IRCTC eWallet: नॉर्मल से तत्काल ट्रेन टिकट का पेमेंट करना होगा आसान, जानें क्या है IRCTC ई-वॉलेट और यूज करने का तरीका

What Is IRCTC E-Wallet: अगर नॉर्मल से लेकर तत्काल ट्रेन टिकट का ऑनलाइन पेमेंट करने में टाइम लगता है, तो अब IRCTC ई-वॉलेट की मदद से चंद सेकंड में टिकट बुक होगा।
image

How To Use IRCTC E-Wallet: इस साल 14 मार्च को पूरे देश में होली का त्योहार मनाया जाएगा। जैसे-जैसे होली पास में आ रही है वैसे-वैसे लोग नॉर्मल से लेकर तत्काल ट्रेन टिकट बुक करने में व्यस्त हो रहे हैं, क्योंकि होली में सभी को घर जाना होता है।

होली या अन्य दिनों के लिए नॉर्मल या तत्काल ट्रेन टिकट बुक करते समय कई बार पेमेंट फंस जाता है, जिसकी वजह से टिकट बुक नहीं होता है। इसलिए कई लोग आईआरसीटीसी eWallet पेमेंट का इस्तेमाल करते हैं, जिसके चलते चंद सेकंड में टिकट बुक हो जाता है।

इस आर्टिकल में हम आपको आईआरसीटीसी ई-वॉलेट के बारे में बताने जा रहे हैं। अगर आप भी टिकट बुक करते समय आईआरसीटीसी ई-वॉलेट का इस्तेमाल करते हैं, तो होली में घर जाने के लिए चंद सेकंड में टिकट बुक कर सकते हैं।

आईआरसीटीसी ई-वॉलेट क्या होता है? (What Is IRCTC eWallet)

What Is IRCTC eWallet

सबसे पहले यह जान लेते हैं कि IRCTC ई-वॉलेट क्या होता है। दरअसल, आईआरसीटीसी ई-वॉलेट एक ऐसी योजना है, जिसके तहत यूजर्स आईआरसीटीसी के पास अग्रिम रूप में पैसा जमा कर सकते हैं और टिकट बुक करते समय उस पैसे का इस्तेमाल कर सकते हैं।

आईआरसीटीसी ई-वॉलेट अन्यपेमेंट की तुलना में काफी तेज काम करता है। हालांकि, इसके लिए आपके पर आईआरसीटीसी अकाउंट होना चाहिए।

  • नोट: जैसे आप फोन पे, गूगल पे या पेटीएम में पहले से पैसा एड करके रखते हैं, ठीक उसी तरह आप आईआरसीटीसी ई-वॉलेट में पैसा एड करके रख रखते हैं।

आईआरसीटीसी ई-वॉलेट से ट्रेन टिकट कैसे बुक करें? (How To Book Ticket From IRCTC eWallet)

How To Book Ticket From IRCTC eWallet

आईआरसीटीसी ई-वॉलेट से ट्रेन टिकट बुक करना बहुत ही आसान है। इसके लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले आप आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए और लॉगिन कर लें।
  • अगर आप पहली बार ई-वॉलेट का इस्तेमाल करने वाले हैं, तो उसके लिए आईआरसीटीसी ई-वॉलेट ऑप्शन पर जाएं और पैन और आधार वेरीफाई कर लें।

इसे भी पढ़ें:DMRC Momentum 2.0 ऐप क्यों है यात्रियों के लिए फायदेमंद, जानें कैसे कर सकते हैं इसका प्रयोग

  • अब दोबारा लॉगिन करें और eWallet टैब कर क्लिक करें, जहां आपको टॉपअप एड करने ऑप्शन दिखाई देगा।
  • इसके बाद किसी भी पेमेंट माध्यम (भीम यूपीआई, पेटीएम, अमेजन पे, नेट बैंकिंग) से आप eWallet में 100 रुपये से लेकर 10 हजार एड कर लीजिए।
  • अब आप सभी जानकारी भरने के बाद बिना किसी देरी के आईआरसीटीसी ई-वॉलेट का इस्तेमाल करके चंद सेकंड में ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं।

आईआरसीटीसी ई-वॉलेट के फायदे (IRCTC E-Wallet Benefits)

IRCTC E-Wallet Benefits

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर आप IRCTC ई-वॉलेट का इस्तेमाल करते हैं, तो आप फायदे उठा सकते हैं। जैसे-

  • आईआरसीटीसी eWallet का इस्तेमाल करने पर कोई एक्स्ट्रा चर्ज नहीं देना पड़ता है।
  • अन्य पमेंट मोड्स की तुलना में आईआरसीटीसी ई-वॉलेट में अप्रूवल साइकिल की जरूरत नहीं पड़ती है, जिसके चलते तेजी से पेमेंट होता है।
  • अगर आप टिकट कैंसिल हो जाता है या करते हैं, तो रिफंड तुरंत ईवॉलेट में आ जाता है। जबकि, अन्य मोड्स से किए पेमेंट का रिफंड आने में टाइम लगता है।

इसे भी पढ़ें:होली पर चलाई जा सकती है नई दिल्ली-पटना वंदे भारत स्पेशल ट्रेन, यहां पढ़ें अपडेट

  • आईआरसीटीसी eWallet को आप यूपीआई, पेटीएम, नेट बैंकिंग और डेबिट या क्रेडिट कार्ड से टॉप अप कर सकते हैं।
  • आईआरसीटीसी eWallet के इस्तेमाल में कोई भी थर्ड पार्टी नहीं होती है। यह लेनदेन आईआरसीटीसी और यूजर के बीच ही होता है।
  • इसके इस्तेमाल से पेमेंट करने वक्त, समय की बचत हो जाती है।

क्या IRCTC E-Wallet का इस्तेमाल तत्काल टिकट के लिए कर सकते हैं?

irctc ewallet registration login

अगर आप यह सोच रहे हैं कि आईआरसीटीसी ई-वॉलेट का इस्तेमाल सिर्फ नॉर्मल टिकट के लिए ही कर सकते हैं, तो फिर आप गलत हो सकते हैं। जी हां, आईआरसीटीसी ई-वॉलेट के इस्तेमाल से आप सिर्फ नॉर्मल ही नहीं, बल्कि तत्काल टिकट भी बुक कर सकते हैं।
ऐसे में अगर आप होली में घर जाने के लिए नॉर्मल से लेकर तत्काल टिकट बुक करना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी ई-वॉलेट के इस लाभ का फायदा उठा सकते हैं।

  • नोट: आप IRCTC ई-वॉलेट से पैसे विड्रॉल नहीं कर सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@shutterstock,hz

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP