हमेशा तत्काल टिकट बुक करने के फुल प्रूफ टिप्स

त्यौहारों का सीजन हो या फिर छुट्टियों का टाइम IRCTC के जरिए कंफर्म टिकट बुक करना बहुत मुश्किल हो जाता है। ऐसे में क्यों ना आपको कुछ ऐसे टिप्स बताए जाएं जो कंफर्ट टिकट बुक करने में आपकी मदद करेंगे। 

 Ways to book tatkal ticket

अब वो पुराना जमाना तो रहा नहीं जब ट्रेन टिकट बुक करने के लिए स्टेशन जाना होता था और छुट्टियों के पहले सीट बुकिंग के लिए लंबी लाइन लग जाती थी। अब टिकट बुकिंग की सुविधा ऑनलाइन हो चुकी है, लेकिन अब टिकट मिलना और भी मुश्किल हो गया है। तत्काल विंडो खुलते ही 5 मिनट के अंदर टिकट्स बुक हो जाती हैं। अगर आपको नॉर्मल बुकिंग करवानी है तब तो दो-तीन महीने पहले से ही टिकट करवाना होगा।

तत्काल टिकट करवाते समय अधिकतर लोगों की शिकायत होती है कि एजेंट्स के जरिए तो यह आसानी से हो जाती है, लेकिन अगर आप खुद करना चाहें, तो ऐसा नहीं हो पाता है। बुकिंग के लिए AC क्लास के किसी भी कोच के लिए 10 बजे से तत्काल खुलता है और 11 बजे स्लीपर क्लास।

अगर आपको भी तत्काल टिकट बुक करवानी है, तो पहले से तैयारी करके रखना बहुत सही है।

IRCTC मास्टर लिस्ट

अपने IRCTC अकाउंट में मास्टर लिस्ट तैयार करके रखना सबसे अच्छा और फुल प्रूफ तरीका है तत्काल टिकट बुक करने के लिए। दरअसल, इस लिस्ट के जरिए आप पहले से ही पैसेंजर्स की लिस्ट स्टोर करके रख सकते हैं।

यह ऑप्शन आपको IRCTC अकाउंट के माय प्रोफाइल सेक्शन में मिलेगा। यहां जाकर आप पहले से ही पैसेंजर का नाम, उम्र, जेंडर, सीट का ब्यौरा, सीनियर सिटिजन या कोटा, आईडी कार्ड आदि सब डाल सकती हैं।

train ticket and tatkal

इसे जरूर पढ़ें- रेलवे के ये पांच नियम आपके बहुत आ सकते हैं काम

आप टिकट बुक करने के लिए लगभग 20 पैसेंजर्स को इस लिस्ट में एड कर सकती हैं। ऐसे में तत्काल टिकट बुकिंग के समय आपको सिर्फ इनका नाम सिलेक्ट करना होगा, तारीख और डेस्टिनेशन सेलेक्ट करना होगा और आपका पूरा फॉर्म भर जाएगा।

वॉलेट में पैसे या यूपीआई

तत्काल टिकट बुकिंग करते समय मान लीजिए आपने फॉर्म भर भी दिया, लेकिन नेट बैंकिंग आदि में ओटीपी सही समय पर नहीं आया, तो टिकट बुक नहीं हो पाएगी। तत्काल टिकट बुकिंग के समय कैश देने का भी ऑप्शन नहीं होता है। ऐसे में आपको इस तरह का पेमेंट गेटवे चुनना चाहिए जहां ओटीपी की जरूरत ना हो। ऐसे में पेटीएम, गूगल पे, IRCTC वॉलेट आदि में पैसे ट्रांसफर करें।

ऐसे में ओटीपी की दिक्कत होगी नहीं।

ट्रैवल लिस्ट बनाएं

मास्टर लिस्ट के साथ-साथ ट्रैवल लिस्ट भी बनाई जा सकती है। यह आपको माय प्रोफाइल सेक्शन में ही मिलेगी। यह लिस्ट मास्टर लिस्ट बनाने के बाद ही एक्टिव होगी।

यहां आप ट्रैवल लिस्ट पेज में पैसेंजर्स के हिसाब से डिटेल्स भर सकती हैं। उदाहरण के तौर पर अगर मिस्टर A को बार-बार दिल्ली से भोपाल जाना होता है, तो आप पहले मास्टर लिस्ट में उनका नाम एड करें और उसके बाद ट्रैवल लिस्ट में ट्रैवल प्रिफरेंस एड करें।

ticket booking tatkal

कैसे इस्तेमाल करें ट्रैवल और मास्टर लिस्ट?

इनका इस्तेमाल आप समय बचाने के लिए कर सकती हैं। उदाहरण के तौर पर आपको पांच लोगों के साथ ट्रैवल करना है, तो आप अलग-अलग उनका नाम पहले से ही एड करके रख लें और अपनी ट्रैवल लिस्ट भी बना लें।

ऐसे में तत्काल ओपन होते ही पहले दो पैसेंजर्स का नाम आप मास्टर लिस्ट से सिलेक्ट करें और उसके बाद आप ट्रैवल लिस्ट से सिलेक्ट करें ताकि सारी ट्रैवल डिटेल्स एक साथ भर जाएं। बस इसके बाद आप डिटेल्स सेव कर आगे पेमेंट की तरफ बढ़ जाएं। पूरे प्रोसेस में दो मिनट से ज्यादा का समय नहीं लगेगा।

इसे जरूर पढ़ें- IRCTC ने बदला ट्रेन बोर्डिंग से जुड़ा एक जरूरी नियम, यात्रियों को करना होगा ये काम

तत्काल टिकट बुक करने के अन्य टिप्स

आप Rail Connect app का इस्तेमाल कर सकती हैं जो IRCTC का आधिकारिक ऐप है। इससे तत्काल कंफर्म होने की गुंजाइश बढ़ जाती है।

ऐसे ही क्विक तत्काल ऐप भी है जो तत्काल और जनरल टिकट बुकिंग में मदद कर सकता है।

इंटरनेट स्पीड जरूर चेक कर लें। तत्काल टिकट बुक करते समय सबसे पहला ऑप्शन यही होता है।

ये सभी स्टेप्स तत्काल टिकट बुकिंग में आपकी बहुत मदद करेंगे। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: IRCTC

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP