जबसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लक्षद्वीप गए हैं, तब से हर जगह पर इसी जगह की चर्चा हो रही है। वैसे तो लक्षद्वीप पहले ही अपनी खूबसूरती के लिए फेमस है, लेकिन पीएम मोदी द्वारा हाल ही में यात्रा करने पर इसका नाम कुछ ज्यादा ही चर्चा में आ गया है। हर कोई यहां घूमने जाने का प्लान बना रहा हैं, लेकिन अधुरी जानकारी आपके लिए नुकसान साबित हो सकती है।
दरअसल, बिना परमिट के लक्षद्वीप में किसी को एंट्री नहीं मिल सकती। इसलिए अगर आप घूमने जाना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके बेहद काम आएगा।
अगर आपने लक्षद्वीप घूमने का प्लान बना लिया है, तो जान लें यहां केवल वही लोग बिना परमिट के जा सकते हैं, जो सरकार में किसी अधिकारी के पद पर है या फिर जो देश की सेवा करने वाले सैनिक हैं। इनके सिवा इन अधिकारियों के परिवार के सदस्य भी बिना परमिट के यहां घूमने जा सकते हैं। (लक्षद्वीप का ये Islands मालदीव से कम नहीं)
दरअसल, यह नियम 1967 में लक्षद्वीप, मिनिकॉय और अमीनदीवी द्वीपों के लिए कुछ नियम बनाएं गए थे। जिसके हिसाब से लक्षद्वीप में आने वाले गैर-निवासी लोगों को को प्रवेश करने के लिए और यहां रहने के लिए अनुमति लेने की आवश्यकता होती है।
इसे भी पढ़ें- लक्षद्वीप ट्रिप को बनाना है यादगार तो इन गलतियों को करने से जरूर बचें
इसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसकी फीस प्रति व्यक्ति 50 रुपये हैं। 12 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए यह फीस 100 रुपये और 18 वर्ष ज्यादा उम्र के लोगों को 200 रुपये देने होंगे। ध्यान रखें कि आपको इसके लिए आप भारत में जिस जिले में रहते हैं, वहां पुलिस आयुक्त से पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट (Police Clearance Certificate) बनवाना होगा।
इसके साथ ही, आपको आवेदकों को 3 पासपोर्ट फोटो और अपना आईडी कार्ड लेकर जाना जरूरी है। (ये फेमस Islands थाईलैंड और बैंकॉक से कम नहीं)
इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी के बाद आप भी बना रहे हैं Lakshadweep जाने का प्लान, तो इन फूड्स को जरूर करें ट्राई
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।