चाहें आप अपने पार्टनर को सालों से जानते हों या फिर कुछ महीनों पहले ही मिले हों, शादी का फैसला आपके लिए निश्चित रूप से सबसे खुशनुमा अहसास होगा। अगर आप इस सीजन शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं तो शादी की शॉपिंग के साथ-साथ आप वेडिंग वेन्यू को लेकर भी रिसर्च कर रही होंगी। महिलाएं अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए आजकल लग्जरी फील वाला वेडिंग वेन्यू पसंद करती हैं। अगर आप समंदर किनारे, किसी पहाड़ पर या घने जंगलों के बीच वेडिंग वेन्यू चाहती हैं तो आप एयरबीएनबी के वेडिंग वेन्यूज में से अपनी मनपसंद लोकेशन्स चुन सकती हैं। आइए जानते हैं एयरबीएनबी के ऐसे ही 5 खूबसूरत वेन्यूज के बारे में, जहां आप अपनी वेडिंग को यादगार बना सकती हैं-
Costa Rica का खूबसूरत एंबियंस
अगर आप लग्जरी वेडिंग की प्लानिंग कर रही हैं तो आप कोस्टा रिका का एयरबीएनबी वेन्यू बुक कर सकती हैं। यहां पूल के किनारे मिलने वाला ताजगी का अहसास, समंदर किनारे की मस्ती आपको बहुत अपीलिंग लगेगी। इस वेन्यू से नेशनल पार्क से लेकर अरब सागर तक का नजारा देखा जा सकता है। साथ ही यहां गेस्ट्स के ठहरने में भी किसी तरह की समस्या नहीं होगी। यहां प्राइवेट शेफ की व्यवस्था भी की जा सकती है, जो शादी के खान-पान से जुड़ी तैयारियां देखेगा।
इसे जरूर पढ़ें: ये 6 जगहें हैं धरती का स्वर्ग, यहां के खूबसूरत नजारे आपको देंगे चैन और सुकून
Greece का Delenia
ग्रीस की राजधानी एथेन्स के करीब बसा डेलेनिया में आप जकूजी, रॉकी बीच और साल्ट वॉटर वाला स्वीमिंग पूल है। यहां आकर प्रकृति की गोद में होने का अनूठा अहसास पाया जा सकता है। यहां हमाम (तुर्की स्टीम रूम) के साथ अत्याधुनिक डिजाइन वाले बेड, बास्केटबॉल कोर्ट और टेनिस कोर्ट आदि बने हुए हैं। अगर आपको और आपके गेस्ट्स को इतिहास में रुचि है तो यहां के पारंपरिक ग्रीक ब्रेड ओवन को देखना भी आपके लिए दिलचस्प अनुभव रहेगा।
इसे जरूर पढ़ें:घर-परिवार के साथ करें इन 5 ट्रेवलिंग डेस्टिनेशन्स की सैर
एडवेंचर पसंद कपल्स के लिए अमेरिका का Ranch
अगर आपको कैंपिंग करना पसंद है और आप अपनी शादी में भी इसी तरह का फील चाहती हैं तो अमेरिका के Ranch में आप सात फेरे ले सकती हैं। यहां Glamping ( कैंपिंग की तरह की एक्टिविटी) साइट में आप सात फेरे ले सकती हैं। इस एयरबीएनबी हॉलीडे होम में आप खूबसूरत लाइट्स, स्विंगिंग बेड्स, कैंप फायर्स और बड़े-बडे ओक के पेड़ों के बीच अपने पार्टनर के साथ खूबसूरत अंदाज में सात फेरे ले सकती हैं।
दिल्ली के ग्रैंड विला
अगर आप दिल्ली में अपने लिए रॉयल फील वाला वेन्यू चाहती हैं तो एयरबीएनबी का हवेली स्टाइल विला अपने लिए बुक कर सकती हैं। नई दिल्ली स्थित इस वेन्यू पर 7 सात बेडरूम्स और मेहमानों के ठहरने के लिए पर्याप्त व्यवस्था है। दिल्ली में रहते हुए आप यहां लाल किला से लेकर इंडिया गेट जैसी ऐतिहासिक जगहों की सैर कर सकती हैं।
मुंबई में लग्जरी विला
अगर आप आकर्षक दामों में अपने लिए भव्य वेडिंग वेन्यू बुक करना चाहती हैं तो मुंबई के करीब स्थित एयरबीएनबी का वेन्यू बुक कर सकती हैं। यहां जकूजी, स्वीमिंग पूल, मेजेनाइन लाइब्रेरी, भव्य वरांडाह, खूबसूरत गार्डन हैं और एक विशाल बरगद का पेड़ है। इन सभी चीजों से आपकी वेडिंग को पूरी तरह से नेचुरल लुक मिलेगा।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों