herzindagi
purchase QR ticket in one Delhi Metro

Delhi Metro: अब वन दिल्ली ऐप पर भी ऐसे खरीद सकते हैं मेट्रो टिकट

दिल्ली मेट्रो और बस दोनों से सफर करने वाले यात्रियों को वन-स्टॉप समाधान मिलेगा। इस ऐप से यात्री बस के साथ मेट्रो का भी टिकट खरीद पाएंगे। साथ ही, ऐप के जरिए यात्रा का प्लान भी बना सकेंगे।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-01-08, 12:08 IST

DMRC One Delhi App: दिल्ली परिवहन विभाग के वन दिल्ली मोबाइल ऐप पर अब बस के साथ साथ मेट्रो का भी टिकट खरीद सकते हैं। अभी तक इस ऐप पर डीटीसी बसों के लिए टिकट की बुकिंग होती थी।

दिल्ली मेट्रो प्रबंध निदेशक विकास कुमार और दिल्ली परिवहन विभाग के आयुक्त आशीष कुंद्रा ने शुक्रवार यानी 5 जनवरी को यह सेवा लांच किया है। इस ऐप को आईआईआईटी-डी यानी इंद्रप्रस्थ सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली के सहयोग से चलाया जाता है। ऐप पर बसों की समय सारिणी और उनकी लाइव स्थिति के बारे में भी जानकारी मिलती है।

इसे भी पढ़ें: मोबाइल से ऐसे काटे मेट्रो टिकट, लाइन में लगने का झंझट होगा खत्म

दिल्ली मेट्रो के मुताबिक, यह रणनीतिक साझेदारी मेट्रो की यात्रा को और सुविधाजनक बनाएगा। मेट्रो और बस दोनों से सफर करने वाले यात्रियों को वन-स्टॉप समाधान मिलेगा। इस ऐप से यात्री बस के साथ मेट्रो का भी टिकट खरीद पाएंगे। साथ ही, ऐप के जरिए यात्रा का प्लान भी बना सकेंगे। 

How to purchase QR ticket in Delhi Metro ()

आपको बता दें कि डीएमआरसी कई माध्यमों जैसे डीएमआरसी सारथी (मोमेंटम 2.0) ऐप, व्हाट्सएप, पेटीएम, डीएमआरसी ट्रैवल ऐप, फोन पे और रिडलर (केवल एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के लिए) के माध्यम से डिजिटल क्यूआर टिकटों की बिक्री करता है। इन माध्यमों से रोजाना 1.2 लाख यात्री डिजिटल क्यूआर टिकट से यात्रा कर रहे हैं।

दिल्ली मेट्रो में क्यूआर टिकट खरीदना अब बिलकुल आसान हो गया है। आप 'One Delhi' ऐप के जरिए कुछ ही आसान स्टेप्स में मेट्रो का क्यूआर टिकट खरीद सकते हैं। 

जानें कैसे 'One Delhi' ऐप के जरिए क्यूआर टिकट खरीद सकते हैं:

1. One Delhi ऐप डाउनलोड करें: 

सबसे पहले, Google Play Store या Apple App Store से 'One Delhi' ऐप डाउनलोड कर लें।

2. रजिस्टर करें या लॉग इन करें: 

ऐप इंस्टॉल करने के बाद, आपको रजिस्टर करना होगा या अपने मौजूदा अकाउंट से लॉग इन करना होगा। रजिस्टर करने के लिए आप अपना मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस डाल सकते हैं।

How Metro QR ticket work

3. यात्रा के लिए मेट्रो चुनें: 

लॉग इन करने के बाद, आपको मेन स्क्रीन पर 'Metro' का ऑप्शन दिखेगा, इसे अपनी यात्रा के अनुसार चुन सकते हैं।

4. यात्रा की जानकारी भरें: 

'Metro' का ऑप्शन चुनने के बाद, अपनी यात्रा की जानकारी जैसे कि शुरुआती स्टेशन, आखिरी स्टेशन और यात्रा करने वाले लोगों की संख्या भरें।

5. भुगतान विधि चुनें: 

अपनी यात्रा की जानकारी भरने के बाद, भुगतान विधि चुनें। आप अपने ऐप में सेव किए गए डेबिट या क्रेडिट कार्ड, यूपीआई पेमेंट (UPI), पेटीएम (Paytm) या फोन पे (PhonePe) का इस्तेमाल कर सकते हैं।

6. क्यूआर कोड जनरेट करें: 

भुगतान सफल होने के बाद, ऐप आपके लिए एक क्यूआर कोड जनरेट करेगा। यह क्यूआर कोड आपकी मेट्रो टिकट है।

How do I book a ticket on the DMRC app

7. गेट पर क्यूआर कोड दिखाएं: 

जब आप अपने शुरुआती स्टेशन पर पहुंचे, तो किसी भी मेट्रो गेट पर जाएं। गेट पर लगे क्यूआर कोड स्कैनर के सामने अपने फोन की स्क्रीन पर दिखाए गए क्यूआर कोड को होल्ड करें। अगर क्यूआर कोड सही तरीके से स्कैन हो जाता है, तो गेट का गेट खुल जाएगा और आप मेट्रो में सवार हो सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो में रोज करती हैं सफर तो वॉट्सएप से ऐसे करें टिकट बुक

8. 'One Delhi' ऐप के जरिए क्यूआर टिकट खरीदते वक्त ध्यान दें:

  • यह पहले से ही सुनिश्चित कर लें कि आपके फोन में इंटरनेट कनेक्शन उपलब्ध है।
  • आप 'One Delhi' ऐप से एक साथ पांच लोगों के लिए टिकट खरीद सकते हैं।
  • सभी प्रकार के मेट्रो कार्ड 'One Delhi' ऐप से रिचार्ज किए जा सकते हैं।

अब आप बड़ी आसानी से 'One Delhi' ऐप के जरिए मेट्रो का क्यूआर टिकट खरीदकर दिल्ली मेट्रो की सुविधा का आनंद ले सकते हैं।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image credit: Freepik

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।