स्लीपर और जनरल डिब्बे होते हैं अलग-अलग, इस तरह करें पहचान

General Coach Number In Train: देश में परिवहन का सस्ता साधन होने के कारण ट्रेन से यात्रा करने वालों की संख्या करोड़ों में है। कई बार रेलवे का जनरल कोच इतना भरा होता है कि उसमें पैर रखने की जगह ही नहीं बचती।

 

General Coach Train

हर किसी ने अपने जीवन में कम से कम एक बार भारतीय रेलवे से यात्रा जरूर की होगी। चाहे लंबी दूरी हो या पास की यात्रा, कई लोग हैं जो हर दिन ट्रेन से ही यात्रा करते हैं। क्योंकि यह एक सस्ता साधन भी है।

भारत में ट्रेन से प्रतिदिन लाखों यात्री यात्रा करते हैं। लेकिन अक्सर टिकट नहीं मिलने पर उन्हें जनरल टिकट लेकर ट्रेन से यात्रा पूरी करनी पड़ती है। यह टिकट आपको प्लेटफार्म से मिलती है, जिसका किराया स्लीपर कोच से कम होता है।

जनरल डिब्बे की टिकट (General Coach In Train Symbol)

General Coach In Train Symbol

अगर स्लीपर डिब्बे से 2 घंटे की दूरी के लिए टिकट का मूल्य 150 रुपये हैं, तो आपको जनरल टिकट के बस 50 रुपये ही देने होंगे। लेकिन इस डिब्बे में आपको कंफर्म सीट नहीं मिलती।

आप जहां चाहे, वहां बैठ सकते हैं। साथ ही, एक बात का ध्यान रखें कि इस डिब्बे में अन्य कोच के मुकाबले ज्यादा भीड़ होती है। लेकिन कई लोग हैं, जिन्हें जनरल डिब्बे के बारे में नहीं पता होता। वह स्लीपर और जनरल डिब्बे को एक समान ही समझते हैं। (इस तरह करें मिनटों में तत्काल टिकट बुक)

इसलिए वह ट्रेन आने पर स्लीपर में चढ़ जाते हैं। लेकिनऐसा करने से उन्हें फाइन भी देना पड़ सकता है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको जनरल और स्लीपर डिब्बे के बीच अंतर को बताएंगे।

इसे भी पढ़ें- Amrit Bharat Train: हर तरफ हो रही है भारतीय रेलवे की नई ट्रेन की चर्चा, जानें क्या होगा इसमें खास

ट्रेन में कहां होता है जनरल डिब्बा

train me general dibba kaise jane

ट्रेन के इस कोच में बहुत ज्यादा भीड़ होती है, इसलिए इसे कभी ट्रेन के बीच में नहीं लगाया जाता है। सभी ट्रेनों का स्ट्रक्चर लगभग एक जैसा ही होता है। ट्रेन के सबसे आगे या सबसे पीछे की तरफ जनरल डिब्बा लगा होता है।(बेहद अजीब है इन भारतीय रेलवे स्टेशन के नाम)

इसके तुरंत बाद ही, स्लीपर डिब्बा लगा होता है। एसी कोच आपको ट्रेन में बीच में देखने को मिलेगा। इसके अलावा अगर आप जनरल टिकट से स्लीपर क्लास में यात्रा करते हैं, तो आपको 250 रुपये का जुर्माना देना होगा। अगर आपके पास 250 रुपये नहीं है, तो टीसी आपका चालान बनाएगी, जिसे आपको बाद में कोर्ट में जमा करना होगा।

इसे भी पढ़ें- Ac से लेकर स्लीपर तक, जानें भारतीय रेलवे में कितनी तरह की होती है सीट

स्लीपर और जनरल डिब्बे में अंतर (Name Of General Coach in Train)

  • जनरल डिब्बे में आप सीट के रिजर्वेशन के बिना यात्रा कर सकते हैं, जबकि स्लीपर में ऐसा नहीं है।
  • इसकी पहचान करने के लिए आप ट्रेन में ध्यान दें कि डिब्बे के ऊपर Second Class यानी 2S लिखा होगा।
  • इस डिब्बे की पहचान इस तरह भी है कि इसमें ऊपर और बीच की सीट नहीं होती। इसलिए सभी यात्री केवल बैठ कर ही ट्रैवल कर सकते हैं।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit- Freepik, Insta

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP