जब भी किसी पार्टी में जाना होता है तो हमारे ज़ेहन में एक ही ख़याल आता है कि ऐसी कौनसी ड्रेस पहनें कि हम स्टाइलिश, खूबसूरत और ट्रेंडी लगें। अगर ट्रेडिशनल वियर की बात हो तब साड़ी या सूट से कुछ हटके ही पहनने का दिल चाहता है। ऐसे में Sharara Dress एक बढ़िया ऑप्शन हो सकती हैं। शरारा एक तरह का परिधान है जिसमें दुपट्टा, कुर्ता और फ्लेयर्ड पैंट्स होते हैं। ये भारत में काफी समय से पहने जाने वाला परिधान है। मुगलों के ज़माने से ही शरारा काफ़ी फेमस है, उस ज़माने की महिलाएं भी शरारा को बड़े ही चाव से पहनती थीं। फिल्मों में भी शरारा का क्रेज बना रहा, बड़ी से बड़ी मशहूर अदाकारा ने इन्हें पहना और इस फैशन को और भी आगे बढ़ाया।
कितने तरह के होते हैं शरारा?
- ट्रेडिशनल शरारा - ये वो शरारा होते हैं जिनमें काफी हेवी ज़री और एंब्रॉयडरी का काम हुआ होता है। इनमें मोतियों से कढ़ाई की गई होती है और ये ज़्यादातर शादी या रिस्पेशन जैसे बड़े इवेंट्स पर पहनने के लिए सूटेबल होते हैं।
- मॉडर्न शरारा - इन्हें आज के मॉडर्न ज़माने को देखते हुए बनाया गया है। ये Sharara Suit For Women जॉर्जेट, शिफॉन या फिर ऑर्गेन्ज़ा जैसे कपड़ों से बने होते हैं। इनमें ज़री और एंब्रॉयडरी का काम काफी कम होता है। ये बहुत ही बेसिक और मिनिमलिस्ट डिज़ाइन वाले होते हैं।
- ए लाइन शरारा - यह ऐसे टाइप का शरारा होता है जिसमें ए लाइन कुर्ता होता है और इसके साथ पैंट और दुपट्टा होता है। इस शरारे को आप किसी कैज़ुअल पार्टी में आराम से पहन सकती हैं।