herzindagi
which train atm facility is available in india know mumbai manmad panchavati express full details

ATM in Train: अब चलती गाड़ी में भी कैश निकाल पाएंगे यात्री, जानें किस ट्रेन में मिल रही है एटीएम की सुविधा

ट्रेन से उतरने के बाद अक्सर लोगों को कैश के लिए एटीएम मशीन सर्च करना पड़ता है। लोग आस-पास की गलियों में एटीएम की लिए भटकते हैं, लेकिन अब आपकी इस परेशानी को रेलवे आसान करने जा रहा है।
Editorial
Updated:- 2025-04-17, 12:56 IST

कैश लेकर घूमने की आदत आजकल लोगों की छूट गई है। लोग कैश लेकर जाना भूल जाते हैं, क्योंकि UPI ने अब पेमेंट सिस्टम को आसान बना दिया है। जहां भी लोगों को पेमेंट करनी होती है, लोग तुरंत मोबाइल में स्कैनर खोलकर पेमेंट कर लेते हैं। यही कारण है कि आज के समय में लोगों के जेब में 500 रुपये मिलना भी मुश्किल है। ऑनलाइन पेमेंट की वजह से न छुट्टे की झंझट होती है और न ही नोटों की गिनती। लेकिन हर बार यूपीआई से पेमेंट करना संभव नहीं हो पाता। यही कारण है कि आपके पास थोड़ा बहुत कैश होना जरूरी है।

अगर आप किसी के घर जा रहे हैं या ट्रेन से यात्रा कर रहे हैं, तो रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद आपको ऑटो या रिक्शा लेना होगा। कई ऑटो वाले ऑनलाइन पेमेंट नहीं लेते, इसलिए उस समय आपको कैश पेमेंट करनी पड़ती है। इसके अलावा छोटे पेमेंट के लिए लोग ऑनलाइन पेमेंट एक्सेप्ट नहीं करते हैं। इसलिए, अगर आपके पास कैश नहीं है, तो अब आपको परेशानी होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि, रेलवे ने ट्रेन में एटीएम की सुविधा उपलब्ध करवा दी है। किस ट्रेन में यह सुविधा लाई गई है, इसके बारे में आप यहां विस्तार से जानकारी पढ़ सकते हैं।

किस ट्रेन में मिलेगी ATM की सुविधा? (ATM Facility In Train)

which train atm facility is available in india know mumbai manmad panchavati express full detailss

  • भारतीय रेलवे पंचवटी एक्सप्रेस में एटीएम की सुविधा लेकर आ रहा है। ट्रेन में ही एक अलग कोच में एटीएम मशीन लगाई जाएगी, जहां आप जितना मर्जी कैश निकाल पाएंगे।
  • यह ट्रेन मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से हर दिन नासिक के मनमाड जंक्शन तक चलती है। हर दिन हजारों लोग इस ट्रेन से सफर करके हैं।
  • नासिक पहुंचने में ट्रेन को 4 घंटे 35 मिनट का समय लगेगा।

इसे भी पढ़ें-दिल्ली मेट्रो से सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर, इन रूट्स पर चलेगी बस 3 कोच वाली मेट्रो

पंचवटी एक्सप्रेस के किस कोच में मिलेगी ATM की सुविधा?

which train atm facility is available in india know mumbai manmad panchavati express full detailsss

  • पंचवटी एक्सप्रेस के जनरल या स्लीपर कोच में एटीएम की सुविधा नहीं मिलने वाली है। आपको एसी कोच में एटीएम की सुविधा मिलेगी। कैश के लिए एसी चेयर कार कोच में आप जा सकते हैं।
  • एटीएम ट्रेन के पिछले हिस्से कोच में रखा जाएगा।
  • पहले इस जगह पर पेंट्री थी, जिसे हटाकर इसमें एटीएम रखने की जगह बनाई जाएगी।
  • एटीएम में चोरी और इसकी सुरक्षा को देखते हुए, इसमें शटर की सुविधा भी दी गई है।
  • ट्रेन के किसी कोच में शटर सुविधा नहीं होती है, लेकिन एटीएम वाले कोच में इसकी सुविधा मिलेगी।
  • जल्दी ही यह सुविधा पंचवटी एक्सप्रेस में शुरू कर दी जाएगी। यात्रियों को इसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा।

इसे भी पढ़ें-Delhi Metro: अब वन दिल्ली ऐप पर भी ऐसे खरीद सकते हैं मेट्रो टिकट

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।