हिमालय की गोद में बसा एक ऐसा शहर जो अमूमन सैलानियों की नज़र से दूर रह जाता है। यूं तो पश्चिम बंगाल में अनेकों पर्यटन स्थल है घूमने के लिए, लेकिन जो प्राकृतिक सुंदरता से परिपूर्ण शहर है उनका नाम है सिलीगुड़ी। दार्जिलिंग और जलपाईगुड़ी शहर के बीच में स्थित यह शहर अपने कई पर्यटन स्थलों के लिए प्रसिद्ध है। पश्चिम बंगाल का एक ऐसा शहर जिसे पूर्वोत्तर भारत का प्रवेश द्वार भी कहा जाता है। एक तरफ से नेपाल की सीमा से तो दूसरी तरफ बांग्लादेश की सीमा से जुड़ा ये शहर किसी भी हिल स्टेशन से कम नहीं। अगर आप पश्चिम बंगाल में नवरात्री पूजा देखने और घूमने के लिए निकले हैं तो ये शहर आपकी यात्रा में चार चांद लगाएगा। चलिए जानते हैं यहां के प्रमुख पर्यटन स्थलों के बारे में-
महानंदा वन्यजीव अभयारण्य
इस यात्रा में सबसे पहले आपको महानंदा वन्यजीव अभयारण्य के सफर पर लेकर चलते हैं। शहर से लगभग नौ किलोमीटर दूर ये अभयारण्य सिलीगुड़ी में सबसे लोकप्रिय और पसंदीदा पर्यटक स्थलों में से एक है। इस अभयारण्य में आपको वो सभी जानवर देखने को मिलेंगे जिसकी आपने अभी तक परिकल्पना नहीं की होगी। अगर आप जीव-जंतु के साथ प्रकृति प्रेमी है तो ये जगह आपके लिए किसी जन्नत से कम नहीं है।
इसे भी पढ़ें:क़ुतुब मीनार के अलावा भी भारत में हैं कई प्रसिद्ध और उंची मीनारें
धुरा टी गार्डन
दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी या फिर सिलीगुड़ी का जिक्र हो और चाय बगान की चर्चा ना हो, ऐसा तो संभव नहीं। सिलीगुड़ी के मुख्य पर्यटन स्थलों की सूची में धुरा टी गार्डन जो सबसे पहले आता है। धुरा टी गार्डन, महानंदा वन्यजीव अभयारण्य के निकट ही स्थित है। छोटी-छोटी चाय के बगान और इसकी हरियाली आपको दीवाना बना देगी। इस बगीचे की सैर करने के बाद बगल में ही मौजूद है चाय की टपरी जहां आप स्वादिष्ट चाय का आनंद उठा सकते हैं।(Best Wildlife Sanctuaries)
हांगकांग मार्केट
अरे! ऐसे क्यूं देख रहे हैं? हम आपको विदेश में स्थित हांगकांग की मार्केट के बारे में नहीं बता रहे, बल्कि हम सिलीगुड़ी में मौजूद स्थानीय बाज़ार हांगकांग मार्केट के बारे में बताने जा रहे हैं। जी हां, सिलीगुड़ी का यह बाज़ार गैजेट्स और अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों के लिए प्रसिद्ध बाज़ार माना जाता है। स्थानीय लोगों और पर्यटकों के बीच ये मार्केट बेहद ही लोकप्रिय है। (भारत के पुराने और प्रसिद्ध मार्केट) अगर आप सिलीगुड़ी घूमने निकले ही है तो थोड़ा-बहुत खरीदारी करने यहां ज़रूर पहुंचें।
इस्कॉन मंदिर
किसी भी यात्रा में एक मंदिर का होना बहुत ज़रूरी है। वो इसलिए की हम दुआ कर सके कि 'भगवान मेरा या मेरी यात्रा को सफल बनाना और सही सलामत घर पहुंचा देना'। खैर, सिलीगुड़ी का इस्कॉन मंदिर पर्यटन दृष्टि से सबसे महत्पूर्ण स्थान है। इस मंदिर को श्री राधा गोविंद मंदिर के नाम से भी जाता है। इस मंदिर परिसर में भगवान कृष्णा की एक विशाल मूर्ति है। कहा जाता है कि इस मंदिर परिसर में हमेशा संगीत और नृत्य होते रहते हैं। इसके अलावा आप यहां ड्रीमलैंड पार्क, विज्ञान केंद्र और कोरोनेशन ब्रिज भी घूमने के लिए जा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:वीकेंड को खास बनाने के लिए इस बार विशाखापट्टनम के लांबासिंगी पहुंचें
कैसे पहुंचें-
यहां आप हवाई यात्रा, ट्रेन या बस के जरिए पहुंच सकते हैं। आप ट्रेन से सिलिगुड़ी जंक्शन या न्यू जलपाईगुड़ी जंक्शन पहुंच के यहां से लोकल गाड़ी कर के घूमने के लिए जा सकते हैं। हवाई सफर से बागडोगरा हवाई अड्डा पहुंच कर वहां से टैक्सी या ऑटो कर के भी घूमने के लिए जा सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों