भारतीय रेलवे की वेबसाइट से टिकट बुकिंग आसान है। लेकिन इसके बारे में आपको पूरी जानकारी पता होनी चाहिए। क्योंकि, अधूरी जानकारी आपको कई तरह से नुकसान पहुंचा सकती है। भारतीय रेलवे की ऐप पर टिकट बुकिंग से जुड़ी कई जानकारी आपको देखने को मिलेगी। लेकिन अगर आप बुकिंग के समय इन बातों का ध्यान नहीं देते हैं, तो आपको अधिक चार्जेज भी देने पड़ सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको भारतीय रेलवे पर टिकट बुकिंग से जुड़ी जरूरी जानकारी विस्तार से बताएंगे।
टिकट बुकिंग से जुड़ी 5 जरूरी बातें क्या है?
- IRCTC की एप से टिकट बुक करने वाले लोगों को यह पता होना चाहिए कि टिकट बुकिंग के दौरान हैंडलिंग चार्ज और GST चार्ज भी लगता है। भले ही यह बहुत छोटा अमाउंट होता है, लेकिन यह आपको देना पड़ता है।
- भारतीय रेलवे की ऐप आप बिना पासवर्ड के ओपन नहीं कर सकते हैं। इसके लिए आपको आईडी और पासवर्ड के बारे में पता होना चाहिए। अगर आप पासवर्ड नहीं जानते हैं, तो इसे रीसेट कर सकते हैं। पासवर्ड और कैप्चा सही-सही भरें, वरना कई बार लॉगिन में दिक्कत होती है। इसमें डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, या IRCTC Wallet जैसे ऑप्शन भी मिलते हैं।
- अगर आप तत्काल टिकट बुकिंग कर रहे हैं, तो आपको बुकिंग के समय का ध्यान रखना चाहिए। क्योंकि, तत्काल टिकट बुकिंग आप एक दिन पहले ही करवा सकते हैं। इसकी टिकट लिमिटेड होती है, इसलिए आप ऐप को पहले ही ओपन करके तैयार रखें। तत्काल टिकट बुकिंग करना चाह रहे हैं, तो जरूरी है कि आप ऐप को पहले ही ओपन करके रख लें। क्योंकि ऐप खुलने में समय लेती है। इसमें आपका बहुत समय बर्बाद हो सकता है, जिससे आपको तत्काल टिकट बुकिंग करने में देरी हो सकती है।

- इसके अलावा आप टिकट बुक करते समय वेटिंग और कंफर्म सीटों का भी ध्यान रखें। अगर किसी ट्रेन में कन्फर्म सीट मिल रही है, तो आप उसी ट्रेन में टिकट बुक करें। ऐप से टिकट बुक करते समय आपको इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि जिस ट्रेन में वेटिंग संख्या कम हो, उसी में टिकट बुक करें। वेटिंग टिकट WL5, WL6 और WL12 इस तरह से लिखा जाता है।
- अगर आपके साथ बुजुर्ग यात्री ट्रैवल कर रहे हैं, तो आप सीट के लिए प्रेफरेंस पर सिलेक्ट जरूर करें। क्योंकि, तभी आपको नीचे की सीट मिलेगी। वरना आपको कोई भी सीट मिल सकती है।
- ऐप से बुकिंग करते समय आप UPI से पेमेंट कर पाते हैं। लेकिन पेमेंट अगर डिसलाइन हो जाती है, तो सभी डिटेल्स आपको फिर से भरनी पड़ेगी।ट्रेन टिकट कैंसिलकरने की भी सुविधा यहां अच्छी है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik, irctc official website
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों