पिछले कुछ समय से सरकार द्वारा परिवहन सुविधाओं पर खास ख्याल रखा जा रहा है। सड़क परिवहन से लेकर एयरपोर्ट सुविधाओं जैसी कई बड़े सौगात देश में देखे गए हैं। इसी तरह ट्रेनों के परिचालन पर भी परिवहन विभाग खास ख्याल रख रहा है।
वंदे भारत एक्सप्रेस के बाद अब देश को अमृत भारत एक्सप्रेस मिलने जा रहा है। 30 दिसंबर 2023 लोगों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दो नई ट्रेनों को तोहफा दिया गया है। यह ट्रेन वंदे भारत जैसी ही होगी, लेकिन इसका किराया कम होगा।
अब लोग कम टिकट कीमत में अमृत भारत एक्सप्रेस में सफर कर पाएंगे। अब जो लोग टिकट कीमत अधिक होने की वजह से वंदे भारत में ट्रैवल नहीं कर पा रहे थे, वह अमृत भारत में ट्रैवल कर सकते हैं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा जानकारी दी गई है कि देश में हर साल 300 से 400 अमृत भारत एक्सप्रेस चलेगी
अमृत भारत ट्रेन में क्या होगा अलग
- इस ट्रेन में जनरल क्लास और सेकंड क्लास में बदलाव किया गया है। इसमें अब यात्रियों की सुविधाओं का ख्याल रखा जाएगा। यह ट्रेन 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी।
- अमृत भारत ट्रेन में कोच - इस ट्रेन में कुल 22 कोच होंगे।
- ट्रेन में दिव्यांगों की सुविधाओं का खास ख्याल रखा गया है।
- लगेज रैक या रैक पर भी कुशन लगाए जाएंगे।
- सामान्य ट्रेनों के मुकाबले यह इसकी सीटों को और आरामदायक और आकर्षक बनाया गया है।
- अमृत भारत एक्सप्रेस मेट्रो जैसी होगी, जिससे लोग एक डिब्बे से दूसरे डिब्बे में आ जा सकेंगे।
अमृत भारत ट्रेन में सुविधा
ट्रेन में हर सीट के पास चार्जिंग पॉइंट मिलेगा। इसलिए लोगों को अब फोन चार्ज करने के लिए दिक्कत नहीं होगी।(ट्रेन में सफ़र करने पर फ्री में मिल सकती हैं ये सुविधाएं)
सीसीटीवी कैमरे, बायो-वैक्यूम शौचालय, सेंसर आधारित नल, एलईडी लाइट और यात्रियों की जानकारी के लिए सूचना बोर्ड भी मिलेंगे।
इसे भी पढ़ें-मिनटों में तत्काल टिकट बुकिंग के लिए अपनाएं ये ट्रिक्स, मिलेगी कंफर्म टिकट
अमृत भारत ट्रेन का रूट
लखनऊ से दरभंगा और दिल्ली जाने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है। क्योंकि 1 जनवरी से इस ट्रेन की शुरूआत इन रूट पर हो गई है। यह दरभंगा से आनंद विहार के लिए हफ्ते में दो दिन सोमवार और गुरुवार को चलेगी। अगर आप आनंद विहार से जा रहे हैं, तो मंगलवार और शुक्रवार को यात्रा कर पाएंगे।(बेहद अजीब है इन भारतीय रेलवे स्टेशन के नाम)
अमृत भारत ट्रेन का किराया (Amrit Bharat Express Train Fare)
अगर आप इस ट्रेन से ट्रैवल कर रहे हैं, तो 50 किमी तक का किराया 35 रुपये होगा। लेकिन अन्य ट्रेनों के मुकाबले स्लीपर और सेकंड क्लास का किराया अधिक 17 से 18% अधिक बताया जा रहा है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit- Freepik, Insta
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों