भारत में ट्रेन से सफर करना आसान और बजट के अनुकूल है। यही कारण है कि हर दिन लाखों लोग देशभर में ट्रेन से सफर करते हैं। जब से ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा शुरू हुई है, तब से यात्रियों को भी घर बैठे हर तरह की बुकिंग करना और भी आसान हो गया है। लेकिन कई लोग हैं, जो ट्रेन टिकट और होटल बुकिंग की अलावा भारतीय रेलवे की वेबसाइट पर मिलने वाली सुविधाओं के बारे में नहीं जानते। कम जानकारी की वजह से उन्हें अगर ट्रेन लाइव लोकेशन या पैकेज बुकिंग जैसी चीजें भी करनी होती है, तो वह दूसरी वेबसाइट पर जाते हैं।
आजकल ऑनलाइन फ्रॉड इतना ज्यादा बढ़ गया है, कि लोगों को दूसरी वेबसाइट पर जाने से पहले बार-बार सोचना पड़ता है। गूगल पर वह किसी भी साइट पर क्लिक करने या फोन में कोई भी ऐप डाउनलोड करने के लिए वह कई बार सोचते हैं। लेकिन अगर क्या हो, आपको सारी सुविधाएं सरकारी एप पर ही मिल जाए। आज के इस आर्टिकल में हम आपको भारतीय रेलवे की वेबसाइट पर मिलने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।
IRCTC की वेबसाइट और ऐप पर मिलने वाली सुविधाएं
- भारतीय रेलवे की वेबसाइट खोलने पर आपको सबसे पहले ट्रेन टिकट बुकिंग का ऑप्शन मिलता है। आप घर बैठे ऑनलाइन ई-टिकट और तत्काल टिकट बुकिंग कर सकते हैं। यहां से ही आप टिकट कैंसिल और तत्काल टिकट भी बुक कर पाते हैं। भारतीय रेलवे की ऐप से टिकट बुक करने पर आपको हैंडल चार्ज नहीं देना पड़ेगा। दूसरी एप से ट्रेन टिकट बुक करने पर 20 से 30 रुपये एक्स्ट्रा देने पड़ जाते हैं।
- भारतीय रेलवे की ऐप और वेबसाइट दोनों से आप फ्लाइट टिकट भी बुक कर पाते हैं। ऐसे में आपको किसी दूसरी साइट पर टिकट बुक करने के लिए नहीं जाना पड़ेगा। आप अपनी पसंद के अनुसार यहां सीट चयन कर सकते हैं।
- यहां से आप पीएनआर स्टेटस और ट्रेन का शेड्यूल और लाइव ट्रेन स्टेटस भी देख सकते हैं। अक्सर लोग ट्रेन का लाइन रनिंग स्टेटस चेक करने के लिए गूगल पर ट्रेन नंबर डालकर सर्च करते हैं। ऐसे में कई बार वह गलत लिंक भी क्लिक कर देते हैं।ट्रेन टिकट कैंसिलकरने की भी सुविधा भी यहां अच्छी है।
- भारतीय रेलवे यात्रियों के लिए फूड बुकिंग और कैटरिंग सेवा भी देता है। आप ऑनलाइन ही अपने खाने की बुकिंग भी ट्रेन में कर सकते हैं। ऐसे में आपको खाना बुक करने के लिए किसी दूसरी ऐप पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
- टूर पैकेज की सुविधा भी भारतीय रेलवे की वेबसाइट पर मिलती है। आप अपने बजट के अनुसार टिकट बुक कर सकते हैं और पैकेज की सुविधाओं के बारे में पहले ही जानकारी दे दी जाती है।
- होटल बुकिंग की सुविधा भी भारतीय रेलवे पर अच्छी है। ऐसे में आपको होटल बुक करने के लिए किसी ऐप पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
- भारतीय रेलवे लॉज और रिटायरिंग रूम का ऑप्शन भी आपको वेबसाइट पर मिलता है।
- वेबसाइट से आप हेलिकॉप्टर, क्रुज और गोल्डन चैरियट ट्रेन के लिए भी टिकट ऑनलाइन बुक कर सकते हैं।
- ऐप और वेबसाइट से शिकायत करना भी आसान है।
इसे भी पढ़ें-ट्रेन टिकट कैंसिल करने से पहले नहीं जानते हैं अगर ये 5 बातें, तो रिफंड मिलने में हो सकती है दिक्कत
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों