अगर आप रोजाना ट्रैवल करने के लिए दिल्ली मेट्रो का यूज करती हैं और टिकट के लिए आपको लंबी लाइन में लगना पड़ता है, तो अब आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है क्योंकि अब आप वॉट्सएप से मेट्रो के लिए टिकट बुक कर सकती हैं। दिल्ली मेट्रो से सफर करने वालों के लिए डीएमआरसी ने एक नई सुविधा शुरू की है। चलिए इस सुविधा के बारे में आपको बताते हैं।
वॉट्सएप से दिल्ली मेट्रो का टिकट कैसे बुक करें?
- डीएमआरसी द्वारा जारी किया गया नंबर 9650855800 को सबसे पहले अपने फोन में सेव करें और इस नंबर पर चैट विंडो खोलकर hi का मैसेज लिखें या फिर एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के लिए यात्री टिकट काउंटर पर दिख रहे QR कोड को स्कैन करें
- इसके बाद ऑटोमेटेड मैसेज में नीचे भाषा हिंदी या इंग्लिश सेलेक्ट करें।
- अब दूसरे ऑटोमेटेड मैसेज में टिकट खरीदें या फिर बॉय टिकट का ऑप्शन सेलेक्ट करें।
- इसके बाद आपको जहां से यात्रा शुरू करनी है, वह स्टेशन चुन लीजिए। आपको बता दें कि अभी इसमें कुछ ही स्टेशन को जोड़ा गया है। आप शिवजी स्टेडियम, धौला कुआं, दिल्ली एरोसिटी, नई दिल्ली, आईजीआई एयरपोर्ट, द्वारका सेक्टर 21 मेट्रो स्टेशन में से कोई भी सेलेक्ट कर सकती हैं।
- अब टिकट की संख्या चुन लीजिए यानी आपको 1, 2 या जितने टिकट बुक करने हैं वह सेलेक्ट कर लें।
- इसके बाद ओके करते ही नए ऑटोमेटेड मैसेज में आपको पेमेंट का ऑप्शन मिलेगा और इस पर क्लिक करते ही आपकी मेट्रो टिकट टिकट बुक हो जाएगी।
किन शहरों में है यह सुविधा?
वॉट्सएप से मेट्रो के लिए टिकट बुक करने की सुविधा मुंबई, हैदराबाद, पुणे और बैंगलोर में है। इस सुविधा से आप बिना किसी परेशानी के यात्रा करने में मदद मिलेगी। यह सुविधा विशेष रूप हवाई अड्डे से आने या जाने वाले राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए यात्रा को अधिक कुशल करने के लिए बनाई गई है। इस सुविधा का नाम 'वॉट्सएप आधारित टिकटिंग सेवा' रखा गया है और इसकी शुरुआत डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक डॉ. विकास कुमार ने अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में मेट्रो भवन से की गई है।
आपकी इस सुविधा के बारे में क्या राय है हमें कमेंट करके बताएं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों