How To Book Tatkal Ticket: दिवाली और छठ के मौके पर हर किसी को घर जाना होता है। त्योहार के इस मौसम में कोई बस से जाता है, तो कोई ट्रेन से अपने घर जाता है।
त्योहारों में ट्रेन से सफर करना आसान तो होता है, लेकिन कई लोगों के पास टिकट भी नहीं होता है। जिनके पास पहले से टिकट नहीं होता है, वो घर जाने के लिए तत्काल टिकट बुक करते हैं।
त्योहारों में इतनी भीड़ होती है कि बार-बार ट्राई करने के बाद भी तत्काल टिकट बुक नहीं होता है। अगर आप भी दिवाली और छठ पूजा के लिए तत्काल टिकट बुक करना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल जरूर पढ़ना चाहिए।
इस आर्टिकल में हम आपको कुछ बेहतरीन टिप्स एंड हैक्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आप चंद मिनटों में तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं। फॉलो करें ये टिप्स-
तत्काल टिकट कब बुक होता है?
तत्काल टिकट बुक करने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि ट्रेन के लिए तत्काल टिकट कब बुक होता है। अगर आपको यह नहीं मालूम है, तो आप दिवाली या छठ पूजा के लिए टिकट बुक नहीं कर सकते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तत्काल टिकट दो हिस्सों में बुक होता है। सबसे पहले सुबह 10 बजे एसी क्लास के लिए बुकिंग होती है, फिर 11 बजे से नॉन एसी क्लास के लिए बुकिंग होती है। आपको यह भी बता दें कि तत्काल टिकट यात्रा से एक दिन पहले बुक करना होता है।
इसे भी पढ़ें:Diwali Travel: दिवाली सेलिब्रेट करने दूसरे शहर में जा रहे हैं, तो इन ट्रैवल टिप्स एंड हैक्स का रखें ध्यान
आईआरसीटीसी अकाउंट होना जरूरी है
लैपटॉप या मोबाइल से नॉर्मल से लेकर तत्काल टिकट बुक करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपके पर आईआरसीटीसी अकाउंट होना चाहिए। अगर आपके पर अकाउंट नहीं है, तो आप कोई भी टिकट बुक नहीं कर सकते हैं। आईआरसीटीसी अकाउंट बनाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स-
- सबसे पहले आईआरसीटीसी की अधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें।
- न्यू अकाउंट पर क्लिक करें। न्यू अकाउंट ओपन करते ही आपके कुछ जानकारी मांगी जाएगी।
- मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और पता आदि जानकारी मांगी जाएगी।
- सभी जानकारी भरने के बाद पेज को सबमिट कर दें।
सही समय पर लॉगिन करें
चंद सेकंड में तत्काल टिकट बुक करने का सबसे आसान तरीका है कि आप आईआरसीटीसी अकाउंट पर कब लॉगिन कर रहे हैं। अगर आप 5-7 मिनट पहले ही लॉगिन कर लेते हैं, तो फिर टिकट बुक करना मुश्किल हो सकता है।
तत्काल टिकट बुक करने की बात होती है, तो कई लोगों का मानना है कि टिकट लेने से ठीक 1-2 मिनट पहले लॉगिन करना चाहिए ताकि टिकट बुक करने की समय अवधि अधिक मिल सकें। अगर आप 1-2 पहले आईआरसीटीसी लॉगिन करते हैं, तो अधिक सीट मिलने की भी उम्मीद हो सकती है। यह समय अवधि एसी और नॉन एसी क्लास, दोनों के लिए भी कर सकते हैं।
मास्टर लिस्ट बना सकते हैं
तत्काल टिकट बुक करने की बात होती है, तो कई लोगों का मानना है कि IRCTC अकाउंट में मास्टर लिस्ट तैयार सबसे अच्छा तरीका होता है। इससे तत्काल टिकट बुक करने में अधिक समय बर्बाद नहीं होता है।
दरअसल, मास्टर लिस्ट के तहत पैसेंजर्स, उम्र, पता, मोबाइल नंबर और कहां से कहां तक जाना आदि जानकारी को पहले से स्टोर कर सकता है, ताकि टिकट लेते समय ये सब जानकारी भरने में टाइम बर्बाद न हो।
वॉलेट या यूपीआई से पेमेंट करें
अक्सर देखा जाता है कि जब तत्काल टिकट के लिए नेट बैंकिंग के द्वारा पेमेंट करते हैं, तो ओटीपी सही समय पर नहीं है, जिसके चलते टिकट बुक नहीं होता है। ऐसे में पेमेंट के समय कोई परेशानी न हो, इसके लिए आप यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं, क्योंकि इसमें ओटीपी का झंझट नहीं होता है। यूपीआई के अलावा आप यूपीआई वॉलेट से भी पेमेंट कर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@herzindagi,freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों