ट्रेन से सफर करना आसान है, लेकिन अगर डेली सफर करना है, तो लोगों को यह भारी लगता है। रोज ट्रेन से सफर करना है, तो आपको सही कोच का चुनाव करना जरूरी है। भारत जैसे देश में, जहां लाखों लोगों का जीवन ट्रेन से यात्रा करने पर जुड़ा है। आज के समय में सुबह की शुरुआत ही लोगों की ट्रेन की भागदौड़ से जुड़ी रहती है। इसलिए, रोज ट्रेन पकड़ना सिर्फ एक यात्रा नहीं, बल्कि दिनचर्या का अहम हिस्सा बन गया है। अगर आप भी रोज ट्रेन से सफर करते हैं, तो आपके लिए हमारे पास अच्छा सुझाव है। आप हर दिन इन कोच वाली ट्रेनों में सफर कर सकते हैं, जिससे आपको यात्रा आरामदायक लगेगी।
छोटे सफर के लिए किन कोच में सफर करना चाहिए? (Train Travel in India)
- अगर हर रोज सफर करते हैं, तो आप जनरल कोच में सफर कर सकते हैं। क्योंकि, 1 या 2 घंटे का सफर जनरल कोच में किया जाता है। इसमें टिकट पर पैसे भी ज्यादा खर्च नहीं करने पड़ते। आप किसी अपने रूट पर चलने वाली किसी भी ट्रेन के जनरल कोच में सस्ती टिकट के साथ रोज यात्रा कर सकते हैं।
- अगर आपका बजट अच्छा है, तो छोटे सफर के लिए चेयर कार वाले कोच में सफर भी करना आसान है। इसमें सीटें बैठने वाली होती है। सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें एसी वाले कोच भी शामिल है। इसलिए आप अपने बजट के अनुसार एसी चेयर या नॉन एसी चेयर कोच में सफर कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- क्या ट्रेन में कन्फर्म टिकट बुक करने के ये हैक्स पता हैं आपको
- अगर आपके रूट पर एसी चेयर कोच वाली ट्रेनें नहीं चल रही है, तो आप अन्य ट्रेनों के नॉर्मल कोच में भी सफर कर सकते हैं। इनमें आप एसी कोच या स्लीपर कोच में भी सफर कर सकते हैं। ऐसा इसलिए, क्योंकि इसमें आपको 2 घंटे के हिसाब से सस्ती टिकट मिल जाती है।
- हालांकि, अगर आपका बजट अच्छा नहीं है और आपको रोज ट्रेन से ही सफर करना है, तो आपके लिए सबसे बेस्ट है कि आप जनरल कोच या स्लीपर कोच में ही सफर करें। क्योंकि, इसमें टिकट सस्ती होती है।इन कोच के लिए आपतत्काल ट्रेन टिकट बुकिंगभी कर सकते हैं।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों