्नाटक में एक दिन के लिए स्टे कर सकते हैं। इन शहरों में पहुंचने के बाद आप आसानी से लक्षद्वीप के लिए फ्लाइट बुक कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:Maldives Vs Indian Islands: देश के इन 5 आइलैंड की खूबसूरती के आगे मालदीव भी लगता है फीका
ट्रेन के द्वारा पहुंचें (can we go lakshadweep by train)
दिल्ली से लक्षद्वीप पहुंचने के लिए आप ट्रेन से सफर कर सकते हैं। इसके लिए आप केरल के कुछ रेलवे स्टेशन पहुंचकर, केरल से फ्लाइट लेकर आसानी से पहुंच सकते हैं।(जायरोकॉप्टर एयर सफारी)
आपको बता दें कि दिल्ली से केरल ट्रेन के माध्यम से जाते हैं, तो बहुत कम खर्च में लक्षद्वीप पहुंच जाएंगे। इसके लिए आप किन्नौर, तिरुवनन्तपुरम, कोच्ची आदि शहरों में ट्रेन के माध्यम से पहुंच सकते हैं।
दिल्ली से कोच्चि के लिए ट्रेन पकड़े (how to reach lakshadweep from kochi)
जी हां, आप नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली या आनंद विहार रेलवे स्टेशन से तिरुवनन्तपुरम या कोच्ची के लिए ट्रेन पकड़ सकते हैं। तिरुवनन्तपुरम या कोच्चि पहुंचने के बाद इन शहरों से बहुत कम पैसे में फ्लाइट लेकर आसानी से लक्षद्वीप पहुंच सकते हैं।
- दिल्ली से कोच्चि चलने वाली ट्रेन- केरला एक्सप्रेस-12626 ट्रेन नंबर। स्लीपर क्लास का टिकट करीब 940 रुपये और 3rd एसी का किराया करीब 2420 रुपये है।
- ट्रेन संख्या 12618 भी कोच्ची जाती है। स्लीपर क्लास का टिकट करीब 985 रुपये। 3rd एसी का किराया करीब 2530 रुपये। इसके अलावा 12432 संख्या ट्रेन भी चलती है।
- नोट: आपको बता दें कि केरल के कोच्चि पहुंचने के बाद आप कोच्ची से लक्षद्वीप के लिए फ्लाइट टिकट बुक कर सकते हैं। कोच्चि से लक्षद्वीप का फ्लाइट टिकट करीब 6 हजार रुपये के आसपास मिल जाता है।
दिल्ली से तिरुवनन्तपुरम के लिए ट्रेन पकड़े (how to reach lakshadweep from Thiruvananthapuram)
आप दिल्ली से तिरुवनन्तपुरम पहुंचकर भी लक्षद्वीप घूमने के लिए जा सकते हैं। दिल्ली से तिरुवनन्तपुरम के लिए नियमित समय पर ट्रेनें चलती रहती हैं। तिरुवनन्तपुरम पहुंचने के बाद फ्लाइट के लक्षद्वीप सकते हैं।
- इसके लिए आप नई दिल्ली से ट्रेन नंबर 12626 पकड़ सकते हैं। दिल्ली से तिरुवनन्तपुरम ट्रेन में स्लिपर का किराया 940 रुपये और 3 एसी का किराया करीब 2420 रुपये है।(समुद्र में देखना चाहते हैं सितारे?)
- तिरुवनन्तपुरम से लक्षद्वीप के फ्लाइट टिकट बुक कर सकते हैं। तिरुवनन्तपुरम से लक्षद्वीप का फ्लाइट टिकट करीब 7-8 हजार रुपये के आसपास होता है। हालांकि, अभी लक्षद्वीप चर्चा में है, इसलिए टिकट महंगा भी हो सकता है।
दिल्ली से कोड़िकोड के लिए ट्रेन पकड़े
- आप ट्रेन द्वारा केरल के कोड़िकोड पहुंचकर भी लक्षद्वीप जा सकते हैं। आपको बता दें कि दिल्ली से कोड़िकोड ट्रेन संख्या 12618 चलती है। स्लीपर क्लास का टिकट करीब 950 रुपये और 3rd एसी का किराया करीब 2445 रुपये है।
- कोड़िकोड पहुंचने के बाद आप फ्लाइट लेकर आसानी से लक्षद्वीप पहुंच सकते हैं। कोड़िकोड से लक्षद्वीप का फ्लाइट टिकट करीब 7-8 हजार रुपये के आसपास होता है। हालांकि, कई बार टिकट का कीमत बढ़ ही जाता है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image-insta
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों