ताजमहल केवल टूरिस्ट डेस्टिनेशन ही नहीं है बल्कि वह देश की शान भी है। अब तो यह सरकारी राजकोष में भी सबसे ज्यादा सहयोग देने वाला टूरिस्ट डेस्टिनेशन बन गया है। ये हम नहीं, बल्कि यह रिपोर्ट कह रही है जिसमें ताजमहल को देश का नंबर वन टूरिस्ट डेस्टिनेशन माना गया है। ट्रैवल वेबसाइट ट्रिप एडवाइजर के मुताबिक देश में सबसे ज्यादा टूरिस्ट आगरा का ताजमहल देखने जाते हैं। ट्रैवल वेबसाइट ट्रिप एडवाइजर ने एक सर्वे किया था जिसके अनुसार ताजमहल देश का नंबर वन टूरिस्ट डेस्टिनेशन है।
आमेर का किला और गोल्डन टेंपल
देश में ताजमहल को देखने के लिए लोग सबसे ज्यादा आते हैं। ताजमहल के बाद लोग आमेर का किला और गोल्डन टेंपल घुमने जाते हैं। आम दिनों की अपेक्षा भारत में गर्मियों में टूरिस्ट प्लेस में टूरिस्टों का आना दोगुना हो जाता है।
टॉप टेन प्लेस की रिपोर्ट हुई जारी
ट्रिप एडवाइजर ने सर्वे में टॉप टेन टूरिस्ट प्लेस की घोषणा की है। इन जगहों पर भारतीय टूरिस्टों के अलावा विदेशी टूरिस्ट सबसे ज्यादा जाते हैं। भारत में टूरिज्म के लिए काफी सारे टूरिस्ट स्पॉट हैं लेकिन इन जगहों में आगरा, राजस्थान, नई दिल्ली, पंजाब और मुंबई टॉप पर हैं। ये सर्वे रिपोर्ट ट्रिप एडवाइजर ने इन जगहों की औसत बुकिंग के आधार पर तय की है।
भारत के टॉप 10 टूरिस्ट प्लेस ये हैं..
इस रिपोर्ट में भारत के टॉप 10 टूरिस्ट प्लेस की लिस्ट जारी की गई है जिसमें टॉप पर यूपी के आगरा का ताजमहल है। उसके बाद जयपुर का आमेर का किला है। तीसरे स्थान पर अमृतसर का गोल्डेन टेंपल, चौथे नंबर पर मुंबई का बांद्रा वर्ली सी लिंक और पांचवे नंबर पर नई दिल्ली स्थित स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर है। 6वें नंबर पर आगरा का किला, 7वें नंबर पर कुतुब मीनार, 8वें नंबर पर मुंबई का श्री सिद्धिविनायक मंदिर, 9वें नंबर पर जोधपुर का मेहरानगढ़ का किला और 10वें नंबर पर नई दिल्ली का गुरुद्वारा बंगला साहिब है।
सस्ते हैं ये जगह
ट्रिप एडवाइजर के अनुसार इन जगहों पर विजिट करना ज्यादा सस्ता और आसान होता है जिसके कारण भी लोग यहां घूमने जाना पसंद करते हैं। ट्रिप एडवाइजर के जरिए यहां आप न्यूतम 2,500 और अधिकतम 5,000 रुपए में एडवांस बुकिंग करा सकते हैं। ट्रेवल एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक ताजमहल का दुनिया में 5वां स्थान, एशिया में दूसरा स्थान और भारत में फिर से पहला स्थान रहा है।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों