Gyrocopter in Haridwar: यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, हरिद्वार में पहली बार कर सकेंगे जायरोकॉप्टर एयर सफारी, जानें टिकट से लेकर सब कुछ

जायरोकॉप्टर एयर सफारी की मदद से अब हिमाचल प्रदेश की यात्रा और भी ज्यादा आसान हो जाएगी। 

haridwar gyrocopter air safari

देश में पहली बार लोग जायरोकॉप्टर एयर सफारी का मजा उठा पाएंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि इसकी शुरुआत होने जा रही है। यह सुविधा उत्तराखंड टूरिज्म द्वारा यात्रियों को मिलेगी। लोग इस हेलीकॉप्टर के छोटे वर्जन पर राइड के लिए हरिद्वार जा सकते हैं।

हरिद्वार से ही आपको इसमें बैठने का मौका मिलेगा। इसमें बैठकर आप हिमाचल की पहाड़ियों पर आराम से घूम पाएंगे।

हरिद्वार में कहां मिलेगा जायरोकॉप्टर एयर सफारी के लिए टिकट

Gyrocopter in Haridwar

इसके लिए आपको हरिद्वार के बैरागी कैंप में जाना होगा। यहां से ही इसकी यात्रा की शुरुआत होगी। इस तरह का एडवेंचर टूर शुरू करने वाला, उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन गया है। (यह है दुनिया के सबसे खतरनाक टूरिस्ट प्लेस)

साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इसकी शुरुआत हुई है। 16 जनवरी 2023कोजायरोक्राप्टर की उड़ान का ट्रायल किया गया था और यह पूरी तरह से सफल रहा था। यात्रियों के लिए इसकी शुरूआत 15 जनवरी 2024 से होने की उम्मीद है।

हरिद्वार जायरोकॉप्टर एयर सफारी के लिए टिकट प्राइस

haridwar air safari

अगर आप इसमें बैठकर हिमालय की सुंदर पहाड़ियों का नजारा देखना चाहते हैं, तो आप इसके लिए घर बैठे भी टिकट बुक कर सकते हैं। 1 जनवरी से ऑनलाइन टिकट बुकिंग सुविधा खोल दी गई है। (यहां बन रहा है भारत का सबसे लंबा रोपवे)

एक यात्री को इसकी सवारी के लिए 5 हजार रुपये के करीब फीस देनी होगी। 60 किमी की हवाई यात्रा के लिए 5 हजार रुपये टिकट प्राइस रखा गया है। airsafari.in की अधिकारिक वेबसाइट से आप टिकट बुक कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- अयोध्या एयरपोर्ट का हुआ उद्घाटन, जानें किन शहरों से मिलेगी सीधी फ्लाइट

कितने समय में पूरी होगी 60 किमी की यात्रा

आप मात्र आधे घंटे में 60 किमी की यात्रा जायरोकॉप्टर एयर सफारी में बैठकर पूरा कर पाएंगे। अभी तक हरिद्वार में कुल 7 से 8 जायरोकॉप्टर लाए गए हैं। एक दिन में इनसे 200 से 300 यात्रियों को यात्रा करवाया जा सकेगा। इसमें पायलट के साथ केवल एक ही यात्री बैठ सकता है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP